Ad

Tag: UPNews

उ प्र के सीएम अखिलेश ने अपने विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया

[लखनऊ,यूपी ] उत्तर प्रदेश के सीएम ने विरोधियों पर अपने विरुद्ध साजिश का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया के विरोधी शक्तियों द्वारा समाज सेवा में जुटी समाजवादी पार्टी को मिटा देने के लिए साजिश रची जा रही है|एक सेमिनार में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने बताया के चार साल के शासन में उनकी सरकार ने एजुकेशन+मेडिसिन्स+रोड+एम्प्लॉयमेंट के छेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है |
फाइल फोटो

कन्नौज में अखिलेश,मेरठ में रामूवालिया ने लोकहित योजनाओं का शिलान्यास किया

up c m[लखनऊ,मेरठ,यूपी]कन्नौज में अखिलेश और मेरठ में रामूवालिया ने अनेकों लोकहित योजनाओं का शिलान्यास किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इत्र के लिये मशहूर कन्नौज की खुशबू को अन्तरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षा के साथ आज इंटरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कन्नौज के लिए खजाना खोलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और विकास कार्यो का हवाला देकर जनता से समर्थन तथा सहयोग भी मांगा।
अखिलेश ने कहा कि कन्नौज के इत्र उद्योग को आने वाले दिनों में विश्व में नयी पहचान मिलेगी। परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क के बनने से इत्र उद्योग नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कन्नौज से अपने संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया और नेता जी :सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव: के बाद कन्नौज ने उन्हें सांसद बनाया और फिर उनकी पत्नी डिम्पल को निर्विरोध चुनकर नया इतिहास रच दिया। हम सत्ता में रहे या न रहें यहां के लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है और कन्नौज से उनके आत्मीय संबंध हैं।
मुख्यमंत्री ने बडनपुर वीरहार ठठिया क्षेत्र में एक लाख लीटर की क्षमता के डेयरी प्लांट की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने 116456. 59 लाख की 106 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लैपटॉप सहित 12 योजनाओं के 3400 से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया,
इनमे कन्या विद्याधन, समाजवादी पेंशन, कौशल विकास सहित कई योजनाएं शामिल हैं।
balwant singh ramuvalia1मेरठ में जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कचहरी परिसर में मेरठ बार एसोसिएशन के सार्वजनिक वाचनालय का शिलान्यास तथा औषधालय का लोकापर्ण किया
प्रदेश के कारागार मंत्री रामूवालिया ने पराग डेरी में नए डेरी प्लांट की आधारशीला भी रखी
इसीके साथ उन्होंने चुनावों के मद्देनजर सिख समाज की सियासी नब्ज भी टटोली|
इस मौके पर सैकड़ो अधिवक्ताओं व सपा एमएलसी डाॅक्टर सरोजनी अग्रवाल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अयुब [छोटे अय्यूब]अंसारी समेत अन्य सपा नेताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

यूपी के सीएम”अखिलेश”ने सपा में भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी बनाई

[लखनयू,यूपी] यूपी के सीएम”अखिलेश”ने सपा में भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी बनाई
सीएम अखिलेश यादव ने स्थानीय निकायों में अधिकृत प्रत्याशियों को हराने वाले भीतरघाती नेताओं की जाँच को कमिटी गठित की है
अखिलेश यादव द्वारा स्थानीय निकाय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र
गाजीपुर+जौनपुर + रायबरेली के चुनाव में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अधिकृत प्रत्याशी को हराने की साजिश किये जाने सम्बन्धी शिकायतो की जाॅच हेतु जाॅच कमेटी गठित कर दी गयी है।
जौनपुर के लिये श्री जावेद अली खाॅ, साॅसद तथा श्री उमाशंकर चौधरी,सदस्य राज्य कमेटी,
गाजीपुर के लिये श्री कमाल अख्तर मंत्री तथा श्री नरेश उत्तम, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं
रायबरेली के लिये श्री रविप्रकाश वर्मा, साॅसद तथा श्री नईमुल हसन, अध्यक्ष, उ0प्र0 न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड की संयुक्त कमेटी गठित की गई है।
सपा प्रवक्ता राजिंदर चौधरी के अनुसार जाॅच कमेटियों से विस्तृत जाॅच कर 10 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक और समाजसेवी डा0 सराजिनी अग्रवाल को”सपा”ने संभल का प्रभार सौंपा

[मेरठ,यूपी ]मेरठ की वरिष्ठ चिकित्सक और समाजसेवी डा0 सराजिनी अग्रवाल को सपा ने संभल का प्रभार सौंपा
दर्जा प्राप्त मंत्री राजपाल चौधरी को भी शामली जिले का प्रभारी बनाया गया है |
डॉ अग्रवाल द्वारा जारी विग्यप्ति के अनुसार पूरे प्रदेश मे 15 और 16 को दो दिन तक जिला स्तर पर पार्टी कार्यालयो के कार्यक्रम किये जाऐगे।
सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार के द्वारा जन कल्याण कारी योजनाओ को जनता तक पहुचाया जाएगा।
प्रदेश सरकार की दस से अधिक योजनाएं प्रदेश में चल रही है।
फाइल फोटो
कैप्शन
डॉ सरोजनी अग्रवाल ने एमएलसी की सीट पुनःजीतने की ख़ुशी में रोड शो किया

