Ad

Tag: Vijay Diwas

एक और नियाज़ी से निज़ात पाने और सिंध को आज़ाद कराने का सही वक्त

#भारतीयफौजी
ओए झल्लेया! #विजयदिवस की लख लख शुभकामनाएं
ओए 1971 को आज के दिन ही हसाडे बहादुर जांबाजों ने हमलावर पाकिस्तानियों को धूल चटा कर उनके लेफ्टिनेंट जनरल #एएकेनियाज़ी से आत्मसमर्पण कराया और #बंगलादेश को स्वतंत्र करा लिया था
#झल्ला
वीरज्वाना !लख लख सैल्यूट तवाड़ी बहादुरी नूँ
एक और नियाज़ी से निज़ात पाने और सिंध को आज़ाद कराने का सही वक्त आ पहुंचा है
वैसे अब फिर एक नियाज़ी (इमरानखांन)पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी नश्तर चला रहा है ऐसे में अब सिंध को आज़ाद कराना तो बनता है

P M Salutes 1971’s Martyres On Vijay Diwas

[New Delhi]P M Salutes 1971 Martyres On Vijay Diwas
The Prime Minister Of India Narendra Modi has saluted the soldiers who fought 1971 War, on the occasion of Vijay Diwas.
P M Modi said “On Vijay Diwas we salute the unflinching courage of all those who fought in 1971 and protected our nation diligently. Every Indian is proud of their heroism and service”,

पीएम ने “विजयदिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

[नई दिल्ली]पीएम ने “वीरतादिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने १९७१ में पाकिस्तान से युद्ध में सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और वीरता का स्‍मरण किया|वीरता दिवस पर पीएम को ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ नामक पुस्‍तकें भी भेंट की गई |
विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान, वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि हम 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली अपनी सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और साहस को स्‍मरण करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है|
लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्‍त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्‍तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और आर्म्ड फोर्सेज के तीनो प्रमुख ने अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
फोटो कैप्शन
The Lt. General (Retd.) JFR Jacob presenting his book “An Odyssey in War & Peace” and “Surrender at Dacca” to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 16, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.