Ad

Tag: VinodKumarBinni

‘आप’ पार्टी के”बागी”विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली सरकार से समर्थन वापस लिया

‘आप’ पार्टी के पूर्व “बागी”विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आज “बुधवार” को दिल्ली सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
बिन्नी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी बयान देने के आरोप में “आप” नेअपने लक्ष्मी नगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी को बीते माह के अंतिम सप्ताह में पार्टी से निकाल दिया गया था।
पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से उनकी तू-तू मैं-मैं दिल्ली में सरकार गठन करने के समय भी हुई थी लेकिन उस समय योगेन्द्र यादव और मनीष सिसोदिआ आदि ने मामले को संभाल लिया था। इसके पश्चात दोनों में वैचारिक मतभेद हुए और बिन्नी ने केजरीवाल को तानाशाह तक कह दिया।अब फिर से बिन्नी ने दिल्ली कि सरकार को गिराने के लिए अकाली दल+जे डीयूं+निर्दलीय के अलावा आप पार्टी के कुछ विधायकों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था

“आप” के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर पार्टी के लिए मुश्किल पैदा की :कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

आम आदमी पार्टी[आप] के घोषित सिद्धांतों के लिए उसके अपने ही विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर चुनौती कड़ी कर दी है | विनोद कुमार बिन्नी लक्ष्मी नगर से विधायक हैं और आज उनके स्वर बगावती हो चुके हैं | बिन्नी ने अपनी “आप”पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखलाते हुए कहा है कि “आप” पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है जो मुद्दे लेकर चले थे वोह जन हित के मुद्दे गौण हो चले हैं इन मुद्दों के खुलासे के लिए उन्‍होंने कल [बृहस्पतिवार] १६ जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन की घोषणा भी की है और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल करने की भी चेतावनी दे है | इससे पूर्व मंत्री पदों के बंटवारे के समय भी उन्होंने विरोधी स्वर उठाये थे उस समय उन्हें किसी तरह मना लिया गया था|
इससे अप पार्टी के लिए मुश्किलों की संख्या बढ़ने लगी है |इससे पूर्व प्रशांत भूषण [के कश्मीर में जनमत] +सोम भारती[लीगल पेपर में छेड़ चाड] + डॉ कुमार विश्वास[मुस्लिम विवाद] आदि के कारण पार्टी को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है|एक तरफ तो पार्टी वर्त्तमान में प्राप्त लोक प्रियता को भुनाने के लिए लोक सभा के होने वाले राष्ट्रीय स्तर के चुनावों में भाग लेने की घोषणा कर चुकी है ऐसे में उसकी अपनी जमीन पर मजबूती जरूरी है