Ad

Tag: Water

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौली

#घड़ोली #घरोली#

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौलीपंजाबी समाज में शादी के समय भी नेचर के महत्व को स्वीकार करने की अनेक प्रथाएं हैं, ऐसे ही #घरोली है, शादी के समय हल्दी लेपन के पश्चात लोक गीतों के गायन के साथ नाचते गाते पवित्र स्थल से जल लाकर वर/वधु को स्नान कराया जाता है और सकारात्मकता का संचार किया जाता है ,पारिवारिक रिश्तों में मजबूटी के लिए घरोली भर कर लाने का दाईत्व घर की बहू को सौम्पा गया है और सास भी बदले में बहू को उपहार प्रदान करते हैं ,बताते चलें कि पंजाब में पांच नदियों का आशीर्वाद होने के बावजूद अनेकों रिमोट इलाके पानी की कमी को अभिषिप्त रहे इसिलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता था ,

१५ रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल मेरठ के छावनी में,बेरोकटोक,४५ रुपयों में

पंद्रह रुपये प्रिंट वाली पानी की बोतल पैंतालीस रुपयों में जी हाँ यह अंधेरगर्दी एन सी आर के मेरठ और मेरठ के छावनी में है | यह कोई शक्ति वर्धक पेय + कोई जूस या फिर आयातित जल नहीं है नहीं बल्कि केवल पीने का [भारतीय]पानी ही है |
बिसलरी की पानी की एक बोतल पर कीमत १५/= प्रिंटेड हैं लेकिन स्थानीय असितारा रेस्टोरेंट्स में यहीपानी की बोतल के लिए ४५/= चार्ज किये जा रहे हैं |ये सभी रेस्टोरेंट्स असितारा हैं और इनमे कूलर के साथ मच्छर /मक्खी भी दिखाई दे जाती हैं बॉम्बे बाजार स्थित अल्फा रेस्टोरेंट में खाने के साथ ,मांगने पर, बिसलरी की चिल्ल्ड बोतल सर्व कीजाती है|
इस बोतल की कीमत १५/=प्रिंटेड है लेकिन बिल में इसकी कीमत तीन गुना चार्ज की जाती है\मेरठ छावनी के ही अबु प्लाजा स्थित सागररत्ना में इसी बिसलरी की बोतल के लिए ४०/= चार्ज किये जा रहे हैं| इसके लिए किसी की कोई जवाब देही नहीं है|छोटी मोटी दुकानों पर इसी पानी के लिए २०/= से २५/= तक देने को मजबूर किया जाता है|

जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तरीय ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया

[मेरठ]जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तर पर आयोजित ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
जल सरंक्षण जाग्रति फ़ैलाने के लिए आज विश्व स्तर पर ऑन लाइन टेस्ट का योजन किया गया जिसमे दीवान ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के बी टेक+एम् सी ऐ+बी सी ऐ के २६ मेधावी छात्रों ने भाग लिया|
९० मिनट्स के इस आन लाइन टेस्ट में जल सरंक्षण पर विभिन्न सवाल पूछे गए जैसे:
[अ]भारत में जल बर्बादी के क्या कारण हैं ?
[आ]जल बर्बादी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
[इ]जल सरंक्षण के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ?आदि आदि
कार्यक्रम की समन्वयक + कालेज डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर रिओ +२१ अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है |वर्ष २०१३ को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | तीन महीने चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें +सी डी बांटी गई हैं|इसी क्रम में यह टेस्ट कराया गया टेस्ट में उत्तरं होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |
डॉ त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए रयान नामक एक युवा की प्रेरणा दायक योगदान की भी जानकारी दी उन्होंने बताया की रयान ने केवल ७५ डॉलर्स से जल सरंक्षण कार्यक्रम शुरू किया और अफ्रिका जैसे पिछड़े देशों में पानी के कूएं खोद कर उन्हें राहत दी |
इस सफल आयोजन के लिएमंत्रालय के सचिव डॉ एस के सरकार+ रशियन सेंटर फार साईंस एंड कल्चर मुम्बई के वी वी डेमिनेट्रीने चेयर मैन विवेक दीवान एवं स्टाफ को बधाई दी है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+प्रो. शिल्पी बंसल+प्रो. शिल्पा सक्सेना+प्रो. अर्चना +डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा आदि ने सहयोग दिया

पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे

[पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी मेरठ जनपद में सौर घड़ियाँ बनवायेंगे भू जल संरक्षण के लिए सहयोग करेंगे
पृथ्वी के प्रयोग के अन्र्तराष्टीय प्रेजीडेन्ट एरिक विस्सी 6 अगस्त को फ्रांस से भारत पहुॅंच रहे हैं। वे यहा आकर मेरठ में चल रही जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था की गतिविधियो को में शामिल होंगे साथ ही मेरठ विज्ञान की पहचान दिलाने के लिए जनपद में कई स्थानेा पर सौर घड़ी भी अपने मार्गदर्शन में बनवायेंगे।
सरधना और जानी में पानी के संरक्षण के लिए भी स्थानीय बालको के साथ कुछ काम करेंगे।
जिला विज्ञानं क्लब के समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया इस दौरान वे 7 अगस्त को सरधना तथा 10 अगस्त को हस्तिनापुर के नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पृथ्वी के प्रयोग

पृथ्वी के प्रयोग

8 अगस्त को सफलता इन्टर कालिज ,72 यू0पी0बटा0 के एन.सी.सी. कैम्प तथा ट्रांसलेम इन्टरनेशनल स्कूल में युवाओ और शिक्षको से भी मिलेंगे।
इस दौरान वे मेरठ की शिक्षा को समझने की कोशिश भी करेंगे।

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

[मेरठ] भूजल को सहेजने और रिचार्ज करने के लिए जागृति फ़ैलाने के उद्देश्य से आज मेरठ में एक रैली निकाली गई|एन ऐ एस इंटर कालेज में आयोजित इस रैली में जिला विकास अधिकारी ने रैली के समापन पर शामिल छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की परिस्थतिया इशारा कर रही हैं कि अब समय आ गया हैं कि जहाॅं भूमि के जल को सहेज कर रखने की जरूरत हैं वही उसको रिचार्ज करने की भी।

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली


इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब ने जल पर आधारित प्रदर्शनी+वर्षा मापने के तरिके+हाइड्रोपोनिक्स के पौधो की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया|
कार्यक्रम का संचलन समन्वयक जिला विज्ञान क्लब,मेरठ दीपक शर्मा ने किया।
रैली में जिले के माध्यमिक विद्यालय,बेसिक शिक्षा के स्कूल,सभी विभाग के कर्मचारी व उनके अधिकारी भी शामिल हुए।
भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

भूजल संरक्षण के लिए रैली निकाली

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरिक्षक शिवकुमार ओझा+जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी+जी.आई.सी के प्रधानाचार्य , एन.ए.एस.इ.का. से आभा शर्मा +मुकेश कुमार+ राजीव त्यागी+मतीन अंसारी+माला+राजकुमार शर्मा+राजेश मोहन शर्मा+अजित चैधरी+हरपाल सिंह यादव+चरन सिंह आदि उपस्थित रहे

वर्ल्ड वाटर डे पर आओ थोड़ा पानी बचाने की शपथ ले ली जाये

If You Want To Save Water Then Save Do’nt Talk जी हाँ इसीलिए आओ वर्ल्ड वाटर डे पर थोड़ा पानी बचाने की शपथ ले ली जाये |पानी +जल+वाटर+नीर [H 2 0 ]को लेकर आज कल संसद से सड़क तक लड़ाई जारी है और पानी के लिए होने वाले तीसरे विश्व युद्ध की भविष्य वाणी के सत्य होने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है |गंगा +जमुना+कावेरीआदि नदियों के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है| पानी के ट्रीटमेंट प्लांट को अपर्याप्त बताया जाने लगा है| महाराष्ट्र में सूखे के हालात किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं|उत्तराखंड अगर गंगा की अविरल धारा को एक सुरंग में सिमित कर देने पर उतारू है तो चीन नदियों पर बड़े बाँध बना कर अपनी मंशा का घिनौना प्रदर्शन कर रहा है| संत समाज मथुरा +वृंदावन में यमुना के लिए हथनी कुंड से पानी की मांग करने के लिए पैदल मार्च करते हुए दिल्ली आ पहुंचे है|सांसदों ने अपने चेहरे बचाने के लिए संसद में जोर दार बहस छेड़ रखी है| सरकार ने स्वयम को भी घिरती देख आन्दोलन कारियों की कुछ मांगे मान लेने पर सहमती जाहिर कर दी है|कहने का अभिप्राय है के पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है मगर सभी एक दूसरे की तरफ से ही कार्यवाही की आस लगाए हुए हैं|स्वयम जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारत्मक करने से गुरेज करते दिखाई देते हैं |बेशक हमने प्रतिनिधि चुन कर सत्ता उनके हाथों सौंप दी है और उनसे कार्य वाही की उम्मीद लगा रखी है |लेकिन इस सबके बावजूद हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी|पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा|इस चिंता जनक चित्र में ज़रा देखिये किस तरह पानी मात्र एक टोंटी के लिए अविरल बहता जा रहा है|तो दूसरी तरफ खुले में नहाने वालों के लिए पानी की कीमत कुछ भी नहीं है|

 वर्ल्ड वाटर डे पर आओ थोड़ा पानी बचाने की शपथ ले ली जाये

वर्ल्ड वाटर डे पर आओ थोड़ा पानी बचाने की शपथ ले ली जाये


इस प्रकार के सार्वजनिक हितों के लिए जगह जगह टोंटियाँ लगाई गई है लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है|दूसरी तरफ अप्रवासी मजदूरों की हर छेत्र के विकास में जरुरत हैमगर उनके लिए नागरिक सुविधाएं और उनके लिए उचित मार्ग दर्शन के लिए किसी को तो जिम्मेदारी का गरल पीना ही होगा |अब समय आ गया है कि हमें केवल नारे बाज़ी के बजाये जमीनी स्तर पर कुछ कार्य किया जाए

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी +जल+वाटर+नीर [H 2 0 ]को लेकर आज कल संसद से सड़क तक लड़ाई जारी है और पानी के लिए होने वाले तीसरे विश्व युद्ध की भविष्य वाणी के सत्य होने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है |गंगा +जमुना+कावेरीआदि नदियों के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है| पानी के ट्रीटमेंट प्लांट को अपर्याप्त बताया जाने लगा है| महाराष्ट्र में सूखे के हालात किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं|उत्तराखंड अगर गंगा की अविरल धारा को एक सुरंग में सिमित कर देने पर उतारू है तो चीन नदियों पर बड़े बाँध बना कर अपनी मंशा का घिनौना प्रदर्शन कर रहा है| संत समाज मथुरा +वृंदावन में यमुना के लिए हथनी कुंड से पानी की मांग करने के लिए पैदल मार्च करते हुए दिल्ली आ पहुंचे है|सांसदों ने अपने चेहरे बचाने के लिए संसद में जोर दार बहस छेड़ रखी है| सरकार ने स्वयम को भी घिरती देख आन्दोलन कारियों की कुछ मांगे मान लेने पर सहमती जाहिर कर दी है|कहने का अभिप्राय है के पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है मगर सभी एक दूसरे की तरफ से ही कार्यवाही की आस लगाए हुए हैं|स्वयम जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारत्मक करने से गुरेज करते दिखाई देते हैं |बेशक हमने प्रतिनिधि चुन कर सत्ता उनके हाथों सौंप दी है और उनसे कार्य वाही की उम्मीद लगा रखी है |लेकिन इस सबके बावजूद हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी|पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा|इस चिंता जनक चित्र में ज़रा देखिये किस तरह पानी मात्र एक टोंटी के लिए अविरल बहता जा रहा है|तो दूसरी तरफ खुले में नहाने वालों के लिए पानी की कीमत कुछ भी नहीं है|
इस प्रकार के सार्वजनिक हितों के लिए जगह जगह टोंटियाँ लगाई गई है लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है|दूसरी तरफ अप्रवासी मजदूरों की हर छेत्र के विकास में जरुरत हैमगर उनके लिए नागरिक सुविधाएं और उनके लिए उचित मार्ग दर्शन के लिए किसी को तो जिम्मेदारी का गरल पीना ही होगा|