यूपी असेंबली की ७० सीटों पर सिखवोटरों को सपा से जोड़ने के लिए”रामूवालिया”छेड़ेंगे अभियान

[लखनऊ,यूपी]यूपीअसेंबली की ७० सीटों पर सिख वोटरों को सपा से जोड़ने के लिए “रामूवालिया” छेड़ेंगे अभियान
यूपी असेंबली के लिए २०१७ को होने वाले चुनावों पर नजर रख कर कैबिनेट मिनिस्टर बलवंत सिंह रामूवालिया एक विशेष अभियान छेड़ने जा रहे हैं जिसके लिए सिख एन आर आई समाज को आकर्षित किया जाएगा|रामूवालिया के अनुसार यूपी की लगभग ७० सीटों पर सिख वोटों का विशेष महत्व है,जिन्हें सपा से जोड़ने के लिए एन आर आई सिखों+सोशल और अन्य मीडिया का भी प्रयोग किया जाएगा|इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए यूपी एनआरआई सभा का गठन कर लिया गया है

समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते

[नयी दिल्ली]समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उप्र में १६ लाख दलित और अल्पसंख्यक बच्चे स्कूल नहीं जाते समाजवादी पार्टी द्वारा शासित उत्तर प्रदेश में १६ लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जाते |इस दिशा में बिहार दूसरे नंबर पर है |
इनमे अधिकांश बच्चेअनुसूचित जाति +अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से हैं
देश भर में स्कूल न जाने वाले बच्चो की संख्या 60 लाख से अधिक बताई गई है
शिक्षा का अधिकार कानून तथा सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं के बावजूद देश भर में 60.64 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बताया कि स्कूल न जाने वाले बच्चों में से
19,66,029 बच्चे अनुसूचित जाति के,
10,07,563 बच्चे अनुसूचित जनजाति समुदाय के,
15,57,099 बच्चे मुस्लिम समुदाय के,
62,698 बच्चे ईसाई समुदाय के और
42,016 बच्चे अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के हैं
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में कराए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण के अनुसार, छह से 13 साल की आयु समूह में स्कूल न जाने वाले बच्चों की संख्या 60.64 लाख थी।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि स्कूल न जाने वाले इन बच्चों में से सर्वाधिक
16,12,285 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं।
बिहार में 11,69,722 बच्चे,
पश्चिम बंगाल में 3,39,239 बच्चे,
मध्यप्रदेश में 4,50,952 बच्चे,
राजस्थान में 6,01,863 बच्चे,
ओडिशा में 4,01,052 बच्चे और
गुजरात में।,59,308 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।
फाइल फोटो

नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल

[बाराबंकी,यूपी]नेस्ले की मैगी नूडल्स के नमूने बाराबंकी में फिर हुए फेल|५ फरवरी को भरे गए नमूनो की रिपोर्ट २६ फरवरी को जारी की गई है |
अपनी गुणवत्ता को लेकर पूर्व में सवालों से घिरी रही नेस्ले मैगी ताजा जांच में एक बार फिर नाकाम हो गयी है।
खाद्य +औषधि प्रशासन ने जिले में एक अभियान के तहत गत पांच फरवरी को बाराबंकी के सफेदाबाद कस्बे में एक जनरल स्टोर से मैगी नूडल्स के नमूने लिये थे।
प्राप्त जानकरी के अनुसार
मैगी मसाले की राख की मात्रा 1% के बजाय 1.85 % पायी गयी ।
इस मामले में पांच लाख रूपये तक का जुर्माना किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल बाराबंकी में ही लिये गये मैगी के नमूनों में स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक तत्व पाये गये थे। उसके बाद नेस्ले के इस उत्पाद की बिक्री रोक दी गयी थी

यूपी में भी समाजवादी सरकार ने विधायकों के वेतन वृद्धि की तरफ कदम बढ़ा दिया

[लखनऊ यूपी]यूपी में समाजवादी सरकार ने भी विधायकों के वेतन वृद्धि की तरफ कदम बढ़ा दिया
पिछले दिनों लोक तंत्र सेनानियों की पेंशन में भी ५०% वृद्धि की जा चुकी है
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि के साथ ही वर्तमान विधायकों के वेतन वृद्धि के लिए एक कमिटी के गठन की घोषणा की है |जिसकी अध्यक्षता स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय करेंगे |सीएम के अनुसार एम एल ऐ की पेंशन को १०००० से बढ़ा कर १२००० किया जाएगा

यूपी में सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करके जनोपयोगी योजनाओ मे भ्रष्टाचार :ट्रैप

