Ad

Tag: VidyaKnowledgePark

विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने रक्त दान किया

[मेरठ] विद्या नॉलेज पार्क में ढाई सौ स्टूडेंट्स ने आज रक्त दान किया |इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटीके सहयोग सेविद्या नॉलेज पार्क द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे २५० छात्रा छात्राओं ने रक्त दान किया |शिविर में ऐ सी एम ज्योति राय भी उपस्थित थे

विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित कराना बेहद आवश्यक है

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क मे जीविका जनित शिक्षण से स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों को उत्प्रेरित किया गया
विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ टेªनिग एण्ड डेवलपमेन्ट के तत्वाधान मे चैलेन्जेज एॅण्ड सलूशन फाॅर कैरियर ओरिएण्टेड टीचिंग इन स्कूल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे मेरठ एवम् आस पास के क्षेत्रों के पी0 जी0 टी0 शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डा0 पवनेश कुमार ने बताया कि आज के युग मे विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित होना आवष्यक है। जिससे वे सही दिशा का चुनाव करते हुए उच्च शिखर को प्राप्त करें।
शिक्षकों का उत्तरदायित्व है कि वे विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्षन करते हुए उनकी क्षमता के अनुसार कैरियर बनाने की सलाह दें।
रीना सिंह + डा0 रीमा वाष्र्णेय +डा0 पूनम देवदत्त ++श्रीमती रीना सिंह +डा0 जे0 आर0 भट्टी+डा0 अषोक ठाकुर + रोहित खोखर
मिशा रावल कपूर + सौरभ जैन + विषाल जैन ने भी विचार व्यक्त किये

कार्य में लगन से कौशल विकसित करने और स्वरोजगार के लिए प्रेरणा:विद्या नॉलेज पार्क में गोष्ठी

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने कार्य में लगन से कौशल विकसित करने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया |
ड़ा. नीरा सिंह जूलोजी विभाग, मेरठ काॅलेज, ड़ा. एस. के. गौड हिन्दी विभाग, एन.ए.एस. काॅलेज, ड़ा. विवके त्यागी, सांखिकी, एन.ए.एस. काॅलेज, ड़ा. एम.एल. गर्ग, अंगे्रजी, मेरठ काॅलेज,, मेजर जनरल डा़0 जे0 आर0 भट्टी ड़ा0 बी0 एस0 होती आदि ने विचार व्यक्त किये |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड़ा. जे.एस. नेगी, रिजनल आॅफिसर उच्च शिक्षा विभाग उपस्थित रहे।।
ड़ा. एम.एल. गर्ग ने युवा शक्ति को अपने अन्दर अपने कार्य में लगन विकसित करने पर बल दिया उनके अनुसार अगर युवा वर्ग में लगन एंव अभिरूची है तो वो किसी भी उॅचाई तक जा सकते हैं।
ड़ा. विवेक त्यागी ने भारत में तेजी से बढ़ते हुऐ अप्रशिक्षित युवा प्रोफेशनल की संख्या पर चिंता व्यक्त की और युवाओं को यह संदेश दिया कि वो जा कार्य भी करें उस कार्य से सम्बन्धित कौशल विकसित करने पर ध्यान दे।
ड़ा. गौड ने युवा शक्ति को जीवन में धैर्य, व्यावहार कुशल, सादगी पसंद एंव एसर्टिव होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने युवा शक्ति से एक धैर्यपूर्ण श्रोता एंव वक्ता बनने पर बल दिया।
ड़ा. गीता बंसल ने युवाओं को स्वरोजगार की दिषा में बढते अवसरों पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
ड़ा. नीरा सिंह ने युवाओं को ओबर्जवेसन स्किल विकसित करने पर बल दिया।

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लाॅगइन एट सोलूशन्स कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये आई। एम.बी.ए.और पी.जी.डी.एम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लाॅगइन एट सोलूशन्स के एचआर अधिकारी की सहयोगी टीम द्वारा सामूहिक चर्चा एवं साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने 06 छात्रों को चयन किया। चयनित छात्रों में एम.बी.ए. विभाग की [१]अंजली अग्रवाल, [२]अपूरवा सचान,[३] साक्षी कंसल, [४]पूजा आरोड़ा, [५]सन्नी रस्तोगी + पी.जी.डी.एम. विभाग की [६]मोनीका रानी रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया।

आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई

[मेरठ]आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग के लिए “विद्या ग्लोबल” ने उत्सुकता दिखाई आॅस्ट्रिया के राजदूत बर्नहार्ड रेबेटज़ ने विद्या ग्लोबल का भ्रमण किया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई0 बी0 वल्र्ड और कैम्ब्रिज इंटरनेषनल स्कूल में दिनांक 18.11.2014 को आॅस्ट्रिया के राजदूत श्री बर्नहार्ड रेबेटज़ का आगमन हुआ। संस्थान द्वारा ऑस्ट्रिया से शिक्षक सहयोग की कामना की
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बर्नहार्ड रेबेटज़ ने सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण कारक बताया।राजदूत ने आॅस्ट्रिया के साथ भारतीय व्यापार आस्ट्रिया कम्पनी, सांस्कृतिक एवं आर्थिक एवं गतिविधियो पर प्रकाश डाला और यहां के विद्यार्थियो को आॅस्ट्रिया आने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं अनुसन्धान पर जोर, उनकी सरकार की गतिविधियो का अहम हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने रिसर्च प्रोजक्ट का अवलोकन भी किया।
कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन, ने कहा कि विद्या नाॅलेज पार्क आॅस्ट्रिया के साथ शैक्षिक सहयोग हेतु उत्सुक है। अध्ययन हेतु छात्र-छात्राओ के आदान-प्रदान के लिये राजदूत से विद्या नाॅलेज पार्क को एक बेहतरीन अवसर के रूप में लेने हेतू निवेदन किया। विद्या ग्लोबल स्कूल आस्ट्रिया के नागरिको को एक बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान कर सकता है। वहां के बच्चे यहां न्यूनतम फीस पर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा हासिल कर आॅस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकते है इसके लिए उन्होंने राजदूत से आगे आने को कहा तथा इसमें विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन द्वारा हर तरह सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र वैभव शर्मा एवं सोनाक्षी अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर महानिदेशक जे.आर भट्टी +संस्था के निदेशक विषाल जैन+निदेशक डॅा आर.सी. सिंह+डीन डाॅ. अमित कुमार जैन+डीन श्री रोहित खोखर+श्रीमती बलजीत कौर+श्रीमती रिचा जैन+श्रीमती शालिनी जैन आदि उपस्थित रहे।

चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू में दसवा स्थान प्राप्त करके विद्या नॉलेज पार्क का रिकॉर्ड बरकरार रखा

[मेरठ]चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू में दसवा स्थान प्राप्त करके विद्या नॉलेज पार्क का रिकॉर्ड बरकरार रखा चन्द्रशेखर ने यूंपीटीयू की मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दसवा स्थान प्राप्त किया ये बागपत रोड़ स्थित विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं
चन्द्रशेखर पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण ने 83.68 प्रतिशत अंको के साथ दसवा स्थान प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की वर्ष 2013-14 की टाॅप 20 मेरिट लिस्ट मे स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व भी वर्ष 2010-11 से २०१२-१३ तक लगातार विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग ने यह स्थान प्राप्त किया है|
संस्था के डायरेक्टर प्रो0 (डा0) आर सी सिंह, डीन स्टूडेंट अफेयर्स श्री रोहित खोखर, डीन एकेडमिक्स डाॅ० अमित कुमार जैन,
विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, वाइस चेयरमैन श्री प्रदीप जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन, एवं डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल [रिटायर्ड]डाॅ जे आरे भट्टी ने छात्र की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए सभी विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ग्रीन फोर्स क्लब ने पर्यावरण जागरूकता के लिए ५०० पौधे लगा कर ग्रीन फोर्स डे मनाया

