Ad

Tag: Visa On Arrival

Japanese Will Get Indian Visa On Arrival For 30 Days From 1st March

[New Delhi] Japanese Will Get Indian Visa On Arrival For 30 Days From 1st March
Visa-on-arrival facility will be rolled out to Japanese nationals beginning tomorrow, in a move that is expected to boost inflow of tourists and business visitors.
The facility being given to Japanese will be an upgradation of e-Tourist Visa currently offered to citizens of 150 countries.
While e-Tourist Visa requires to submit an online visa application followed by its approval before arrival in India, Japanese national would not be required to go through the process.
Japanese will be given visa on arrival in India in any of the six designated airports — Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Bengaluru and Hyderabad,
The visa-on-arrival for Japanese will be issued in business, tourist, medical and conference categories. It will have a validity of 30 days.
According to an estimate, around 1.8 lakh Indian visas are issued to Japanese nationals every year, of which 80 per cent are tourists. On an average, 600 Japanese arrive in Delhi daily.

5,८४१ टूरिस्ट ने आगमन पर वीजा लेकर भारतीय पर्यटन का आनंद उठाया

5,८४१ टूरिस्ट ने आगमन पर वीजा लेकर भारतीय पर्यटन का आनंद उठाया |बीते वर्ष की तुलना में यह १.७% की वृद्धि है | टूरिस्ट्स की संख्या में जनवरी-मार्च 2014 की अवधि में ”आगमन पर वीजा योजना ” लेने वाले पर्यटकों में 1.7 %वृद्धि दर्ज की गई है |
जनवरी-मार्च 2014 की अवधि के दौरान ”आगमन पर वीजा योजना ” लेने वाले पर्यटकों में 1.7 % वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान
5,841 पर्यटकों को आगमन पर वीजा दिए गए जबकि
2013 की समान अवधि के दौरान 5,744 पर्यटकों को आगमन पर वीजा जारी किए गए थे। इस अवधि में ऐसे पर्यटकों की संख्या में 1.7 %वृद्धि देखी गई। मार्च 2014 में इस योजना के तहत कुल 1,958 वीजा आगमन पर दिए गए जबकि
मार्च 2013 के दौरान यह संख्या 2,107 थी। इस अवधि में 7.1 % गिरावट देखी गई।
यह योजना जनवरी 2010 में शुरू की गई थी। शुरू में पांच देशों अर्थात फिनलैंड+ जापान+ लग्जमबर्ग+ न्यूजीलैंड + सिंगापुर के पर्यटकों को यह सुविधा दी गई थी।

विदेशी पर्यटकों के , जून 2013 में, भारत आगमन पर , 23 % वीजा की वृद्धि

विदेशी पर्यटकों के आगमन पर वीजा योजना लोकप्रिय, हो रही है जिसके फलस्वरूप जून 2013 में 23 % की वीजा वृद्धि हुई है|
विदेशी पर्यटकों में सरकार की आगमन पर वीजा योजना की लोकप्रियता बढ़ रही है। जून 2012 की तुलना में जून 2013 में आगमन पर वीजा में 22.9 % की वृद्धि दर्ज की गयी। जून 2013 में 1062 आगमन पर वीजा जारी किया गया जबकि 2012 के जून में यह संख्‍या 864 थी।
जून 2013 के दौरान आगमन पर मंत्रालय द्वारा जारी वीजा की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं –
[१]. जनवरी से जून 2013 के दौरान 9328 वीजा जारी किए गए जबकि 2012 की इसी अवधि में 6721 वीजा जारी किए गए। इस तरह जनवरी से जून 2013 में आगमन पर वीजा में 38.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
[2] जून 2013 में विभिन्‍न देशों के लिए आगमन पर वीजा की संख्‍या इस प्रकार है – जापान (275), इंडोनेशिया (208), फिलीपींस (171), न्‍यूजीलैंड (171), सिंगापुर (152), फिनलैंड (44), म्‍यांमा (15), वियतनाम (14), लाओस (5), कंबोडिया (4) और लग्‍जमबर्ग (3)।3. जनवरी से जून 2013 के दौरान जारी वीजा की संख्‍या इस तरह है – जापान (3285), न्‍यूजीलैंड (1657), इंडोनेशिया (1281), फिलीपींस (1231), सिंगापुर (1014), फिनलैंड (559), म्‍यांमा (57), वियतनाम (96), लाओस (10), कंबोडिया (67) और लग्‍जमबर्ग (71)।4. जनवरी से जून 2013 में सबसे अधिक 5362 वीजा दिल्‍ली हवाई अड्डे पर जारी किए गए जबकि मुम्‍बई हवाई अड्डे से 1970, चेन्‍नई हवाई अड्डे से 1369 और 627 कोलकाता हवाई अड्डे से जारी किए गए।