Ad

Tag: VatOnHoneyInPunjab

पंजाब में शहद की मिठास बढ़ी:नहीं लगेगा वैट

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में शहद की मिठास बढ़ी:नहीं लगेगा वैट
पंजाब के वयोवृद्ध मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मधुमक्खी पालन +कृषि विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिये अनब्रांडेड शहद+ अन्य संबंधित सामानों पर मूल्य वर्धित कर VAT[वैट]से छूट देने का निर्णय लिया |
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार प्रगतिशील शहद उत्पादकों की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने संबद्ध विभागों को इस निर्णय को क्रियान्वित करने को कहा है |इससे राज्य में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के साथ शहद उत्पादन में तेजी लायी जा सकेगी
बादल ने यह भी घोषणा की कि 50 बाक्स पर मधुमक्खी पालकों को दी गयी 40 % सब्सिडी अब ऐसे 100 बाक्स पर उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त सीएम ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से प्रायोगिक तौर पर शहद निकालने के लिये चार मशीन खरीदने को भी कहा है।