Ad

Tag: vandalisation of aChristian school in South Delhi’s Vasant Vihar

गिरजाघरों पर बढते हमलों के विरोध में प्रदर्शन :पीएम ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया

[मेरठ]गिरजाघरों पर बढते हमलों के विरोध में इसाई समाज ने विरोध प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ प्रधान मंत्री ने ईसाई समाज पर हमलों की तीव्र निंदा की
ईसाई समाज के चर्चों और स्कूलों पर हो रहे हमलों के विरोध में यूनाईटेड क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक फोरम ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया।
महानगर के इसाई समाज के सदस्यों ने बढ़ी संख्या में सेंट जोंस चर्च से जुलूस निकालकर पैदल मार्च किया और कमिश्नरी चैराहे पर पहुंचकर एक सभा की।
गौरतलब है के राष्ट्रीय राजधानी साउथ दिल्ली के “हौली चाइल्ड” ईसाई स्कूल के आलावा गिरजाघरों में भी तोड़फोड़ की जा चुकी हैं जिस पर मौन को लेकर प्रधान मंत्री को आलोचनाओं का शिकार होना पढ़ा |आज ईसाई समाज के एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने मौन तोड़ते हुए ईसाई समाज पर हमलों की तीव्र निंदा की और प्रत्येक धर्म के अनुयाई के लिए सुरक्षा मुहैय्या करवाने का भरोसा दिया

गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा

[नई दिल्ली]गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा ईसाई चर्चों के बाद आज एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल में तोड़ फोड़ की घटना हुई जिसे प्रधान मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए|
साउथ दिल्ली स्थित वसत विहार के प्रतिष्ठित क्रिस्चियन स्कूल में आज तोड़ फोड़ की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैफ़िलहाल इसे धार्मिक उन्मादियों की कार्यवाही नही माना जा रहा| पोलिस द्वारा इसे मामूली चोरी कहा जा रहा है |कुछ सी सी टी वी कैमरों को नुकसान पहुँचने के साथ ही चंदे के लिए रख गई गुल्लकBox में से लगभग आठ हजार रुपये चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है | इससे पूर्व 1 दिसंबर 2014 को दिलशाद गार्डन के चर्च में आगजनी+7 दिसंबर को जसोला के चर्च में मास के दौरान पथराव+3 जनवरी में रोहिणी के चर्च में आगजनी+ 14 जनवरी को विकासपुरी चर्च में तोड़फोड़+ 2 फ़रवरी को वसंत कुंज के चर्च में तोड़फोड़ हुई |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बी. एस. बस्सी को बुलाया और राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त को उपद्रवों की हाल की घटनाओं की तेजी से जांच करने एवं यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों को दंड मिले। श्री बस्सी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया के किसी जानकार द्वारा ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा |दिल्‍ली कमिश्‍नर बस्सी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री ने वसंत विहार हादसे के बारे में पूछने के लिए बुलाया था, और वह हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के प्रमुख संस्‍थानों हो रहे हमले से परेशान दिखे. इस पर पीएम ने चिंता जताई और कहा कि ऐसी वारदातों के लिए गंभीरता दिखाने की जरूरत है|
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव श्री एल. सी. गोयल से भी टेलीफोन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने गृह सचिव को बढ़ते अपराधों तथा उपद्रवों पर विशेष ध्यान रखने तथा राजधानी में महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने को कहा।केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी स्कूल में जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की