Ad

Tag: UPTU

चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू में दसवा स्थान प्राप्त करके विद्या नॉलेज पार्क का रिकॉर्ड बरकरार रखा

[मेरठ]चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू में दसवा स्थान प्राप्त करके विद्या नॉलेज पार्क का रिकॉर्ड बरकरार रखा चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू की मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दसवा स्थान प्राप्त किया ये बागपत रोड़ स्थित विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं
चन्द्रशेखर पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण ने 83.68 प्रतिशत अंको के साथ दसवा स्थान प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की वर्ष 2013-14 की टाॅप 20 मेरिट लिस्ट मे स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व भी वर्ष 2010-11 से २०१२-१३ तक लगातार विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग ने यह स्थान प्राप्त किया है|
संस्था के डायरेक्टर प्रो0 (डा0) आर सी सिंह, डीन स्टूडेंट अफेयर्स श्री रोहित खोखर, डीन एकेडमिक्स डाॅ० अमित कुमार जैन,
विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, वाइस चेयरमैन श्री प्रदीप जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन, एवं डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल [रिटायर्ड]डाॅ जे आरे भट्टी ने छात्र की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इंस्पायर साईंस शिविर में कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया:राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज

[मेरठ]इंस्पायर साईंस शिविर में आज विज्ञान के प्रचार +प्रसार के साथ कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया | राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आज से डी एस टी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ किया गया |यूं पी टी यूं के कुलपति प्रो.आर के खंडाल ने कैम्प का शुभारम्भ किया |

Inspire Science Camp In R G E C

Inspire Science Camp In R G E C

पद्मश्री के एल चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे|इस अवसर एच एम् गुप्ता +पत्रकार अनिल बंसल भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर प्रो खंडाल ने प्राचीन ग्रंथों एवं लोक कथाओ के माध्यम से आज के युवाओं को नई नई खोज करने को प्रेरित कियाउन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं करने की भी सलाह दी| इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के स्तर पर भी चिंता व्यक्त की |प्रो. चोपड़ा ने ब्रह्मांडकी उत्पत्ति के विषय में जानकारी दी चेयर मैन योगेश त्यागी +डॉ सिम्मी गुरवारा +डॉ आर के तिवारी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे