Ad

Tag: VaishnoDeviShrine

वैष्णो देवी के भवन तक खच्चर पर जाने के लिए हेलमेट जरुरी

[जम्मू]वैष्णो देवी के भवन तक खच्चर पर जाने के लिए हेलमेट जरुरी\ माँ वैष्णो देवी के त्रिकुटा की पहाड़ियों पर स्थित पवित्र भवन तक जाने के लिए अनेको भक्त खच्चरों की सवारी करते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभवहीनता और खच्चरों के स्वामियों द्वारा जल्द यात्रा पूरी करने की होड़ के अलावा पत्थरों के गिरते रहने से पर्वतीय मार्ग में अनेको घातक दुर्घटनाएं होती हैं | इसी सब से भक्तों की रक्षार्थ अब खच्चर+घोड़ा सवारों के लिए हेलमेट+घुटना गार्ड+कोहनी गार्ड आवश्यक किया गया है|माता श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ के अनुसार वर्ष २०१८ में ८६ लाख भक्तों ने माता के दर्शन किये थे|

Vaishno Devi’s 6 Bhakt Killed In a Chopper Crash in Katra Shrine

[Jammu,]Six Vaishno Devi Bhakt And One Lady Pilot Killed In a Chopper Crash in Katra
Six pilgrims and a woman pilot were today killed when a chopper crashed in Katra.It Is a base camp of the Vaishsno devi shrine in Jammu and Kashmir’s Reasi district.
The chopper, which Ferries from Sanjichat helipad in Trikuta hills, crashed at new bus stand area in Katra,
In the crash, seven persons including a woman flying officer were killed,
As per Sources this Ill fated chopper Of Himalayan Heli Service ,caught fire mid-air and the pilot averted the crash in a populated area in Katra.
Many pilgrims opt for the helicopter service to reach the cave shrine while others trek on foot.
The shrine is located at a height of 5300 feet on the Trikuta Hills. Katra town is 50 Kms away from Jammu

