Ad

Tag: UPPolice

सीएम ने पीलीभीत के डीएम और ४ जिलों के पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया

[लखनऊ,यूपी ]अखिलेश यादव ने ढिलाई बरतने वाले एक जिलाधिकारी और चार पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया| मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने जन सुनवाई प्रणाली पर जनता की शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले पीलीभीत के जिलाधिकारी और फैजाबाद+कासगंज+देवरिया+बस्ती के पोलिस प्रमुखों का जवाब तलब किया है |

मुनीर की जानकारी देने वाले को मिलेंगे रु ५० हजार :तंजील मर्डर

[लखनऊ,यूपी] मुनीर की जानकारी दी वाले को मिलेंगे रु ५० हजार |मुनीर पर ऍनआईऐ अधिकारी तंजील अहमद की हत्या का आरोप है
उत्तर प्रदेश पोलिस ने मुनीर को पकड़वाने वाले को पचास हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है |ऍन आई ऐ अधिकारी तंजील अहमद की हत्या में मुनीर मुख्य आरोपी है |एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (लॉ एंड आर्डर) दलजीत सिंह चौधरी डी जी पी जावेद अहमद के अनुसार सैंकड़ों लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है| इंडियन मुजाहिदीन सा सम्बंधित मामलों की पड़ताल कर रहे तंजील अहमद को ३ अप्रैल को गोलियों से भून दिया गया था इनकी पत्नी फरजाना गम्भीर रूप से जख्मी है

मुठभेड के बाद ,अवैध असलहा सहित,सात शातिर बदमाश गिरफ्तार

[गाजियाबाद,यूपी]मुठभेड के बाद ,अवैध असलहा सहित,सात शातिर बदमाश गिरफ्तार:सातों अल्पसंख्य्क समुदाय से हैं
मसूरी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड के बाद सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से काफी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो लूटपाट और राहजनी की वारदात को अंजाम देते थे।
पहले भी वो जेल की सजा काटकर आ चुके है।
पुलिस पूछताछ के बाद में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को डासना कारागार भेज दिया गया।
एसएचओ मसूरी के अनुसार
नाहल के पास में कुछ संदिग्ध लोगों की असलहे के साथ घूमने की सूचना मिली। इसकी आधार पर पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपियों की घेराबंदी करने की कोशिश की गई तो बचाव में उन्होंने हवाई फायर किया। लेकिन सबकों पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
मीर हसन पुत्र अहमद हसन
आसिफ पुत्र यूसुफ
आबिद पुत्र यामीन
प्यार मौहम्मद पुत्र शराफत
फिरोज पुत्र यूसुफ
सलमान पुत्र सलीम बताया।
सभी के पास से पुलिस को दो तंमचे पांच चाकू और कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

अपराध ग्रस्त उत्तरप्रदेश में 114 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पद हैं खाली

[नयी दिल्ली] अपराध ग्रस्त उत्तरप्रदेश में 114 वरिष्ठ पुलिस [आईपीएस]अधिकारियों के हैं पद खाली जबकि पूरे देश में १८% पद खाली हैं|
समूचे देश में हैं आईपीएस के 908 पद रिक्त हैं |
देश में भारतीय पुलिस सेवा [आईपीएस] के 908 पद रिक्त हैं जिनमें सर्वाधिक 114 वरिष्ठ पुलिस(आईपीएस)अधिकारियों के पद उत्तर प्रदेश में खाली हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार एक जनवरी, 2016 को देश में 908आईपीएस अधिकारियों की कमी थी जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 4809 हैं।
फिलहाल 3894 आईपीएस अधिकारी सेवारत हैं
सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य
उत्तर प्रदेश में आईपीएस की 114 रिक्तियां हैं जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 517 है।
पश्चिम बंगाल में 88 रिक्तियां हैं जबकि उनकी कुल निर्धारित संख्या 347 है।
ओड़िशा में 188 आईपीएस अधिकारी होने चाहिए जबकि 79 पद रिक्त हैं।
कर्नाटक में 72 पद खाली हैं जबकि उनकी निर्धारित संख्या 215 है।

