Ad

Tag: VainkayyaNaidu

उपराष्ट्रपति ने जैटली को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण कराई

arun jaitely[नई दिल्ली] राजनीती में वर्तमान ध्रुव जैटली और आज़ाद एक साथ दिखाई दिए और एक दूसरे के सुख दुःख बांटे | राज्य सभा में सादे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वित्त मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जैटली ने शपथ ग्रहण की |उपराष्ट्रपति और सभापति वेंकैय्या नायडू ने शपथ ग्रहण कराई |इस अवसर पर जगदम्बिकापाल और अनंत कुमार आदि के अलावा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे |सत्ता पक्ष के अरुण जैटली और विपक्ष के आज़ाद दोनों एक साथ बैठे और गुलाम नबी आजाद को अरुण जैटली का हालचाल पूछते भी देखा गया |गौरतलब हे के कांग्रेस के अड़ियल रुख के चलते राज्य सभा की कार्यवाही पूरे सेशन ठप्प रही है
जेटली (65) को इस बार उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुना गया है लेकिन वह अपनी बीमारी के कारण अब तक शपथ नहीं ले सके थे । उनकी गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थितियों को देखते हुए उनके शपथग्रहण के लिए विशेष इंतजाम किया गया था |
जेटली को आज 11 बजे राज्यसभा के सभापति एम . वैंकेया नायडू के कक्ष में शपथ दिलायी गई |
जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद तीन अप्रैल को पुन : राज्य सभा का नेता बनाया गया था। वह दो अप्रैल से अपने कार्यालय नहीं गए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं।
उन्हें नौ अप्रैल को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती कराया गया था जहां उनका डायलसिस किया गया।

प्रधानमंत्री ने लोहड़ी के पावन अवसर पर खुशियां,शांति व उल्लास की कामना ट्वीट की

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहड़ी और मकर सक्रांति के पावन अवसर पर ऊर्जावान खुशियां+शांति +उल्लास की कामना की |
प्रधानमंत्री ने लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर लोगों को अलग अलग शुभकामनाएं दीं |
प्रधान मंत्री द्वारा लोहड़ी की शुभकामनायें देने का सिलसिला पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह द्वारा १३ जनवरी २००५ से शुरू किया गया था |उस समय प्राइम मिनिस्टर ऑफिस द्वारा जारी की गई शुभकामनाओं में लोहड़ी+मकर सक्रांति+और पोंगल को एक साथ ही जोड़ा गया था जिसे सिलसिलेवार जारी रखा गया \देश के विभिन्न भागों में मनाये जाने वाले ये तीनो त्यौहार फसल की कटाई से ही संबंधित हैं |
Prime minIster greets nation on Lohri, Makar Sankranti and Pongal
वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोहड़ी के पावन अवसर पर लोगों को हिंदी और इंग्लिश में अलग से शुभकामनाएं ट्वीट करते हुए लिखा है
“लोहड़ी के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। लोहड़ी भरपूर फसल एवं समृद्धि के साथ-साथ आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति व उल्लास लाए।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा पहले ही तीनों त्योहारों की संयुक्त शुभकामनाएं दी जा चुकी है जबकि उपराष्ट्रपति द्वारा बीते वर्षों की भांति केवल मकर सक्रांति और पोंगल की ही बधाइयां दी है “I convey my warm greetings to the citizens of our country on the joyous occasion of Makar Sankranti and Pongal.
इसके अतिरिक्त एक समारोह में भारत के पीएम ने कहा “संक्रांति का उत्सव प्रकृति, सूर्य की ऊर्जा एवं लोगों के विकास से जुड़ा हुआ है”
राजधानी में शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित संक्रांति मिलन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि संक्रांति का उत्सव प्रकृति और सूर्य की ऊर्जा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह उत्सव देश भर में विभिन्न स्वरूपों में मनाया जाता है, लेकिन यह सभी लोगों को प्रगति करने एवं उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and Shri L.K. Advani at a Sankranti Milan organised by the Union

रालोद ने विरासत के बिखरे तिनके समेटते हुए आंदोलन में घायलों के इलाज के लिए खर्चे का एलान किया

Jayant Choudhry And Dr Raj kumar Sangwan

Jayant Choudhry And Dr Raj kumar Sangwan

जयंत चौधरी ने विरासत के बिखरे तिनके समेटते हुए आंदोलन में घायलों के इलाज के लिए खर्चे का एलान किया
रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी अपनी राजनितिक विरासत के बिखरे तिनकों को समेटने के लिए आज शहर के तीन अस्पतालों में घूमे घायलों का हाल जाना| आंदोलन में घायल हुए समर्थकों से मिले उन्हें सांत्वना दी और घायलों के इलाज के लिए पार्टी फंड से खर्चा उठाने का आश्वासन दिया | उन्होंने अपने दादा पूर्व पी एम चौधरी चरण सिंह की स्मृति में १२ तुगलक रोड में स्मारक बनाने को जान भावनाओं के अनुरूप बताया| |जयंत चौधरी ने गोली से घायल कवीन्द्र+अनिल आदि से आनंद और सुभारती अस्पतालों में मुलाकत की इसके अलावा चार घरों में भी गए और घरों में इलाज करवा रहे घायलों से मिले |
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह ने आज उनके कब्जे वाले बंगले को खाली तो कर दिया मगर इसके साथ ही उन्होंने उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के स्मारक में बदलने की उनकी मांग को खारिज करने के लिए सरकार की आलोचना भी की और इस मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया ।चौधरी अजित सिंह ने यशवंत सिन्हा आदि का उदहारण देते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा आवास खली नहीं किये गए हैं और उनकी बिजली पानी काट कर प्रताड़ित किया गया |इसके उत्तर में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मीडिया में बताया कि दो माह पूर्व ही उन्होंने आवास खाली कर दिया था |चौधरी अजित सिंह के आरोप को उन्होंने मान हानि माना है और अदालती नोटिस जारी करवाया है | उधर केंद्र सरकार के मंत्री वेंकय्या नायडू ने रालोद प्रमुख क्व समर्थकों के उत्पात को गैर कानूनी और ब्लैकमेलिंग बता कर १२ तुगलक रोड में स्मारक की मांग को ख़ारिज कर दिया है|