Ad

Tag: White House

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया | नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पूर्व सैनिको को उनके अधिकार स्वरुप सम्मान और अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है| उन्होंने कहा कि इस व्यस्त जीवन की भागम भाग में कुछ क्षण रुक कर पार्श्व में जाकर पूर्व सैनिको के त्याग और बलिदान को याद करके उससे प्रेरणा लेना बेहद जरुरी है| उन्होंने कहा कि अमेरिका में युद्ध और पूर्व सैनिको को कभी भुलाया नहीं जा सकता|” सैनिको के बलिदान को केवल कहानी समझ कर उन्हें भुलाया नही जा सकता वरन उससे प्रेरणा लेनी जरुरी है|कोरिया हमें स्मरण कराता है कि हमें हमारे सैनिकों को उचित सम्मान,विशेष कर जब वोह वापिस लौटे हैं] दिया जाना है|

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

हमें यद् रखना है कि अफगानिस्तान में हमारी संताने अपने प्राणों कि बाजी लगा कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं ऐसे में जब वोह ,युद्ध की समाप्ति पर, वापिस लौटें तो हमारा भी फर्ज़ बनता है कि उन्हें आदर और अवसर प्रदान करें |यह उनका अधिकार भी है|

Educated Girls can do anything they put their mind to:Dr Jill Biden

Dr.Dr. Jill Biden visited Anjuman-i-Islam Saif Tyabji Girl’s school in Mumbai .Dr Jill Has Expressed This event as special day
This all muslim girls school was founded in 1939 and 5500 girls ,[ many from local orphanages ]and in grade K12 gets services here.
.America is sponsor er of English classes and helped establishing computer Lab .
On arrival she was greeted with lively band and then stopped by an English class. In fact, A student ,named ,Miss Zafar, was a spirited emcee and introduced Dr Biden to all the students at a school assembly.
Dr Biden has expressed her excitement+ happiness and said that When the work force has access to education it creates more experienced workers as well as confident young women.
.As a mother of a daughter I want girls to understand that they can do anything they put their mind to. I reminded the students that education will give them the tools they need to succeed on a lifelong path. A good education will give them – and their families – the opportunity to excel regardless of gender. The students that I’ve met around the world, especially in India, have shown great passion for learning and this dedication is what will empower women throughout this country and abroad to leave the world better than how we found it.
Courtesy WHITE HOUSE

सूडान में शांति+विकासके लिए प्रतिबद्धता को, व्हाईट हाउस में, दोहराया गया

व्हाईट हाउस में साउथ सूडान जोङ्ग्लेइ , [ Jonglei, ] के हालत पर चर्चा हुई | नॅशनल सिक्यूरिटी स्टाफ सीनियर डायरेक्टर फॉर डेवलपमेंट & डेमोक्रेसी गेले स्मिथ[ Gayle Smith], सीनियर डायरेक्टर फॉर मल्टीलेटरल अफेयर्स ७ ह्यूमन राइट्स स्टीव पोम्पेर [ Steve Pomper,] के साथ प्रेजिडेंट के सहायक +अफ्रीकन मामलों के ग्रांट टी हर्रिस [ Grant T. Harris] इस चर्चा में शामिल हुए | जनजागरण के लिए मानव अधिकारों और उनके हनन पर मानावधिकारियों + एडवोकेट्स के विचार भी आमंत्रित किये गए |सूडान और साउथ सूडान में शांति+विकास+के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया |

राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है :बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा कि कई लोगों पाखंडी+षड्यंत्र कारियों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने मिडिल क्लास पर आधारित आर्थिक सुधारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अपने अभियान को क्नोक्स कालेज [ Knox College ]से शुरू किया | उन्होंने कहा कि देश की उच्च अर्थव्यवस्था[ हायर ग्रौथ ]से देश के विकास को आंकने के बजाय अर्थ व्यवस्था की पहुँच के आधार पर आंका जाना चाहिए| अच्छी शिक्षा+नौकरी सुरक्षा + सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं +टकाऊ उद्योग + सेवा निवृति सुरक्षा+समानता +अपना मकान+ आदि के लिए मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देना जरुरी है|इसके लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा|
कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है|स्वयम और परिवार का विकास होता है लेकिन पिछले एक दशक में यह नियम घिसा [ frayed, ]हुआ दिख रहा है यहाँ तक कि आर्थिक मंदी ने और स्थिति को ख़राब कर दिया है|बीते चार वर्षों से अमेरिका पुनः विकास की राह पर लौटने लगा है लेकिन मिडिल क्लास के लिए स्थिति अभी भी सुधरी नही है |अर्थ व्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान देने के स्थान पर कई लोग राजनीतिक लाभ के लिए और पाखंडियों द्वारा भड़काऊ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास की गाडी के लिए मिडिल क्लास इंजन लगाना होगा|अब समय आ गया है जब हम सबको एक जुट होकर राष्ट्र के विषय में कार्य करना होगा| गौरतलब है कि इसी कालेज में बराक ओबामा ने आठ साल पहले अपनी अर्थव्यवस्था का खुलासा किया था और आज एक नए अंदाज में उन्होंने अपने उस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विपक्ष पर भी निशाना साध दिया|व्हाईट हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के भाषण के साथ देश भर में भाषण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

