Ad

Tag: vhp

National Event at Tagore,s University Rattles Anti RSS Forces

(Kolkata)National Event at Tagore,s University Rattles Anti RSS Forces
A national worskshop on heritage and culture at Visva-Bharati University to be hosted by Rashtriya Kala Manch has triggered controversy in the institute founded by Gurudev Rabindra Nath Tagore.
The central university is collaborating with Rashtriya Kala Manch for the workshop and a section of its students and the faculty have alleged that the 98-year-old institution is allowing organisations close to saffron outfits to set up their base in it.
Leader of SFI’s are against the entry of Rashtriya Kala Manch, an organisation known for its closeness to VHP.”
The programme, , is being held by the university’s journalism department in association with Rashtriya Kala Manch,

प्रवीण भाई तोगडिआ ने “अपने एनकाउंटर की साजिश” से सनसनी फैलाई

[अहमदाबाद ,नई दिल्ली]वीएचपी के टॉपब्रास फायर ब्रांड प्रवीण भाई तोगड़िया को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है जिसे तोड़ कर वे निकल गए | ग्यारह घंटे तक सनसनी फैला कर
अस्पताल से प्रगट हो गए और अपने एन्काउंटर की साजिश को उछाल कर सबको चौंकाने में सफल हो गए | ये इनकी अपनी शतरंज हो सकती है लेकिन इसने जेड प्लस जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की उपयोगिता पर सवाल तो उठा दिए हैं
अब यह पूछा जाना ही चाहिए क्या ये केवल सुरक्षा स्टेटस सिम्बल है या वाकई टैक्स पयेर्स पर बोझ है
प्रवीण भाई तोगडिआ ने “अपने एनकाउंटर की साजिश” से सनसनी फैलाई| आज अस्पताल से प्रवीण भाई तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस को एड्रेस करते हुए बताया के उनकी आवाज दबाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा उनका एनकाउंटर करने की साजिश रची गई है |इसीलिए उन्होंने अपनी जान बचाई |वी एच पी के कद्दावर नेताओं में शुमार फायरब्रांड प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा के हिन्दू जागरण के लिए उनकी उठाई गई आवाज को लगातार दबाने की साजिश रची जा रही है |इसी के अंतर्गत यह षड्यंत्र रचा गया जिससे बचने के लिए के लिए वे जान बूझ कर पुलिस के चक्रव्यूह से बाहर निकल गए
मालूम हो के विहिप के इस टॉप ब्रास नेता को जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त है |इन्होने गायब होकर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की उपयोगिता पर भी सवाल उठा दिए हैं |
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री चम्पत राय के अनुसार शुगर डाउन होने के कारण बेहोश के हालत में पाये गए और अहमदाबाद के चन्दमणि अस्पताल में भर्ती कराये गए नेता का डा. रूप कुमार अग्रवाल इलाज कर रहे हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया कल प्रात: काल से अहमदाबाद विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय से लापता थे
हमें यह भी पता चला है कि राजस्थान पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने अहमदाबाद गई थी किन्तु वे नहीं मिले। हमें बताया गया कि राजस्थान व गुजरात पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Imams Demonstrate & Demand FIR Against Firebrand Sadhvi Prachi

[New Delhi]Imams Demand And Protest FIR Against Firebrand Sadhvi Prachi
The All India Imams Council today staged a protest demanding an FIR against the VHP leader.
Known for courting controversies, Sadhvi had recently claimed the mission of a Congress-free India has already been “accomplished” and it is now time to rid the country of Muslims.
“The statement was not only unconstitutional and offensive in nature but will also harm the secular fabric of our nation and intending to communal polarization and promoting enmity between two different communities,” Mafti Hanir Ahrar Qasmi, General Secretary of the Imam council said.
Members of the Imam Council staged a demonstration at Jantar Mantar here and later submitted a memorandum to National Commission of Minorities in this regard.”We demand immediate registration of FIR with proper penal sections against Sadhvi and also a ban on her public meetings within the country since she has been continuously making the society boil on communal lines,” the memorandum said.
The protesters also demanded action against Bajrang Dal leaders who had recently organised an arms training camp which triggered a war of words among political parties in Uttar Pradesh.
“We demand that all weapons from Bajrang Dal be seized and the arms’ license of all concerned be cancelled,” the memorandum said.

