Ad

Tag: VICE PRESIDENT Mohd.Hamid Ansari

Nation Pays Tributes To Ch Charan Singh On His 28th Death Anniversary

[New Delhi]The Vice President Of India Mohd. Hamid Ansari Paid Floral tributes to the former Prime Minister, Late Ch. Charan Singh,on his 28th death anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi
Prominent Jat Leader Ch Charan Singh was the Fifth Prime Minister of the Republic of India, He Served from 28 July 1979 until 14 January 1980.
He was born in a Jat family in 1902 in village Noorpur of Hapur District in Uttar Pradesh And Entered politics as part of the Independence Movement. After independence, he became particularly notable in the 1950s for opposing and winning a battle against Jawaharlal Nehru’s socialistic and collectivist land use policies, for the sake of the Indian Farmer, which endeared him to the agrarian communities throughout the nation, particularly in his native Uttar Pradesh.
Charan Singh’s ancestor was the prominent leader of the Indian Rebellion of 1857,
Raja Nahar Singh of Ballabhgarh (in present day Haryana). Maharaja Nahar Singh was sent to the gallows in Chandni Chowk, Delhi. In order to escape the oppression from the British Government following their defeat, the Maharaja’s followers, including Charan Singh’s grandfather moved eastward to district Bulandshaher in Uttar Pradesh.

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

राज्यसभा का प्रश्न काल केवल श्रद्धांजलि और बधाई देने तक ही सिमटा

[नई दिल्ली]लगता है कि संसद में उच्च सदन का प्रश्न काल केवल बधाई और श्रद्धांजलि देने तक ही सिमित रह गया है |इस महीने में हुए दो प्रश्न काल से तो यही दिख रहा है|पहली अगस्त के प्रश्न काल में प्राकृतिक दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते ही हंगामा शुरू होगया जबकि आज ४ अगस्त को दूसरे प्रश्न काल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों द्वारा १५ स्वर्ण सहित ६४ मेडल जीतने पर बधाई दी गई जिसके तत्काल पश्चात ऐ आई ऐ डी एम के के सभासदों ने अखबारों की प्रतियां लहरा लहरा कर गलियारा जाम कर दिया|सभापति अंसारी ने हाउस मेंबर्स की इन अमर्यादित आचरण पर तीखी टिपण्णियां करते हुए चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया
राज्य सभा में इस महीने का दूसरा प्रश्न काल भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया | ऐ आई ऐ डी एम के [ AIADMK ]सदस्यों ने दो बार गलियारे[ AISLE] में आकर अख़बारों की प्रतियां हिला कर हंगामा किया | उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मजबूरन तीखी टिपण्णियां के साथ पहले १५ मिनट और उसके पश्चात दोपहर बारह बजे तक ले लिए सदन को स्थगित कर दिया | ऐ आई ऐ डी एम के के सदस्यों ने आज के हंगामे के लिए श्रीलंका में छपी सी एम जयललिता के विषय में एक लेख को आधार बनाया है| इस लेख के लिए श्रीलंका में बिना शर्त माफ़ी मांगी जा चुकी है| इसे पूर्व इसी महीने के पहले प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा मचा कर क्वेश्चन ऑवर नहीं चलने दिया था|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी..सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार के निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित कर दी गई थी ।इसी हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

Fire Service Top Brass Pinned Flag On Self Of V P and Collected Donation

Fire Service Department Is Observing , All Over the Country, Fire Service Week wef 14 April .
Delegation of Delhi Fire Service Called on Vice President to Observe This Week Leader of the delegation Director A.K. Sharma Pinned a flag on the self of the Vice President and VP made a Token donation for the benevolent fund of Delhi Fire Service.
The delegation pinned a Flag on the self of the Vice President and briefed him on the various activities and preventive measures taken up by Delhi Fire Service on the occasion.

fire Service week In Meerut

fire Service week In Meerut


The Vice President made a Token donation for the benevolent fund of Delhi Fire Service which is utilized for group insurance of fire service personnel and welfare/financial assistance to the families of personnel who lost their lives or injured during fire fighting and rescue operations
Photo Caption
[1]The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari made a Token donation for the benevolent fund of Delhi Fire Service on the occasion of Delhi Fire Service Week, in New Delhi on April 15, 2014.
The Director-Delhi Fire Services, Shri A.K. Sharma is also seen.
[2]

जाने माने लेखक+पत्रकार+इतिहास कार, ज़िंदा दिल सरदार खुशवंत सिंह नहीं रहे: वह 99 वर्ष के थे