These news may give some happiness to 11 million borrowers of student loans

These news may give some happiness to 11 million borrowers of student loans .
Senators from democrats and Republican parties have come up with a plan to reduce the interest rates on student loans.

Social Student Loans

Social Student Loans

It Is Ensured that Once it becomes law, rates on every single new college loan will come down before the start of the school year.
Because of this agreement, 11 million borrowers will save money, It is also believed that parents may get encouragement and inflow in the education institutions would be increased . The attached graphic gives parents+ undergrads+ grad students the information they need to know what they can expect in the years ahead.
Courtesy
White House that

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा की वकालत क्या की के भारत में सियासी हलकों में भूंचाल गया है| १२ दलों के 65 सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह मोदी को वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाएरखें |
12 राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले इन ६५ सांसदों ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है, ‘हम सम्मानपूर्वक आपसे अपील करते हैं कि मिस्टर मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाए रखा जाए।’| राज्यसभा के 25 सदस्यों + लोकसभा के 40 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। ये पत्र 26 नवंबर और 5 दिसंबर 2012 को लिखे गए थे जिन्हें रविवार के अवकाश के दिन व्हाइट हाउस को फिर से फैक्स किया गया है।
राजनाथ सिंह ने न्यू जर्सी में दिए अपने पहले ही भाषण में अमेरिकियों से मोदी के लिए वीजा पर लगे प्रतिबंध की आलोचना करते हुए उस पर से प्रतिबन्ध को हटाये जाने का आग्रह किया
राज नाथ सिंह के इस अभियान की हवा निकालने के लिए राज्यसभा के निर्दलीय और कांग्रेस के नजदीकी सांसद मोहम्मद अदीब ने कमान संभाल लीऔर ये पत्र भेज दिए
दावा किया गया है के इस पत्र पर अदीब के अलावा कांग्रेस के एसएस रस्मासुब्बु,साबिर अली+ अली अनवर अंसारी [जदयू]+रशीद मसूद+ एस अहमद [तृणमूल कांग्रेस]+असाउद्दीन ओवैसी [ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन]+ थिरुमावालावन [वीसीके]+ केपी रामालिंगम [डीएमके]+ सीताराम येचुरी [माकपा] + एमपी अच्युतन [भाकपा] के हस्ताक्षर हैं।
यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा के देश की लड़ाई के लिए विदेश में मैदान तैयार किया जा रहा है| मुख्य विपक्षी दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा अमेरिका में जाकर अपने भावी प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के लिए वीसा का आग्रह करते हुए वोह राष्ट्रीय सम्मान के साथ कुछ खेलते हुए दिखाई दिए इसके साथ ही ६५ सांसदों के पत्र ने तो संसदीय प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अगर इन सांसदों को नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने में कोई वाजिब शिकायत है तो भी उन्हें मोदी के पासपोर्ट को कैंसिल कराने के लिए अपने ही देश की सरकार पर दबाब बनाना चाहिए था|लेकिन ऐसा नही करके केवल विदेशों में चिट्ठी भेज कर सियासी लाभ लेने की इस प्रवर्ती से देश की छवि को धक्का लगना स्वाभाविक ही है|यहाँ एक बात और प्रमुखता से उभर कर सामने आ रही है जिससे ६५ सांसदों की चिट्ठी की असलियत को ही चुनौती दी जाने लगी है|कहा जा रहा है के ओबामा को लिखी इस चिट्ठी में लेफ्टिस्ट सीता राम येचुरी के भी हस्ताक्षर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से येचुरी ने इसका खंडन कर दिया है|इसका अभिप्राय यह हुआ की मोदी को अमेरिकी वीसा को लेकर जो मुहीम चलाई जा रही है इसमें झोल दिखने लग गए हैं|
इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस के इन शुभ चिन्तक सांसदों के सूचनार्थ श्री मति इंदिरा गाँधी से जुडा हुआ यह किस्सा बताना जरुरी है| सर्व विदित है के श्रीमती इंदिरा गाँधी[ अब स्वर्गीय] का झुकाव रूस की तरफ था |एक बार उन्होंने इसी देश का दौरा किया मगर उन्हें एयर पोर्ट पर रिसीव करने कोई सम्मान जनक नेता या प्रतिनिधि नही आया तो उन्होंने अपने उस सरकारी दौरे को तत्काल अपने निजी दौरे में तब्दील कर दिया और राष्ट्रीय गौरव को बनांये रखा |