[अलीगढ,यूपी ] सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करके जनोपयोगी योजनाओ मे भ्रष्टाचार :ट्रैप सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की फ़ूड सिक्योरिटी संबंधी प्रोग्राम की १६ साल बाद भी अवहेलना का आरोप लगाते हुए यूपी में नौकरशाही पर निरंकुश की मांग की गई है| आर टी आई एक्टिविस्ट्स की संस्था ट्रैप के सरंक्षक बिमल कुमार खेमानी ने रजिस्ट्रार ,सर्वोच्च न्यायालय ,नई दिल्ली को लिखे पत्र में यह आरोप लगाये हैं |जनोपयोगी योजनाओ मे जम कर धांधली तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है|
श्री खेमानी ने आरोप लगाया है के सुप्रीम कोर्ट के रीट पिटीशन 196/2001 दिनांक 8 मई 2002 आदेश के परिपेक्ष्य मे हमने सूचना कानून के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के न्याय विभाग से निम्न सूचना दिनांक 30-09-2013 को मांगी
१]सर्वोच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा PDS, MDM, ICDS के सामाजिक ऑडिट हेतु जारी किये गए शासनादेश एवं नियामावली की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
२]उपरोक्त आदेश के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की गई compliance report की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
३] सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अलीगढ जिले में की गई PDS, MDM, ICDS की सामाजिक आडिट रिपोर्ट सन २००३ से २०१२ की सत्यापित प्रतिलिपि प्रदान करे
श्री खेमानी ने बताया के उनके आवेदन के पश्चात काफी हिल हवाली करते हुवे , माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश के उपरांत सूचना उत्तर प्रदेश शासन के खाद्य एवम रसद अनुभाग -6 के पत्रांक संख्या सु अ 21/29-6-2016-31 सु अ /14(2) दिनांक 21 जनवरी 2016 के माध्यम से प्राप्त हुई
जिसके अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम मे एक प्रारूप “ उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 “ बनाकर असाधारण सरकारी गज़ट मे प्रकाशित करवाई है
खेमानी ने आरोप लगाया के इस नियमावली को पारित करते हुवे अंतिम रूप देने की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 8 मई 2002 के अनुपालन मे नियमावली बनाने का काम 14 वर्षो तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है , अतः PDS, MDM, ICDS के सामाजिक ऑडिट करवाने का कही प्रश्न ही पैदा नहीं होता , और आज भी प्रदेश की नौकर शाही , उनको संविधान द्वारा प्रदत्त सुरक्षा कवच का सहारा लेते हुवे, इन जनोपयोगी योजनाओ मे जम कर धांधली तथा भ्रष्टाचार करने मे लिप्त है ।
रजिस्ट्रार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए खेमानी ने कहा
हमारा संगठन TRAP विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक , सेवा निवृत्त जागरूक नागरिकों को गैर पंजीकृत संगठन है जो कि स्वयं के आर्थिक अंशदान से संचालित है , अतः उक्त मामले मे अवमानना कि कोई कार्यवाही करने मे असमर्थ है हम आपसे अनुरोध करते है कि हमारे इसी पत्र को आधार बनाकर उत्तरप्रदेश सरकार के विरुद्ध अपेक्षित न्यायिक प्रक्रिया करने कि कृपा करे , जिससे इस बेलगाम नौकरशाही पर कुछ तो अंकुश लग सके एवम जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का सही से निर्वहन कर सके ।
धन्यवाद सहित ,भवदीय ,

सपा ने अपने विरोधी बसपा पर अटैक करते हुएभाजपा से बसपा की मिली भगत बताई

[लखनयू,यूपी]समाजवादी पार्टी ने आज अपने विरोध बसपा पर अटैक करते हुए भाजपा से बसपा की मिली भगत बताई
सपा प्रवक्ता और वरिष्ठ समाजवादी नेता चो,राजिंदर सिंह के अनुसार आगरा में एक केन्द्रीय राज्यमंत्री ने भड़काऊ भाषण दिया तो राज्य सरकार ने तुरंत उसका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की। भाजपा वहां आग भड़काना चाहती थी वह किन्तु प्रशासनिक सख्ती के चलते साजिश सफल नहीं हो सकी। उन्हों आरोप लगाया के बसपा प्रमुख उस आग में घी डालने का काम कर रही है।
प्रवक्ता के अनुसार , बसपा और भाजपा के बीच पुराना भाई-बहन का रिश्ता है। दोनों हर संकट में एक दूसरे का साथ देते आए हैं। अल्पमत में बसपा प्रमुख के होने पर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में पूरा समर्थन सहयोग देती रही है। जब भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी की नाव गुजरात में डगमगाई तो “बहन जी“ वहां उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुॅच गई थी। अपने इस रिश्ते पर आंच न आए इसलिए वे समाजवादी पार्टी पर झूठे इल्जाम लगाती है।
बसपा अध्यक्ष हमेशा समाजवादी सरकार पर कानून व्यवस्था में असफल होने का आरोप लगाती रहती है।
वास्तविकता यह है कि उत्तर प्रदेश में चार सालों में सांपद्रायिक साजिशें बुरी तरह विफल हुई है। अपराधों पर नियंत्रण लगा है। पुलिस बल को हाईटेक बनाया गया है ताकि अपराधियों की तुरंत धरपकड़ हो।
शांति व्यवस्था की मजबूती के चलते ही देशी-विदेशी उद्योगपति तथा बड़ी कम्पनियां प्रदेश में निवेश करने के लिए आगे आ रही है।