Ad

Tag: Vaccine

वैक्सीन के साइड एफ्फेक्ट एक बेमानी बात ;मांडविया

(नई दिल्ली)वैक्सीन के साइड एफ्फेक्ट एक बेमानी  बात ;मांडविया

#कांग्रेस के सांसद #मनीषतिवारी ने #वैक्सीन के साइडइफ़ेक्ट पर काल्पनिक प्रश्न उठा कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री #मनसुखमांडविया ,को घेरने के प्रयास में असफल रहे।

तिवारी के इस प्रश्न को ज्यादा महत्व ना देते हुए मंत्री ने वैक्सीन को बिना साइड इफ़ेक्ट के जांचा परखा टीका बताते हुए प्रश्न को बेमानी बताया

Now Corona Vaccine for All Above Age of 45 yrs Also

Vaccination(New Delhi) Now Corona Vaccine for All Above Age of 45 yrs Also
From April 1, all people above 45 years of age are entitled to get COVID-19 vaccine,
Briefing reporters on the decisions taken by the Union Cabinet, Union minster Prakash Javadekar requested people entitled to get themselves registered to take the COVID19 shot.
The countrywide vaccination drive was rolled out on January 16 with healthcare workers getting inoculated and vaccination of the frontline workers started from February 2.
The next phase of COVID-19 vaccination commenced on March 1 for those who are over 60 years of age
File Photo

कोरोना योद्धाओं का स्वैछिक टीकाकरण;अवसादी विपक्ष करे उई उई

#उत्साहितभजपाई
ओए झल्लेया! ये मुल्क में कैसी उल्टी हवा बहाई जा रही है। हसाडे कर्मठ प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और समर्पित स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन जी के अथक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रारम्भ हो गया। फ्रंट लाइनर कोरोना योद्धा स्वेच्छा से संजीवनी रूपी वैक्सीन लगवा कर टीकोत्सव मना रहे है लेकिन ये विपक्ष वाले ख़्वाहमखा उई उई किये जा रहे हैं।
#झल्ला
सेठ जी! ये बेचारे मानसिक दबाब से अवसाद की स्थिति में आ पहुंचे हैं इसीलिए इन बेचारों से घृहणा नही वरनइनके प्रति सहानुभूति दिखाएं

वैक्सीन लाभार्थी को #डाक्यूमेंट्स/ कागज दिखाने ही होंगे

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओये कोरोना के लिए वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी को #कयूआर #यूनिकआईडी अलॉट की जाएगी।इससे लाभार्थी का चिकित्सीय इतिहास डिजिटल कर लिया जाएगा।
#झल्ला
लो! वही हुआ जिसका विरोधियों को डर था । अब तो लाभार्थी को #डाक्यूमेंट्स/ कागज दिखाने ही होंगे

देसी टीकों के विरोध के पीछे किसी विदेशी कम्पनी के हाथ की लकीरें तो नही

#खिंन्नवैज्ञानिक
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
हमने रात दिन एक करके सबसे पहले मुल्क में कोविशील्ड+कोवेक्सीन जैसी किफायती देसी #वैक्सीन ईजाद की लेकिन ये #पॉलिटिशियन्स हमारे परोपकारी उपलब्धि पर भी ऐतराज कर पानी फेर रहे हैं
टीकों को धर्म+राजनीतिक दल से तो जोड़ ही रहे हैं इसके साथ ही टीकों को नपुंसकता बनाने वाला बता कर हसाडी निष्ठा को कलंकित कर रहे हैं
#झल्ला
ये तो होणा ही था जी ! जनता तक #टीका जब पहुंचेगा तब पहुंचेगा लेकिन फिलहाल इस मुद्दे ने विपक्ष की #इम्युनिटी स्ट्रांग कर दी है जो पीएम मोदी को घेरने के लिए व्यर्थ की जाएगी ।कुछ पता नही इस विरोध के पीछे भविष्य में किसी विदेशी कम्पनी के हाथ की लकीरें ना उभर आएं।

प्रथम चरण में 18 हजार सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ

(मेरठ,यूपी) प्रथम चरण में सरकारी+प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरणहोगा;जिलाधिकारी मेरठ
विकास भवन सभागार में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को सफलतापूर्वक कराने के संबध में आयोजित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि प्रथम चरण में सरकारी व प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों का ही टीकाकरण किया जायेगा जिसके लिए जनपद स्तर पर 18 हजार लोगो को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार के अनुसार संभवतः 01 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण प्रारंभ होगा।
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाली वैक्सीन के लिए कोल्डचैन की पर्याप्त व्यवस्था समय से ही पूर्ण की जाये तथा वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पूर्व पंजीकृत होना आवष्यक है। उन्होने कहा कि प्रथम टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लाभार्थी को लगाया जायेगा।