Ad

Tag: WAPCOS

सेना की ११४५५ .५३७७३ एकड़ भूमि पर अवैध[Encroachment ]कब्ज़ा:यूंपी का आंकड़ा३१४२ .४२४

भारतीय सेना की ११४५५ .५३७७३ एकड़ भूमि पर अवैध [Encroachment ]कब्ज़ा है और इसमें से उत्तर प्रदेश की ३१४२ .४२४ एकड़ भूमि पर अवैध कब्ज़ा है
जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 77.14 एकड़ है|
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कैंट बोर्ड से बाहर की रक्षा भूमि के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ETS) द्वारा पैमाइश करवाई गई है जबकि कैंट बोर्ड के छेत्र के लिए यही कार्य दिल्ली और इलाहाबाद [WAPCOS, IIT Roorkee, Delhi Technological University, NIT Allahabad ]के विशेषज्ञों से कराया गया है | डिफेन्स मिनिस्टर अरुण जेटली ने लोक सभा में श्रीमती पूनम महाजन के प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी|

वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (वैपकौस) ने २० करोड़ का लाभ दिया

जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजि‍नक क्षेत्र के संगठन वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (वैपकौस) ने आज नई दि‍ल्‍ली में जल संसाधन मंत्री श्री हरीश रावत को 2012-13 के लि‍ए 12 करोड़ रुपये का लाभांश तथा 8 करोड़ रुपये का बोनस शेयर प्रमाणपत्र भेंट कि‍या।
इस चेक हस्तांतरण सभा में जल संसाधन सचि‍व श्री आलोक रावत और वैपकौस के अध्‍यक्ष सह-प्रबंध नि‍देशक श्री आर. के. गुप्‍ता भी उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री रावत ने वैपकौस की उपलब्‍धि‍यों के लि‍ए प्रबंधन की सराहना की।
फोटो कैप्शन
CMD, Water and Power Consultancy Services (WAPCOS), Shri R.K. Gupta presenting a dividend cheque for the year 2012-13 to the Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat, in New Delhi on August 01, 2013.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.