नरेंद्र मोदी ने पहली श्री वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल को भारत माता की जय उद्घोष से रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की| कटरा से उधमपुर के लिए इस पहली रेल सेवा से केवल जे & के ही नहीं बल्कि देश भर से आने वाले माँ वैष्णो के करोड़ों भक्तों को राहत मिलेगी |
पी एम ने इस दिवस को जम्मू और कश्मीर के विकास में गति और ऊर्जा लाने वाला दिवस बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने आज श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-उधमपुर रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की। प्रधानमंत्री कटरा रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई और रेल में यात्रा करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ से बातचीत की। इस रेल को बच्चों के “भारत माता की जय” उद्घोष के साथ रवाना किया गया।
प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्टेशन की ऊर्जा आवश्यकताओं को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किये जाने पर बल दिया |
श्री मोदी ने कहा कि कटरा रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के अनुकूल रेलवे स्टेशन बनाया जाना चाहिए। जिससे सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस मौके पर, कटरा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में जारी अमरनाथ यात्रा और रमज़ान का पवित्र महीना तथा अब श्री माता वैष्णोदेवी के भक्तों को उनके करीब लाने वाली इस नई रेल लाइन के समागम से एक बेहद पवित्र अवसर बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि यह रेलवे लाइन सिर्फ जम्मू और कश्मीर राज्य के लिए ही नही, बल्कि पवित्र वैष्णोदेवी की गुफा की यात्रा के इच्छुक 125 करोड़ भारतीयों और सम्पूर्ण देश के लिए एक उपहार है और उन्हें इस उपहार को देते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव दिया है कि इस रेल का नाम श्री शक्ति एक्सप्रेस होना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के लाभ के लिए रेलवे स्टेशन पर उपयोग की जाने वाली सुविधाओं और बेहतर तकनीकों के लिए माता वैष्णोदेवी गुफा बोर्ड को भी शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर का विकास बिना बाधा के जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कटरा में नए रेलवे स्टेशन के साथ राज्य में और अधिक शानदार विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर से पूर्वोत्तर तक के हिमालयी राज्यों के लिए समान विकास मॉडल की दिशा में काम करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कटरा अब जम्मू और कश्मीर के विकास में केन्द्र बिन्दु बन चुका है और यह राज्य के विकास की गति का इंजन बनेगा। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बनिहाल तक रेल सेवा के विस्तार के माध्यम से श्री वाजपेयी के स्वप्न को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करेगी।
श्री मोदी ने इस तथ्य का भी उल्लेख किया कि रेल और बस संपर्क को पहली बार जोड़ा जा चुका है। इस सुविधा के माध्यम से यात्री एक ही टिकट के माध्यम से रेल अथवा बस दोनों से यात्रा कर सकेगा। उन्होंने इस सुविधा को एक मिश्रित मॉडल का नाम दिया। उन्होंने कहा कि कटरा को देशभर से 6 युगल रेलों के माध्यम से भी जोड़ा जा रहा ह। प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों को विश्वास दिलाया कि बड़े शहरों और जम्मू जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का आधुनिकीकरण उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
इस दिवस के महत्व पर अपने संबोधन में श्री मोदी ने कहा कि इस रेल के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के विकास को गति और उड़ी-2 पनबिजली परियोजना के माध्यम से ऊर्जा मिली है, जिसका वह दिन में उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह माता वैष्णोदेवी के आशीवार्द से देश की विकास यात्रा की शुरूआत कर रहें है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस विकास यात्रा को आगे ले जाएगी, नए आयाम स्थापित करेगी और आम आदमी के लाभ की दिशा में कार्य करेगी।
श्री मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य विकास और समग्र लाभ के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के लोगों का दिल जीतना है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी मंशा किसी राजनीतिक जीत या हार की नही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने, कठिन समय गुजारा है, सत्ता में हों या न हों उनकी यह इच्छा और दायित्व है कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके, उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके, युवाओं को रोजगार और हर स्तर के व्यक्ति तक पहुंच बनाई जा सके।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सी एम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में रेल लाने का श्रेय सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य में रेल नेटवर्क के आगे विस्तार तथा जम्मू रेलवे स्टेशन का उन्नयन किए जाने की भी अपील की।
रेल मंत्री श्री संदानंद गौडा ने कहा कि माता वैष्णोदेवी के भक्तों की इच्छा को एक लंबे समय के बाद पूर्ण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि माता वैष्णोदेवी के भक्तों की इच्छा को प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी के राज्य में पहले दौरे के माध्यम से पूर्ण किया गया है।
अपने समापन संबोधन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरुणेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया कि कटरा रेलवे स्टेशन को एक मॉडल सौर ऊर्जा स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन.एन. बोहरा, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री श्री सदानंद गौडा, रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री श्री जितेन्द्र सिंह और श्री अरुणेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the newly constructed railway line between Shri Mata Vaishno Devi Katra-Udhampur Section to the Nation by flagging off the first train from Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station, in Jammu and Kashmir on on July 04, 2014.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra, the Union Minister for Railways, Shri D.V. Sadananda Gowda, the Minister of State for Railways, Shri Manoj Sinha, the Minister of State for Science and Technology (Independent Charge), Earth Sciences (Independent Charge), Prime Minister Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space, Dr. Jitendra Singh and the Chairman, Railway Board, Shri Arunendra Kumar are also seen

नरेंद्र मोदी ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किये और कांग्रेसी अंटोनी+आप” के केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बताया

