Ad

Tag: UPPowerCorpn

बिजली विभाग की सरेआम दबंगई के चलते निर्धन वृद्धा की मौत

[मेरठ]बिजली विभाग की सरेआम दबंगई के चलते आज एक निर्धन वृद्धा की मौत हो गई |इससे उत्तेजित+आक्रोशित छेत्रवासियों ने दोषी बिजली कर्मियों को दौडा-दौडा कर पीटा|
छावनी के रजबन Regimentइलाके में बिजली का बकाया बिल जमा न कराने पर एक गरीब वृद्ध महिला के घर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली कर्मियों की टीम की बदसलूकी से वृद्ध महिला को हार्ट अटैक हुआ जिसके फलस्वरूप उनकी वहीं मृत्यु हो गई | इस दुर्घटना से आक्रोशित छेत्र वासियों ने कनेक्शन काटने वाले बिजली कर्मियों को दौडा-दौडा कर पीटा और जाम लगाकर हंगामा किया।
एएसपी सदर संकल्प शर्मा +एसीएम विभा चहल ने मौके पर पहुंच कर दोषी बिजली कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम करने का आश्वासन देकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया|

अखिलेश यादव जी अलीगढ कलेक्ट्रेट में बिजली चोरी रोक कर घर से चैरिटी शुरू करो

[अलीगढ,यूं पी] अलीगढ कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली चोरी रोकने की हिम्मत दिखाओ|यह चुनौती उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष को दी गई है \आर टी आई एक्टिविस्ट ग्रुप के अध्यक्ष बिमल कुमार खेमानी ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक पत्र में यह चुनौती दी है |
श्री खेमानी ने बताया कि यूं पी में बिजली चोरी के विरुद्ध शासन के निर्देश पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है यह एक अच्छी पहल है I लेकिन यह अभियान आधे अधूरे मन से मात्र शरीफ उपभक्ताओ तक ही सीमित है|
जहां बड़ी घनी आबादी है वहाँ पर भी यह अभियान सफल नहीं हो पा रहा एवम बिजली विभाग वाले स्वयं भी ऐसे क्षेत्रो में अभियान चलाने से बचते है|
अलीगढ कलेक्ट्रेट परिसर में भी बिजली चोरी रोकने की हिम्मत नहीं दिखाते |
पूर्व में जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पाई गई थी | जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के आवास पर भी कटिया से बिजली की चोरी पकड़ी गई थी |यह मामले अखबारों में भी प्रकाशित हुए लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई I
जिन ग्रामीण उपभक्ताओ के बकाया है उनसे भी बिद्युत संयोजन कटाई एवम जुड़ाई के नाम पर रु. ३००/- वसूले जा रहे है जबकि उनके विद्युत संयोजन कभी काटे ही नहीं गए , अतः यह तो अपरोक्ष रूप में एक विभागीय लुट ही है I
चैरिटी बेगिंस एट होम सही रूप में चरितार्थ करे I