Ad

Tag: Vijay sanklp Rally In Goa

मोदी ने”आप”को गोवा में आईना दिखाया तो कांग्रेस ने दिल्ली से भाजपा पर शब्द बाण चलाने शुरू किये

गोवा में अप्रत्यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ ऊँगली उठा कर लगता है कि नरेंदर मोदी ने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया है तभी “आप” के बजाय कांग्रेस के ही दिग्गज नरेंदर मोदी पर शब्द बाण चलाने लग गए हैं | इससे यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या वाकई “आप” पार्टी कांग्रेस की बी टीम है?
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के पी एम् पद के उम्मीदवार [गुजरात के मुख्य मंत्री] नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने आज [सोमवार] को कहा कि “आप” के उदय से नरेंद्र मोदी नर्वस हो गए हैं।कांग्रेस के इस दिग्गज प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पर भाजपा का हमला तो समझ में आता है लेकिन “आप” पर मोदी के हमला यह स्पष्ट करता है कि वो[मोदी] उनसे[आप] डर गये हैं।
बीते दिन[रविवार] भाजपा शासित गोवा में आयोजित विजय संकल्प रैली में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस के दिग्गज स्वर्गीय राजीव गांधी+राहुल गांधी+[गृह मंत्री]सुशील कुमार शिंदे+और [पूर्व पर्यावरण मंत्री]जयन्ती नटराजन की खूब आलोचना की लेकिन इसके सतह ही उन्होंने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी की स्क्रीन छवि को भी निशानां बनाया |अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश अनुभव से चलेगा+ सादगी के ड्रामे से नहीं। उन्होंने कहा कि अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा।मोदी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टीवी की स्क्रीन और प्रिंट मीडिया में हमेशा वोह हारे हैं लेकिन उन्होंने हमेशा जनता का दिल जीता है | इस पर तिलमिलाए कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने सोशल साइट पर ट्वीट किया है कि मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हैं यह बात समझ में आती है, लेकिन वह अब आम आदमी पार्टी की भी आलोचना करने लगे हैं। उन्होंने व्यंगात्मक शैली में कहा कि क्या मोदी आम आदमी पार्टी के उदय से नर्वस हो गए हैं?