Ad

Tag: UPPolice

कांवड़ मार्ग हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] कबाड़ी के यहां हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी | यह विस्फोट उस मार्ग पर हुआ है जहां से वार्षिक कांवड़ यात्रा गुजारी जाएगी |यह यात्रा आज से शुरू होगी|
बीते दिन सरवत रोड एरिया के कबाड़ी “नवाजिश” की दुकान में फैले कबाड़ में हुए विस्फोट में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी,जबकि तीन घायल हुए थे
इसकी जांच अब यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है| मृतक निसार और दुकान के मालिक नवाजिश के साथ ही कबाड़ के सप्लायर की भूमिका को भी जांच के दायरे में रखा जाएगा|कबाड़ में से मूलयवान हिस्सों को अलग करते समय हुए इस विस्फोट में निसार+नवाजिश+ताज़ीम+शज़द मारे गए थे |

पुलिस चौकीदार की हत्या , ग्राम प्रधान गिरफ्तार

[बलरामपुर,यूपी] पुलिस चौकीदार की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार
बलरामपुरजिले में सिसई गांव निवासी पुलिस चौकीदार राजेन्द्र यादव (45) की हत्या के मामले में एक ग्राम प्रधान राम किशुन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है के विकास कार्यों में बंदरबांट को लेकर दोनों में वैमनस्य था|

आतंकवाद रोधी दस्ते के अधीक्षक राजेशसाहनी की कार्यालय में संदिग्ध मौत

[लखनऊ,यूपी] आतंकवाद रोधी दस्ते के पुलिस सहायक अधीक्षक राजेशसाहनी की कार्यालय में संदिग्ध मौत
उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मृत्यु की जांच होगी
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार के अनुसार सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने सरकारी हथियार से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। उन्होंने अपने कार्यालय में दोपहर लगभग पौने एक बजे खुदकुशी कर ली। साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे।
कुमार ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि साहनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

यूपी के १२ विधायकों से १० लाख रु की फिरौती की मांग:तौबा तौबा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है? औए १२ विधायकों से बदमाशों ने १० लाख रु की फिरौती की मांग की है |राजस्थान के अशोक परनामी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है |औए पत्रकार भी अछूते नहीं है|लेकिन हसाड़े धाकड़ सी एम महंत आदित्यनाथ योगी ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया है |ये बदमाश चाहे यू एस ऐ के टेक्सास में हो या फिर डुबाई में छुपे हों उन्हें ढूंढ निकालेंगे

झल्ला

ये तो वाकई क़ानून व्यवस्था को बदमाशों की तरफ से खुल्लेआम चुनौती है लेकिन झल्ले विचारअनुसार विधायक ही बदमाशों को पालते आये हैं इसीलिए कहीं पुरानी देनदारी तो लंबित नहीं है

विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित

[लखनऊ,यूपी]विधायकों से फिरौती की धमकी की जांच के लिए एसआईटी गठित|
प्रदेश के १२ विधायकों से व्हाट्सप पर फिरौती की मांग की गई है जिसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया गया है|इन धमकी भरे संदेशों में प्रत्येक से तीन दिन में १० लाख रु देने को कहा गया है अन्यथा उनके परिवार को समाप्त करने की धमकी दी गई है|पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल के एक पत्रकार और दिल्ली +राजस्थान में भी ऐसे सन्देश मिले हैं |पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये आतंक [पैनिक] फ़ैलाने के लिए षड्यंत्र हो सकता है
जिन विधायकों यह धमकी मिली हैं उनमे
वीर विक्रम सिंह (मीरानपुर कटरा -शाहजहांपुर ),
मानवेन्द्र सिंह (ददरौल – शाहजहांपुर ),
प्रेम प्रकाश पांडेय (तरबगंज -गोंडा ),
विनय द्विवेदी (मेहनम – गोंडा ),
विनोद कटियार (भोगनीपुर-कानपूर ),
शहशांक त्रिवेदी (महौली – सीतापुर )
अनीता राजपूत (दबाई – बुलंदशहर ).

बीबी हमेशा के लिए छोड़ न दे इसीलिए सिपाही को दस दिन का अवकाश

[लखनऊ,यूपी]बीबी हमेशा के लिए छोड़ न दे इसीलिए सिपाही को दस दिन का अवकाश
सिपाही ने गुहार लगाई “सर कृपया मुझे अवकाश दे दीजिए वरना मेरी पत्नी मुझे छोड़ देगी'”
कांस्टेबल की इस गुहार पर पसीज कर लखनऊ के पुलिस अधिकारियों ने अपने कांस्टेबल को १० दिन का अवकाश सैंक्शन कर दिया |
मालूम हो के लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में कहा कि चार महीने हो गये, वह अपनी पत्नी से नहीं मिला क्योंकि अवकाश नहीं मिल सका। ‘मेरी पत्नी चाहती है कि मैं कम से कम दस दिन के लिए घर पर रहूं।’ उसने कहा कि पत्नी का कहना है कि अगर दस दिन की छुट्टी ना मिले तो घर आने की जरूरत नहीं है।
पिछले महीने आगरा में भी ऐसा प्रकरण सामने आ चुका है जब एक न​वविवाहित कांस्टेबल ने कहा कि विवाह के तत्काल बाद वह ड्यूटी पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पा रहा है।
उच्च अधिकारियों को लिखे जाने के बाद उसे भी आठ दिन का अवकाश दिया गया
कांस्टेबल को साल में 30 दिन की सीएल मिलती हैं। साप्ताहिक अवकाश देने का प्रावधान भी है लेकिन वह जिला पुलिस प्रमुख तय करते हैं। लेकिन तैनाती और दबाव के कारण सबको यह अवकाश नहीं मिल पाता है।

यूपी के कैराना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

[मु.नगर,यूपी]यूपी के कैराना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कैराना में 28 मई को उपचुनाव होने वाले हैं
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 मई है।
राष्ट्रीय लोक दल(रालोद)ने तबसूम बेगम,को चुनाव में उतारा है |
समाजवादी पार्टी( सपा )और बहुजन समाज पार्टी( बसपा )के समर्थन से तबस्सुम उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
प्रदेश और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने छेत्र के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह पर सहानुभूति का कार्ड खेला है |
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाने से पहले प्रत्याशी अपने समर्थकों को भी संबोधित करेंगे।

यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल

लखीमपुर खीरी (उप्र] यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल|उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही |आये दिन मानवीय भूल+प्रशासनिक उपेक्षा +पोलिस और आरटीओ आदि में भ्र्ष्टाचार के फलस्वरूप घातक दुर्घटनाएं घटित हो रही है |बीते दिनों ट्रैन औरस्कूल बस में हुई टक्कर से उत्पन्न क्रंदन अभी कम भी नहीं हुआ के लखीमपुर खीरी जिले के पसगावां थानाक्षेत्र में आज तड़के एक टाटा मैजिक वैन सड़क किनारे खडे़ ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये ।घटना पसगांवा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले उछौलिया में एक ढाबे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक बहुत तेज वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो देने की वजह से वैन की सड़क किनारे खडे़ ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।

नोएडा से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण

[नॉएडा,यूपी] नोएडा से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण
स्थानीय पुलिस के अनुसार 26 और 27 मार्च को दोनों बच्चियां अपने-अपने घरों से लापता हुई हैं।
सेक्टर 20 के थाना अंतर्गत हरौला गांव निवासी अफरोज की आठ वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया गया है ।
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कालोनी से 14 वर्षीय बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूपी में नेताओं के बाद अब भगवान हनुमान के विग्रह को भी किया अपवित्र

[बलिया,यूपी] नेताओं के बाद अब यूपी में भगवान की मूर्ति को भी किया अपवित्र |त्रिपुरा में कम्मुनिस्ट लेनिन की मूर्ति को ढाये जाने के बाद देश में मूर्तियों को विखंडित करने का अभियान सा छिड़ गया है| मेरठ में बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को अपवित्र किये जाने के पश्चात अब बलिया में भगवान हनुमान के विग्रहो को अपवित्र किया गया है यूपी ,बलिया के खरवा गावं में भगवान हनुमान की मूर्ति को अपवित्र किया गया है,जिससे छेत्र में तनाव व्याप्त है |इसके अलावा टी एम सी शासित कलकत्ता में भाजपा के जनक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ा गया है इसके अला वा तमिल नाडु के वेल्लोर में द्रविड़ियन मूवमेंट फाउंडर EVR पेरियार की मूर्ति को भी अपमानित किया गया है