Samajvadi Govt Makes RKS Rathore , DIG of Lucknow

[Lucknow,UP]Samajvadi Govt Makes RKS Rathore ,New DIG of Lucknow
Samajvadi Govt Transferd 8 Senior IPS Officers In UP
The Uttar Pradesh government today transferred eight senior IPS officers,
including police chiefs in two districts, and posted a new DIG in Lucknow.
DIG, PAC (Provincial Armed Constabulary) Lucknow RKS Rathore will be the new DIG of Lucknow Range,
The government also transferred SP, Hardoi Anis Ahmed Ansari to 34th PAC Battalion, Varanasi and posted Umesh Kumar Singh who was attached to the DGP office in Lucknow in his place in Hardoi.
SP, Hapur, Yogesh Singh has been shifted to 47th Battalion PAC, Ghaziabad, from where Alankrata Singh comes to Hapur, SP, CB-CID, Lucknow, Pankaj Kumar comes to PTS, Unnao in place of Harish Kumar who has been attached to the DGP office in Lucknow.
The government also posted former DIG, Lucknow, DK Chaudhary to PAC headquarters Lucknow. Chaudhary was removed from Lucknow after he was caught on camera slapping an old street vendor.

अखिलेश सरकार ने आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया

[लखनउ,ऊप्र ]उत्तर प्रदेश में आज दो डीजीपी के विभागों की अदलाबदली करते हुए आलोक प्रसाद को सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक बनाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए आज दो आईपीएस अधिकारियों के विभागों की अदला-बदली कर दी।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: प्रवीण सिंह को पुलिस महानिदेशक :अग्निशमन सेवा: बनाया गया है।
जबकि सिंह की जगह आलोक प्रसाद को पुलिस महानिदेशक :सीबीसीआईडी: नियुक्त किया गया है। प्रसाद के पास अब तक अग्निशमन सेवा विभाग की जिम्मेदारी थी।

यूंपी में अपराध नियंत्रण में शिथिलता के लिए पांच थानों के प्रभारी सस्पेंड+८ लाइन हाजिर

[लखनऊ,यूपी] यूंपी में अपराध नियंत्रण में शिथिलता के लिए पांच थानों के प्रभारी सस्पेंड+आठ लाइन हाजिर
यूं पी में समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण में शिथिलता के लिए पांच थानों के प्रभारी सस्पेंड किये
,
सस्पेंडेड थाना प्रभारी निम्न हैं
[१]मथुरा के , महावन पुलिस स्टेशनके देवीनन्दन
[२]पीलीभीत के बृजेश सिंह
[३] एसआई इंद्रजीत सिंह
[४] खेरी डिस्ट्रिक्ट के जयप्रकाश
[५] आगरा के एत्मादपुर के ज्ञानेन्द्र कुमार सिरोही
[६] प्रतापगढ़ के निशिकांत राय
इसके अलावा ८ अन्य थानों के प्रभारियों को पोलिस लाइन भेजा गया है
आई जी पी लॉ एंड आर्डर भगवान स्वरुप के अनुसार इनमे से तीन लखनऊ से हैं

बदायूं प्रकरण में सीबीआई की क्लीन चिट पर सपा ने पीठ थपथपाई,आप+बसपा+कांग्रेस+भाजपा ने घेरा

