Ad

Tag: VNR Vignana Jyothi Institute of Engineering & Technology

हिमाचल प्रदेश में मानवीय भूल से हैदराबाद से आये २४ होनहार इंजीनियरिंग छात्र+छात्राएं बह गए

हिमाचल प्रदेश में मानवीय भूल से हैदराबाद से आये २४ होनहार इंजीनियरिंग छात्र बह गए|
कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में मंडी के निकट ,मानवीय भूल से,ब्यास नदी में बहे इंजीनियरिंग के छात्रों की तलाश में केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है |
मानव संसाधन विकास मंत्रीस्मृति जुबिन ईरानी ने थलोट मंडी में हुए हादसे पर गहरी चिंता और संबद्ध परिवारों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त की है | लार्गी हाइडिल पावर प्रोजेक्ट Largi Hydel Power Project में प्रभावी चेतावनी/ सूचना के बगैर पानी छोड़े जाने से हैदराबाद के वी एन आर विग्नना ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग& टेक्नोलॉजी कालेज VNR Vignana Jyothi Institute of Engineering & Technology, Hyderabad से आये २४ छात्र+छात्राओं के बह जाने की आशंका है|
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति‍ ने 24 विद्यार्थियों के हिमाचल प्रदेश में मंडी के निकट नदी में बह जाने की आशंका पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की सहायता और समर्थन का आश्‍वासन दिया है। श्रीमती ईरानी ने कॉलेज के प्रिंसिपल को इस दुखद अवसर पर सहयोग का आश्‍वासन दिया है। श्रीमती स्‍मृति ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सम्‍बद्ध परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल +एनडीआरएफ के दो दलों को राहत के लिए रवाना कर दिया गया है। भाषा ने भाजपा अध्यक्ष राज नाथ सिंह के अधिकारी के हवाले से बताया है के एनडीआरएफ के इन दो दलों में 84 कर्मी शामिल हैं।आंध्र प्रदेश सरकार का भी सहयोग लिया जा रहा है
सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति मनाली में जाकर एयर राहत कार्यों का सुपरविजन करेंगे |संबद्ध परिवार सदस्यों को वायुयान से दुर्घटना स्थल/मनाली लाने की व्यवस्था की जा रही है |मानवीय भूल से हुए इस दुखद हादसे से मनाली से हैदराबाद तक शोक की लहर व्याप्त है|
चीफ मिनिस्टर वीरभद्र सिंह ने मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं|
सोर्स :एजेंसी+ब्यूरो+कालेज साइट