Ad

Tag: video released

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन "आप" ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

आम आदमी पार्टी ने आज उपवास स्थल से एक विडियो जारी की है इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं ने बिजली के बिलों को लेकर मुख्य मंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है|इस विडियो में आप के नेता मनीष शिशोदिया ने दो महिलाओं की व्यथा को कवर किया है |इन महिलाओं के अनुसार निर्धन परिवार में लगे बिजली के मीटर के लिए बेहिसाब बिल वसूले जा रहे हैं एक महिला के अनुसार ३१००० देने के बाद भी पुनः १३००० का बिल भरने के विवश किया गया |एक महिला ने बताया कि आचार के साथ रोटी खाकर बिल के लिए पैसे जुटाए तो दूसरी उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने ब्याज पर पैसा लेकर बिल का भुगतान किया है|इन्होने मुख्य मंत्री पर गरीबों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की|एक उपभोक्ता ने तो रोते रोते यहाँ तक कहा कि जब सरकार से कुछ नहीं हो रहा तो शीला दीक्षित क्यूं १५ साल से मुख्य मंत्री बनी हुई है|इनकी व्यथा सुन कर द्रवित हुए आप के नेता ने आम आदमी के हित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए रिवोल्ट को जरुरी बताया |
उपवास के तीसरे दिन आज अरविन्द केजरीवाल की स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी की गई|इसके अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है|इसकी जानकारी स्वयम केजरीवाल ने देते हुए लम्बी लड़ाई लड़ने का एलान किया |
पत्रकारों द्वारा इस अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर लोगों की कमी पर प्रश्न किया गया तो उपवास पर बैठे नेताओं ने कहा कि यहाँ भीड़ कि जरुरत नहीं है कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष शिशोदिया ने प्रदेश सरकार की खामियों पर जम कर प्रहार किये|उन्होंने शीला दीक्षित को एक बार फिर बिजली कंपनियों का दलाल बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और कोई भी मान हानि के मुकद्दमे का सामना करने को तैयार हैं |उन्होंने कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना के अनुसार बिजली कंपनियों को ३०००० करोड़ रुपयों का प्रॉफिट हुआ जबकि मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के अनुसार कंपनियों को २०००० करोड़ का घाटा हुआ है|
अपने ऊपर अराजकता [एनार्की] फैलाने के आरोपों के जवाब में उपवास के प्रमुख ने कहा कि यह सच्चाई और झूट की लड़ाई है|सच्चाई की जीत के लिए अगर अराजकता होती है तो यही सही|काउंसिलर विनोद कुमार बिन्नी+एक्टिविस्ट किरण+संजय सिंह+ एडवोकेट प्रशांत भूषण +आदि के योगदान का भी उल्लेख किया गया कार्यक्रम में रोचकता बनाये रखने के लिए एक ग्रुप यह पैरोडी गीत गा रहा था

बिजली पानी के बिल बहुत दिए बधाई रे ,जनता की दुश्मन बन गई शीला ताई रे