विश्व हिन्दू परिषद को शोक :संस्थापक अध्यक्ष अशोक सिंघल नहीं रहे

[नई दिल्ली]विश्व हिन्दू परिषद को शोक :संस्थापक अध्यक्ष अशोक सिंघल नहीं रहे|अशोक सिंघल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और मेदांता में इनका उपचार किया जा रहा था |आज दोपहर ढाई बजे इनका देहांत हो गया|श्री सिंघल संघ परिवार से निकले थे और इन्होने हिन्दुओं के एकीकरण के लिए विश्व हिन्दू परिषद संस्था का गठन भी किया|श्री सिंघल और इनके सहयोगी प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में राम लला मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाई

VHP Tags Political Muslim Leaders With “Mentors of Terrorists”

[New Delhi]VHP Tags Political Muslims Leaders With “Mentors of Terrorists”
In controversial current remarks, VHP accused Muslim leaders of some political parties of “acting like mentors of terrorists” to threaten India and said they have no right to live in the country.
The outfit said churches and politicians with “jehadi mindset” were bringing a bad name to India in the name of religion.
“Sometime Owaisi, sometime Abu Azmi, sometime Azam… in the name of religion they act like mentors of terrorists, who are traitors and enemy of humanity, and give threats to India.
Such people have no right to live in India,” VHP joint general secretary Surendra Kumar Jain. made this statement at the inauguration of two-day national conference of Bajrang Dal, a Hindutva outfit linked with violent activities in the past.
In their zeal to oppose Hinduism, these leaders start opposing the Constitution and country, he alleged.
His comment comes against the backdrop of a row over AIMIM chief Asaduddin Owaisi’s remarks which suggested that Mumbai blasts convict Yakub Memon was facing gallows due to his religion.
BJP MP Sakshi Maharaj had responded saying he should go to Pakistan if he cannot accept the decision on Memon.
Several Hindutva outfits have been accused of being behind controversial activities like ‘love jehad’ and ‘ghar wapsi’, which have invited concerns from minority groups

नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए नमोः चाय के बाद अब पुस्तक “घर घर मोदी भाग एक”आई

[नई दिल्ली] नमोः चाय के बाद अब घर घर मोदी नामक पुस्तक को लाया गया है | घर घर मोदी शीर्षक की इस पुस्तक के भाग एक के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के भाषण और उनकी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा|
होलिका – दहन के पावन पर्व पर शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता की पुस्तक ‘घर-घर मोदी, भाग-1’ का विमोचन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंहल ने नई दिल्ली स्थित विहिप केन्द्रीय कार्यालय में किया.
सभागार को संबोधित करते हुए श्री सिंहल ने कहा कि इस समय देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है और परमात्मा की कृपा से ही नरेन्द्र मोदी की रैली में लाखों लोगों का जन-सैलाब उमड पडता है. विहिप के महामंत्री ने बताया कि देश के कई राज्यों के दूर-दराज क्षेत्रों में बिजली की समस्या है. वहाँ बिजली दिन-रात के शिफ्ट में आती है तथा हर घर में दूरदर्शन/कम्प्यूटर जैसे बिजली के उपकरण नही होने के कारण देश भर में हुए नरेन्द्र मोदी के भाषणों के माध्यम से उनके देश-नीति को जन-जन तक पहुँचाने हेतु ही यह पुस्तक अस्तित्व में आई है. यदि देश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले युवा-वर्ग तक श्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारों को पहुँचाना है तो उनसे संबंधित साहित्य की भूमिका का ही बडा योगदान हो सकता है. इस पुस्तक के संपादक और युवा लेखक राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि यह पुस्तक देश के युवाओं को नरेन्द्र मोदी की तरफ आकर्षित करने की एक पहल है |इस पुस्तक में नरेन्द्र मोदी की संक्षिप्त जीवनी प्रसिद्ध ब्लागर सुरेश चिपलूनकर और भूमिका वरिष्ठ पत्रकार डा. वेद प्रताप वैदिक ने लिखा है.
शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक दीनानाथ बत्रा ने होली के पावन अवसर पर स्नेह-मिलन का आयोजन किया जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर दीनानाथ बत्रा ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है, जिसे भारत में आपस के सब मतभेद भुलाकर लोग मनाते आए हैं.

वी एच पी के फायर ब्रांड प्रवीण भाई तोगड़िया से जे & के सरकार घबराई:एयर पोर्ट पर डीटेन किया

[जम्मू/दिल्ली] विश्व हिन्दू परिषद् के फायर ब्रांड नेता डाक्टर प्रवीण भाई तोगडिया के फायर ब्रांड से डर कर आज जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें जे & के में घुसने नहीं दिया और एयर पोर्ट पर डीटेन कर लिया गया | वीएचपी के तेज-तर्रार नेता प्रवीण भाई तोगड़िया को आज कश्मीर के अंदर घुसने नहीं दिया गया| पुलिस को डर था कि तोगड़िया के राज्य में घुसने से माहौल खराब हो सकता है। आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी दिये जाने से खराब चल रहे माहौल का हवाला दिया गया है| कहा जा रहा है कि अफजल गुरू की गुपचुप तरीके फांसी और उसका शव परिजनों को ना लौटाये जाने की वजह से कश्मीर के लोग गुस्से में उबल रहे हैं। ऐसे में प्रवीण तोगड़िया का कश्मीर के किसी धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने से राज्य की हालात औऱ खराब हो सकते हैं
गौरतलब है कि आज वीएचपी के तेज-तर्रार नेता प्रवीण तोगड़िया जैसे ही जेट एयरवेज के विमान से जम्मू एयरपोर्ट पर उतरे वहां की पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक दिया और उन्हें दिल्ली भेजने की कोशिश की | तोगड़िया इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं।