Ad

Tag: VikramMajithiya

केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब

[चंडीगढ़,पंजाब]केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब|
केजरीवाल ने मजीठिया से कोर्ट में माफ़ी मांग कर पंजाब का मान भंग कर दिया | इसके फलस्वरूप सांसद “भगवंत मान” ने पार्टी की प्रधानी छोड़ दी |उधर कांग्रेस के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल को कायर तक कह डाला |दिल्ली के सीएम और “आप” पार्टी के सर्वेसर्वा अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध मान हानि के एक मुकद्दमे में माफीनामा जमा करवाया है |इसके पश्चात् से पंजाब सियासत में भूंचाल आ गया है |संगरूर से सांसद भगवंत मान ने “आप” पार्टी के चीफ की पदवी त्याग दी है | अनेक नेताओं ने केजरीवाल के माफीनामाँ को पंजाब की जनता यहाँ के युवाओं के साथ धोखा बताया है| चुनावों के दौरान कांग्रेस और “आप” द्वारा मजीठिया को चिट्टा किंग के नाम से बदनाम किया गया | मजीठिया के बहनोई और प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री पर भी निशाने लगाए गए | कांग्रेस की सरकार में यह मुद्दा हल्का होने लग गया|
सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मजीठिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की |एसटीएफ की रिपोर्ट जरूर आई है जिसमे मजीठिया को कठघरे में खड़ा किया गया है |पंजाब से आप के राज्यसभा में सांसद संजय सिंह अभी भी मजीठिया पर इल्जाम लगाते दिखाई दे रहे हैं |
इसके अलावा पिछले दिनों आप के प्रवक्ता और दिल्ली में मंत्री आशीष खेतान द्वारा अनेकों दिनों तक मजीठिया के खिलाफ सबूत लेकर घुमने का भी दावा किया जाता रहा है |
इसके बावजूद केजरीवाल का माफीनामा आने से सियासत का गरमाना लाजमी है| इससे “आप” के प्रदेश में निर्वाचित विधायक और सांसदों पर भी दबाब पढ़ना लाजमी है|
फाइल सिंबॉलिक फोटो