जाने माने .लेखक+पत्रकार +इतिहास कार ज़िंदा दिल सरदार खुशवंत सिंह का आज निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे।पत्रकार के तौर पर खुशवंत सिंह ने ‘इलस्ट्रेटेड वीकली आफ इंडिया’ के आलावा अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया|उनके निधन का समाचार सुन कर एक शोक कि लहर दौड़ गई है |
उप-राष्‍ट्रपति हामिद एम् अंसारी ने सरदार खुशवंत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री खुशवंत सिंह का कई दशकों का लंबा, उत्‍कृष्‍ट और सफल साहित्‍यिक जीवन रहा है। इस दौरान उन्‍होंने राजनीति और कविता से लेकर सामाजिक चिंतन के विभिन्‍न मुद्दों पर साहित्‍य सृजन किया है। अपने लेखों और भाषणों में अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए वे हमेशा निर्भीक रहे। अपने शोक संदेश में उप-राष्‍ट्रपति ने शोक संतप्‍त परिवार, उनके मित्रों और प्रशंसकों को अपनी संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैं सर्वशक्तिमान ईश्‍वर से यह प्रार्थना करता हूं कि वह आप सबको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने का धैर्य और शक्ति प्रदान करे।
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने खुशवंत सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा , ‘’उत्कृष्ट इतिहासकार और स्पष्टवादी राजनीतिक टिप्पणीकार, श्री सिंह ने अपने विचारों को अपनी कलम की ताकत से व्यक्त किया। उन्होनें अपनी प्रत्येक रचना से साहित्य की दुनिया में नए मानक स्थापित किए जिनमें काल्पनिक कहानियां और गैर-काल्पनिक उत्कृष्ट साहित्य शामिल हैं। श्री सिंह को उनके नई सोच और अच्छी समझ के लिए हमेशा याद किया जाएगा जो उनकी लेखनी में दिखाई देता है। उनकी रचनाओँ ने इंटरनेट समकालीन डिजिटल सामग्री के युग में करोड़ों लोगों को पढ़ने का आनन्द प्रदान किया। उनके निधन से साहित्य जगत के एक युग का अंत हो गया है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस नुकसान को बर्दाश्त करने का साहस प्रदान करें।

Nation Paid HomageToThe Former PM And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh

Nation Paid Homage To The Former Prime Minister And Farmers Undisputed Leader Late Ch. Charan Singh On His 111th Birth Anniversary Today

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013.


Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paid floral tributes at the portrait of Late Ch. Charan Singh at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.
Vice President, Mohd. Hamid Ansari and the Union Minister for Civil Aviation, Ajit Singh paid floral tributes to the former Prime Minister, at Kisan Ghat, in Delhi on December 23, 2013
111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

111th birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on December 23, 2013.

उपराष्‍ट्रपति‍ मो.हामिद अंसारी ने आज अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में विशेष डाक टि‍कट जारी कि‍या

उपराष्‍ट्रपति‍ मो.हामिद अंसारी ने आज अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में विशेष डाक टि‍कट जारी कि‍या
उपराष्‍ट्रपति‍ श्री अंसारी ने आज महाराष्‍ट्र के गोंदि‍या में आयोजि‍त एक समारोह में सुप्रसि‍द्ध अध्‍यात्‍मि‍क पुरोधा और समाज उद्धारक बाबा जूमदेव की स्‍मृति‍ में ५ रुपये का एक डाक टि‍कट जारी कि‍या। इस समारोह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री प्रफूल्‍ल पटेल और अन्‍य वि‍शि‍ष्‍ट जन उपस्‍थि‍त थे। इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ बाबा जूमदेव ने अपनी मधुर वाणी और कार्यों से अनेक व्‍यक्‍ति‍यों के जीवन में नयी ज्‍योति‍ जगाई और समाज के उद्धार और सुधार में महत्‍वपूर्ण योगदान दि‍या। उन्‍होंने अपने अनुयायि‍यों को हमेशा दया, प्रेम, क्षमा और गरि‍मा तथा सौहार्द्रपूर्ण ढ़ंग से जीवन जीने को प्रेरि‍त कि‍या। उपराष्‍ट्रपति‍ ने सभी से बाबा जूमदेव द्वारा दि‍खाए गए सदमार्ग पर चलने का आग्रह कि‍या।
फोटो कैप्शन
उप राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी गोंदिया में बाबा ज़ूम देव की स्मृति में डाक टिकट जारी करते हुए महाराष्ट्र के गवर्नर भी साथ है