[मेरठ] ग्रीन फोर्स क्लब ने पर्यावरण जागरूकता के लिए ५०० पौधे लगा कर ग्रीन फोर्स डे मनाया ,जिसमें क्लब कोर्डिनेटर डा० गुंजन जैन के नेतृत्व में पूरे काॅलेज से लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने ने निबन्ध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता एवं बेस्ट आउट आफ बेस्ट जैसी प्रतियोगिताओ मे भाग लिया और अपने विचार एवं भावनायें प्रकट की। विद्या नॉलेज पार्क प्रांगण में 500 से भी ज्यादा पौधे लगाये गये और छात्र-छात्राओं ने अपने अपने पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।इस कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की आराधना एवं द्वीप प्रज्जवलन से हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओ एवं नगरवासियो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा हरियाली वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आरम्भ 9ः30 प्रातः विभिन्न प्रतियोगिताओ से हुआ
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेरठ के कमिश्नर श्री भुपिन्दर सिंह की पत्नी श्रीमति शुभी सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में वन एवं संरक्षण अधिकारी श्री सुशांत शर्मा उपस्थित रहे। काॅलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन ने अष्ट विनायक से उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के अन्य अतिथि शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति रहे जिन्होंने वातावरण की देखभाल, संरक्षण में विषेष योगदान दिया। उपस्थित लोगों ने डा० दीपशिक्षा, आर जी डिग्री काॅलेज, श्रीमति अनीता राणा, जनहित फाउन्डेशन रहे। कार्यक्रम के दौरान डा० विश्वजीत ने अपने प्रेसेन्टेशन के द्वारा मेरठ में अपने संगठन पहल एक प्रयास के स्वच्छता अभियान के प्रयासों से अवगत कराया, जनहित फाउन्डेशन की श्रीमति अनिता राणा ने विश्व स्तर पर अपने संगठन के स्वच्छता अभियान की उपलब्धियों से परिचित कराया। डा० दीपशिखा ने बताया कि किस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का शोषण हमें भविष्य में भयानक स्थिति में पहुचा सकता है। श्रीमति शुभी सिंह ने विद्या के प्रयासों की सराहना की एवं सेमीनार हाॅल में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ओर सदस्यो को पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाई।
ग्रीन फोर्स डे काॅलेज के समाज सेवी अभियान की दिशा में एक और प्रयास है इस अभियान में काॅलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, श्री सौरभ जैन, डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल डा जे आरे भट्टी (रिटायर्ड), डायरेक्टर एकेडिमिक्स, डा आर सी सिंह, डा अनिता कोटपाल, विद्या इंस्टीटयूट आॅफ क्रिएटिव टीचिंग, मेजर नूपुर गुप्ता (रिटायर्ड), डीन बीबीए, बीसीए एवं 500 छात्र-छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों द्वारा प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया।

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ई.बी. (ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स) ने बी.टैक (सी.एस. एवं आई.टी.) विभाग के छात्रों की क्षमता को परखा और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ई.बी.(ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स)कम्पनी के एचआर अधिकारी अपनी सहयोगी टीम के साथ छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिये आये। चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा लिखित परीक्षा के बाद तकनीकी एवं एच आर साक्षात्कार किया गया।जिसके आधार पर कम्पनी के अधिकारियों ने 6 छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में तारक अग्रवाल+प्रियांशी गोधरा+सम्पदा पपनेजा+आशुष गुप्ता+आशिष कुमार + प्राची शर्मा रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन +डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने आदि ने ने पूरी प्रक्रिया में योगदान दिया।

विद्या नाॅलेज पार्क में आज ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने 7 छात्रों का चयनकिया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आज ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने 7 छात्रों का चयन किया
विद्या नाॅलेज पार्क में आज कैंपस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ईजी पाॅलिसी डाट काॅम ने एमबीए + पीजीडीएम छात्राओं का चयन किया |
चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा सामूहिक चर्चा एवं एच आर साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने अपने निर्णय के द्वारा 7 छात्रों को चयन किया। ज्योती शर्मा+हिमानी चिकारा+साक्षी जैन+आनंदी शर्मा+सन्नी रस्तोगी+वसु गंभीर +सरवांशी कौशल भाग्यशाली रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी

इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया

मेरठ,८ अक्टूबर
इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया |
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज के अधिकारियों ने कॉलेज के १२ मेधावी छात्रों का चयन किया
चयनित छात्रों में शैल्जा राणा+सम्पदा पपनेजा+चिराग दीवान+उपासना गुप्ता+विधि सक्सैना+सम्रिधी आत्रे+प्रनिका महेश्वरी+अंजली पंवार+परिधी गर्ग+निधि शर्मा+मेघा चौधरी +सुनैना रावल रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर आदि ने सहयोग दिया|
डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।