Ad

Tag: UPPolitics

कांग्रेस ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को बनाया महासचिव,सौंपा यूंपी का प्रभार

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बनाया महासचिव,सौंपा यूंपी का प्रभार
गुलाम नबी आजाद हरियाणा के महासचिव – प्रभारी नियुक्त किए गए ।
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा सम्भवत फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश (पूर्व) के महासचिव – प्रभारी का जिम्मा संभाल लेंगी |
यह घोषणा ऐसे समय आई है जब अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी अमेठी के दौरे पर हैं |इस घोषणा से वहां के कांग्रेसियों में भी उत्साह वर्धन होना स्वाभाविक ही हैं
मालूम हो के प्रियंका लगातार अमेठी ,रायबरेली में आवागमन जारी रखे हुए हैं |

शिवपाल भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मगर नुक्सान में महागठबंधन

[लखनऊ,यूपी]शिवपाल भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मगर नुक्सान महागठबंधन को ही होगा
समाजवादी पार्टी (सपा) में ‘उपेक्षा’ से नाराज होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम में कहा,‘‘हम लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। हम साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे और भाजपा से हमें कोई समझौता नहीं करना है। हमारी लड़ाई भाजपा से ही है।’’
इस मौके पर मुलायम खुद भी मौजूद थे। मालूम हो के यूपी की सरकार ने पूर्व मुख्य मंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा खाली किया आलिशान बंगला शिवपाल यादव को एलॉट कर दिया है

बसपा के बीएस-फोर का सपा में हुआ विलय

[लखनऊ,यूपी] बसपा के बीएस-फोर का सपा में हुआ विलय
बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-फोर) का आज समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय हो गया।
सपा में शामिल बीएस-फोर के संस्थापक पूर्व मंत्री आरके चौधरी के अनुसार ‘‘भाजपा ने वर्ष 1993 में सपा और बसपा का गठबंधन तुड़वाया था। वह एक अच्छा प्रयोग था। उस वक्त वह खुद बसपा में थे। आज वह और उनका पूरा संगठन [बी एस ४ ]सपा में शामिल हो रहा है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश भी सपा में शामिल हो गये।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जमीन से जुड़े लोगों में नया विश्वास भरकर सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगे।’’

Congress Surgically Changes Its UP Face: Khatri’s Baton To Glorious Babbar

[New Delhi]Congress Surgically Changes Its UP Face.Dr Khatri’s Baton Given To Glorious RajBabbar .Another Glorious Nagma Is Also Making Her Presence at Lower Levels
Raj Babbar is appointed UP Congress chief
Actor-turned-politician Raj Babbar is appointed as president of Uttar Pradesh Congress ahead of next year’s assembly polls in the state.
Four senior vice presidents, including
Imran Masood, who had courted controversy a few years ago with his hate speech against BJP’s prime ministerial candidate Narendra Modi in 2014,are also appointed.
The announcement is made by party general secretaries Ghulam Nabi Azad and Janardan Dwivedi at a press conference at the AICC headquarters
Babbar (64), born in Tundla near Agra in UP, belongs to the Viswabrahmin community which is considered an OBC. He has been a three-time Lok Sabha member and is currently a Rajya Sabha member from Uttarakhand. He was a Rajya Sabha member earlier also.
The new senior vice pressidents are Rajaram Pal, a backward,
Rajesh Mishra, a Brahmin, and
Bhagwati Prasad Chaudhary, a Dalit,
besides Imran Masood, a minority.
The outgoing UP Congress chief Nirmal Khatra has been made the chairman of the state screening committee.
The announcement came after Azad met Sonia Gandhi at her residence.
Later, Priyanka Gandhi met him at his residence for over an hour, raising speculation over her assuming a bigger role in Uttar Pradesh ahead of polls.
Asked about Priyanka, Azad said that elections are still far away and have not been announced yet.
He, however, admitted that there have been demands from party members from the state that she should campaign for the party beyond Rae Bareli and Amethi.
Masood had courted controversy ahead of 2014 Lok Sabha polls when he said that he “will chop Modi into pieces”.
Congress, which was once the dominant party in UP, had remained out of power in the state since long, losing out to the caste politics of Samajwadi Party and BSP

बसपा का हाथी किस और करवट लेगा:राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव

[लखनऊ,यूपी]राज्य सभा के लिए यूपी में केवल दो दिन पश्चात चुनाव होने हैं लेकिन अभी तक राजनितिक दल अपने सियासी पत्ते नहीं खोल रहे| यहाँ तक बसपा सुप्रीमो मायावती भी अपने अतिरिक्त १२ वोटों को लेकर मोलभाव की जुगत में लगी हैं |
उन्होंने अभी तक सस्पेंस बनाए रखा है| पूछने पर जवाब दिया रिजल्ट आने दो हमारी वोटों के पैटर्न का पता चल जाएगा |४०३ विधायकों वाली असेंबली में बहुजन समाज पार्टी[BSP] के खाते में ८० विधायक हैं |पहले ३४ प्रति वोट की दर से उनके दो सदस्यों की जीत निश्चित है, जिनमे से सतीश चन्द्र मिश्रा +अशोक सिद्धार्थ की जीत के पश्चात भी [८०-६८] १२ विधायक अतिरिक्त हैं | इन वोटों का महत्व कांग्रेस के कपिल सिब्बल और निर्दलीय धन कुबेर प्रीटी महापात्रा के लिए बढ़ जाता है |कपिल सिब्बल के लिए रालोद का नल पानी देने को तैयार हो गया है |महापात्रा से धन की प्राप्ति हो सकती है |
इसके साथ ही लेजिस्लेटिव कौंसिल में तीन सदस्य जितवाने के लिए उसके पास [८०-[29X3]८७] ७ वोट कम हैं |जिसके लिए राजनितिक सौदा हो सकता है |
कौंसिल में अंतर सिंह राव+दिनेश चन्द्र + सुरेश कश्यप को मैदान में उतारा गया हैं|इसका चुनाव १० जून को होगा |