नरेंद्र मोदी ने आज माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन कियेऔर उसके पश्चात भारत विजय रैली’ कैंपेन की शुरुआत की |मोदी ने इस अभियान की पहली सभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर करारे प्रहार किये और केंद्रीय रक्षा मंत्रीके साथ ही अरविन्द केजरीवाल को पकिस्तान का सहयोगी एजेंट बताया|
नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के कटरा पहाड़ियों में स्थित माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन किये |सांझीछत से भवन तक यात्रा करके भाजपा के पी एम् प्रत्याशी मोदी ने माँ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना अर्पित की |नरेंद्र मोदी ने यहाँ के महंत +पुजारियों से मुलाकात भी की |सांझीछत के समीप हर हर मोदीके नारे भी लगे लेकिन मोदी ने शेरा वाली माता के जयकारे लगाने का आग्रह किया |
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत जम्मू से की। यहाँ रैली के दौरान मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने बिना नाम लिएआम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को बिना नाम लिए ऐ के ४९ की संज्ञा देते हुए कहा कि एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमारे देश के पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान –जय किसान। लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी की वर्त्तमान यूपीए की सरकार में जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को मार दिया जाता है। पुलिसवालों के हाथ में सिर्फ डंडा है और आतंकवादी उनको आकर मौत के घाट उतार देते हैं।
लालबहादुर शास्त्री ने कहा था जय किसान। लेकिन आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। लालबहादुर शास्त्री के सपनों को याद करता हूं आखिर कहां गए। आज की कांग्रेस का नारा ये हो गया है, “मर जवान मर किसान”
विस्थापितों के जख्मो पर मलहम लगते हुए मोदी ने कहा “कोई मुझे बताए दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पाकिस्तान से भारत आए लोग नागरिक बनने के लिए चार दशकों से तड़प रहे हैं”
मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का। क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है। जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाए ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए इन लोगों को भारत मां का बेटा कहने का अधिकार नहीं मिल रहा हैपाकिस्तान के साथ केजरीवाल को लपेटते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तीन ऐ के [ AK ] लाभ पहुंचा रहे हैं।
[१]ऐ के ४७ [२] रक्षामंत्री एके एंटनी और [३]आप नेता अरविंद केजरीवाल के रूप में पाकिस्तान को तीन एजेंट मिल गए हैं, जिनकी पाक में वाहवाही हो रही है। पाक के अखबारों में इनके बयानों को दिखाया जाता है।
AK 47 के भरोसे हिन्दुस्तान की धरती को लहुलूहान करने का काम होता रहा है।
दूसरे ए के एंटनी हैं जो संसद में ऐसे बयान देते हैं कि पाक सेना की यूनिफॉर्म पहन कर आए थे। वो हमारे सेना के सिर काटने आए थे।
तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
राहुल गांधी को आज फिर शहजादा बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता शहजादे हैं। वो कहते हैं कांग्रेस एक सोच है। मैं कहता हूं कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है कि एक चाय वाला कैसे यहां तक पहुंच गया। इनको बहुत पीड़ा है। कांग्रेस के हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आज़ाद पर चुटकी लेते हुए कहा ये कांग्रेस है जहां लोग कभी गुलाम हो जाते हैं कभी आजाद हो जाते हैं।
मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता। आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात क्यों नहीं आती। भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं। राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे पहुंच पाते हैं, तो वो कौन सा पंजा था जो रुपये का 15 पैसा कर देता था। जब तक रुपये को 15 पैसा करने वाला पंजा नहीं जाएगा तब तक करप्शन नहीं जाएगा।

वैष्‍णो देवी दरबार यात्रा सुगम बनाने के लिए उधमपुर-कटरा खंड पर रेल ट्रायल सेवा शुरू

वैष्‍णो देवी तक तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए उधमपुर–कटरा खंड पर शीघ्र ही रेल सेवा प्रारंभ होगी|
वैष्‍णो देवी दरबार की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेल ट्रायल सेवा शुरू कर दी गई है

Jammu Raghunath Temple

Jammu Raghunath Temple

देशभर के लाखों तीर्थयात्रियों को वैष्‍णो देवी दरबार सीधे पहुंचाने के लिए उधमपुर-कटरा खंड पर निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सकता है और इस खंड पर ट्रायल सेवा भी शुरू कर दी गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए जल्‍द ही इस खंड पर सेवा प्रारंभ होने की संभावना है।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कश्‍मीर की राष्‍ट्रीय परियोजना के अंतर्गत एक प्रमुख उपलब्धि के तौर पर पिछले वर्ष जून में बनिहाल से काजीगुंड के बीच सुरंग के माध्‍य से 11.2 किलोमीटर लंबी घाटी को जोड़ने वाली रेल लाईन संचालित की गई। इस सुरंग के माध्‍यम से अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए 35 किलोमीटर लंबे मार्ग को घटाकर 17.5 किलोमीटर कर दिया गया। स्‍थानीय लोगों के लिए यह सुविधा हर मौसम में उपलब्‍ध है और घाटी के निवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।