बदायूं प्रकरण को लेकर सी बी आई की क्लीन चिट पर समाजवादी पार्टी बेशक अपनी पीठ थपथपा कर विपक्ष को निशाने पर ले रही है लेकिन समूचा विपक्ष मुद्दा छोड़ने के पक्ष में नहीं दीखता |बसपा+कांग्रेस+भाजपा के बाद अब आम आदमी पार्टी[आप] ने भी सी बी आई की रिपोर्ट पर सवाल उठादिए हैं |
बदायूं की दो बहनों की बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज इसे आत्महत्या करार दे दिया जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है| इस अवसर का लाभ उठाते हुए मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए मीडिया और राजनितिक पार्टियों के सर ठीकरा फोड़ दिया हैं |
उत्तर प्रदेश की बदनामी के लिए मीडिया + एक पार्टी की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि सरकार की छोटी गलतियों को बढा चढाकर पेश किया जाता है जबकि अच्छी पहल को मीडिया जगह नहीं देता।
इसके ठीक विपरीत आम आदमी पार्टी[आप] ने विज्ञप्तिजारी करके बदायूं सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई द्वारा प्रस्तावित आत्महत्या सिद्धांत को खारिज कर दिया।
आप ने मांग की है के सीबीआई को अपनी रिपोर्ट पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि विश्लेषण में जल्दबाजी की जा रही है |
सीबीआई पूर्ण तथ्यों को साझा नहीं कर रहा है।पार्टी ने सवाल उठाया के कैसे दो युवा लड़कियों को शारीरिक रूप से, अपने शरीर को उठा उनकी गर्दन पर गांठ बांध, सात फुट ऊंची एक पेड़ की टहनी पर से अपना दुपट्टा बाँध कर अपने दम पर मरने के लिए शक्ति को बनाए रखने कर सकते हैं? निश्चित रूप से इसमें एक अनिर्णायक कहानी की बदबू आ रही है।
पांच सक्षम डॉक्टरों द्वारा किए गए प्रारंभिक पोस्टमार्टम बलात्कार की पुष्टि की थी जो इनकार नहीं किया जा सकता है।
सीबीआई केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर ही काम कर रहा है?
“आप” ने बदायूं केस को अंतरराष्ट्रीय शर्म की बात कह कर इसे उत्तर प्रदेश में निराशाजनक कानून और व्यवस्था की स्थिति की स्वीकृति से बचने के लिए एक सुविधाजनक कवर अप बताया ।

ठाकुर राजनाथ सिंह जी हैदराबाद का तो पता नही हाँ यूं पी के थाने जरूर मंदिर होने चाहियें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे गृह मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह जी ने अपने बढे दिल का परिचय देते हुए पुलिस थानों को न्याय के मंदिर में तब्दील हो जाने की वकालत की है ओये उन्होंने हैदराबाद के सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परेड की सलामी के दौरान कहा है कि पुलिस के रूप में ही सरकार का चेहरा सबसे अधिक दिखाई देता है इसीलिए पुलिस अधिकारियों को ‘आधा फौलादी’ और ‘आधा मोम’ का होना चाहिए

झल्ला

वाकई ठाकुर साहब ने बात तो बढे पते की उवाची है |ठाकुर राजनाथ सिंह जी हैदराबाद का तो पता नही हाँ यूं पी के थाने जरूर मंदिर होने चाहियें इसीलिए यह बात हैदराबाद के बजाये अपनी यूंपी में कहते तो ज्यादा अच्छा होता+लाभकारी होता+गुणकारी होता

किसान को पेशाब पिलाने वाले पोलिस अधिकारीयों के निलंबन और ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश

किसान को पेशाब पिलाने वाले पोलिस अधिकारी और कर्मियों के निलंबन और ऍफ़ आई आर दर्ज करने के आदेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं|
ललितपुर में पेशाब पिलाने की इस अमानवीय घटना पर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने कड़ा रुख अपना कर चौकी इंचार्ज तथा सम्बन्धित सी.ओ. निलम्बित कराया और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया
इसके अलावा चौकी इंचार्ज व अन्य के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज करने के आदेश जारी किये गए हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ललितपुर में पुलिस चौकी इंचार्ज विजय सिंह चौहान द्वारा किसान को पेशाब पिलाए जाने की घटना पर गंभीर रुख अपनाया है। सम्बन्धित चौकी इंचार्ज +सी.ओ. को निलम्बित तथा पुलिस अधीक्षक को स्थानान्तरित कर दिया गया है। घटना के सम्बन्ध में विभागीय जांच प्रारम्भ करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने ललितपुर की इस घटना की जानकारी के लिए कानपुर रेंज के डी.आई.जी. को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तथ्यों की पड़ताल कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं