Ad

Tag: VijayGoel

पीएम् मोदी ने राष्ट्रीय स्पोर्ट्स दिवस पर खेल और खेल भावना के चमकते रहने की कामना की

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रिय स्पोर्ट्स दिवस पर खेल प्रेमियों को बधाई दी|
पीएम् मोदी ने खेल और खेल भावना के चमकते रहने की कामना की |पीएम् ने ट्वीट किया
“On National Sports Day I congratulate all sports lovers across India and hope sports and sportsmanship will always shine in our society” , the Prime Minister said.
२८ अगस्त के रविवार को व्यक्त की गई “मन की बात” में भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की उन्नति के लिए जो मुख्यत तीन मूल मन्त्र बताये थे उनमे खेल भी एक था |उन्होंने मेजर ध्यान चन्द का भी स्मरण किया था|
गौरतलब हे के मेजर ध्यान चन्द के जन्म की स्मृति में आज के दिन राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है |हॉकी के इस जादूगर ने देश के लिये १९२८+१९३२+१९३६ में गोल्ड मैडल जीते थे|इस उपेक्षित स्वर्गीय खिलाडी के लिए भारत रत्न की मांग भी की जारी है
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने मेजर धयान चन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थापित हॉकी के जादूगर को पुष्पांजलि अर्पित की है

Modi Allotted Berths To Old Bihari Ahluwalia And Delhiite Goel Also

[New Delhi]Modi Allotted Berths To Old Bihari Ahluwalia And Delhiite Goel Also
The induction of Vijay Goel and S S Ahluwalia as ministers in the Modi government marks a turnaround in the fortune of two leaders, who were identified with the old order in the BJP and seen to be not in the good books of the top party brass until not long ago.
Ahluwalia, 65, was a minister in the Narasimha Rao-led Congress government before he joined BJP and was seen close to party leader Smt Sushma Swaraj.
In 2012, the party then headed by Nitin Gadkari, did not nominate him again to Rajya Sabha when his term ended. Later, he was given a Lok Sabha ticket in 2014 to contest from Darjeeling in place of Jaswant Singh.
He is seen as an effective parliamentarian.
An outspoken leader who speaks Hindi and English besides some regional languages with equal ease, Ahluwalia’s understanding of parliamentary affairs and experience as a former minister are seen as his positives
The fall in the 62-year-old Goel’s stock was as swift as the rise of Narendra Modi and Amit Shah in the party. He was removed as BJP’s Delhi unit chief and assigned little role in the last two Assembly elections in the national capital.
He was sent to Rajya Sabha from Rajasthan.
Goel’s perseverance and efforts to voice the party’s and the government’s agenda have brought him back in the reckoning and his experience as a minister in the first NDA government under Atal Bihari Vajpayee was seen as an added asset.
Many in BJP believe that the media savvy leader can be an effective counter to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s frequent attacks on the central government.

इंडिगो एयरलाइन पर की जा रही सरकारी मेहरबानियों के प्रश्न पर सरकार राज्य सभा में निरुत्तर हुई

[नई दिल्ली]इंडिगो एयर लाइन पर की जा रही सरकारी मेहरबानियों के प्रश्न पर राज्य सभा में केंद्र सरकार का उड्ययन मंत्रालय निरुत्तर हुआ |राज्य सभा में आज अनेकों दलों के सदस्यों ने एयर लाइन्स के किरायों में अनिमितत्ता और इंडिगो एयर लाइन्स तथा जेट एयरवेज द्वारा टिकट कैंसिलेशन पर बढ़ाई गई दंड राशि पर चिंता व्यक्त की और सरकार से जवाब मांगें लेकिन केंद्रीय उदयन मंत्री अशोक गजपति राजू पुष्यपति इन प्रश्नों का उत्तर देने में अक्षम दिखे और सरकार की असमर्थता+विवशता बताने लग गए |सांसदों द्वारा हंगामा करने पर मंत्री ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि “मामले को देखेंगे” विपक्षी कांग्रेस+समाजवादी पार्टी+बसपा+वाम पंथी+डी एम के +ऐआईऐडीएमके+बी जे डी +आदि के आलावा सत्ता पक्ष के भाजपा से विजय गोयल और तरुण विजय ने भी चर्चा में भाग लिया और एयर लाइन्स के किरायों पर एकरूपता की मांग की |सपा के वरिष्ठ सदस्य नरेश अग्रवाल ने निजी एयरलाइन इंडिगो +जेट एयरवेज द्वारा केंसिल किये जा रहे टिकटों में घालमेल को उजागर करते हुए इसदिशा में तुरंत नीति की मांग की|उन्होंने सदन में बताया इंडिगो और जेट एयरवेज ने अप्रैल माह से नई नीति की घोषणा की है जिसके अनुसार अब टिकट कैंसिल कराने पर ५०% अधिक चार्ज देना होगा|उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइन वर्ष में लगभग २० लाख यात्री ढोती है इसके अलाव लगभग १० लाख यात्री टिकट कैंसिल कराते हैं ऐसे में एक झटके में ही करोड़ों के वारे न्यारे हो जाते हैं और मजबूर फ़्लाइयर्स की जेब काटी जा रही है |बिहार से डॉ अनिल कुमार सहनी ने बोर्डिंग पास पर रेट्स लिखे जाने की मांग की तो कांग्रेस के महाराष्ट्र से सासद राजीव शुक्ल ने सीधे सीधे आरोप लगाये कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन नियामक द्वारा इंडिगो एयर लाइन्स को नाजायज फायदा पहुँचाया जा रहा है|अनेकों सांसदों ने ऐ टी ऍफ़ की कीमतों में गिरावट आने पर भी उसका लाभ फ्लायर्स तक नहीं पहुँचने कि शिकायत की |
गौरतलब है कि इंडिगो एयर लाइन्स औरजेट एयरवेज[७ अप्रैल] ने डोमेस्टिक रुट्स पर टिकट कैंसिलेशन फी को एक अप्रैल से बढ़ा दिया है |जिसके अनुसार इंडिगो के कैंसिलेशन चार्जेस १२५० रुपये से लेकर २२५० रुपये तक है|इसके आलावा फ्लाइट समय के के दो घंटे के भीतर कैंसिल कराये गए टिकट पर केवल टैक्सेज और फी ही वापिस मिलेंगे जेट एयरवेज के टिकटों कि कैंसिलेशन फी अब ५०० से लेकर २७५० है यह लगभग ४०% अधिक है
इंडिगो का .पैसेंजर्स लोड फैक्टर निम्न रहा है
1/15= में 85.2%==
2/१५ में =88%

दिल्ली में अपने लिए नरक बसाने को अभिशिप्त यूं पी और बिहार के मेहनतकश दूसरों के लिए स्वर्ग बनाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपा की भद्दी अकड़ तो देख|इस पार्टी ने जिस विजय गोयल को दिल्ली की सत्ता ट्रैन से बाहर कर दिया था वोही अब यूं पी और बिहार के निर्दोष मेहनतकशों की रोजी रोटी के पीछे पड़ गए हैं |राज्य सभा में भी कितनी बेशर्मी से कह रहे हैं के उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली में आने वालों पर रोक लगाईं जानी चाहिए जैसे दिल्ली इनके पिता श्री जी की ही हो ? अरे भाई अपने प्रदेश में उन बेचारों को काम मिलता नही इसीलिए ये लोग अपना घर बार छोड़ कर दिल्ली+मुंबई में झुग्गी झोपड़ी के नरक बसा कर उस में रहने को अभिशिप्त हैं और दूसरों के लिए स्वर्ग बनाते हैं | इसके बावजूद गरीबों के कल्याण के दावे करने वाली यह भाजपा इलेक्शन जीतते ही शिव सेना की जुबान में गरीबों के खिलाफ आग उगलने लग गई है

झल्ला

अरे खिलाड़ी भैय्या बात तो आप ठीक कह रहे हो लेकिन संदर्भ गलत हो रहा है |प्लानिंग करके अगर आगंतुकों को बसाया जाये तो किसी को क्या तकलीफ हो सकती हैइसीलिए झल्लेविचारानुसार बिहार और यूं पी से भारी संख्या में जीत कर सत्ता में आई भाजपा को अंतर्मन की आवाज सुन कर ये दिल्ली स्तरीय गोयल को जुबानी जंग में विजय नहीं दिलानी चाहिए बल्कि समस्या की जड़ में जा कर उसका समाधान निकालना चाहिए|इनका क्या है ये तो कल कह देंगे के मैंने तो ऐसा कहा ही नहीं|

.