मिडिल क्लास की इकोनोमी का मंत्र लेकर बराक ओबामा , बुधवार से , देश भ्रमण करेंगे

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ८ साल पहले अमेरिका की इकोनोमी को सुधारने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को तीव्र गति प्रदान करना शुरू कर दिया है|यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट बनाने के तत्काल पश्चात प्रेजिडेंट अपने गृह प्रदेश इलेनॉइस[ Illinois ] के क्नोक्स कालेज [ Knox College ] गए जहाँ उन्होंने देश अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए एक विजन दिखाया |इस विजन के अनुसार देश की तरक्की के लिए विकास में यौगदन के लिए सभी को अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है|विनर -टेक-आल [ not when our economy is winner-take-all, but when we’re all in this together. ]के स्थान पर सभी को इसमें शामिल किया जाना चाहिए |उस समय बीजे गए बीज को सींचते हुए मिडिल क्लास के लाभार्त कार्य किये जा रहे हैं|इसी विजान को २००८ के चुनावी अभियान में भी दोहराया गया था| जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी [Georgetown University ]ओसवतोमिए [ Osawatomie, Kansas ] में अपने भाषणों में इसे जीवित रखा है |क्नोक्स कालेज+जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी+ओसवतोमिए में दिए प्रेजिडेंट के भाषणों से यह बात साबित हो जाती है कि पहले दिन से ही प्रेजिडेंट ने मिडिल क्लास के उत्थान के साथ देश कि अर्थ व्यवस्था को जोड़ने का जो विजन दिखाया था उस दिशा में आज भी कार्य हो रहे हैं | प्रेजिडेंट के वरिष्ठ सलाहकार डान प्फ़ेइफ़्फ़ेर [ Dan Pfeiffer ] के अनुसार प्रेजिडेंट ओबामा आज कल इस अभियान की सफलता के लिए अपनी स्पीच /भाषण तैयार करने में जुटे हुए हैं और ,बुधवार [ Wednesday, ]से, अपने इस विशेष अभियान को लेकर देश भ्रमण पर भी निकलने वाले है|

बराक ओबामा ने सी ऍफ़ पी बी के निदेशक पद पर रिच कोर्ड्रय को कन्फर्म करने पर सीनेट को धन्यवाद दिया:Weekly Address

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज साप्ताहिक संबोधन में रिच कोर्द्रय [ Rich Cordray ]को कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ CFPB ]का निदेशक बनाने में सीनेट की सकारात्मक भूमिका की चर्चा की |उन्होंने बताया कि मध्यवर्गीय समाज को वित्तीय अनियमितताओं से बचाने के लिए सी ऍफ़ पी बी एक स्वतंत्र वाचडॉग है |यह गिरवी रख कर कर्ज देने में + स्टूडेंट लोन+ पे डे लेंडर्स +क्रेडिट रिपोर्टिंग तथा कर्ज वसूलने वाली संस्थाओं को कानून के दायरे में रखेगा |
प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने इस दिशा में नए नियम बनाये थे |इन्ही सुधारों के अंतर्गत अपने किस्म का सबसे पहला कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो भी बनाया गया था| दो वर्ष पूर्व एटोर्नी जनरल ऑहियो से रिच कोर्द्रय को इसका दाईत्व सौंपा मगर विपक्षी रिपब्लिकन्स ने कानून को अच्छा नही मान कर सीनेट में इसका समर्थन नही किया| इसके बावजूद भी बीते वर्ष मैंने [ओबामा]ने कड़े कदम उठाये जिसके फलस्वरूप अब सीनेट ने भी बीते दो वर्षों में रिच के कार्यों के नतीजे देख कर रिच के नाम को, इस सप्ताह ,विधित कर दिया है|
राष्ट्रपति ओबामा ने बताया कि सी ऍफ़ पी बी ने प्रत्येक राज्य से १७५००० केसों को एड्रेस किया है|इनके कड़े परिश्रम से ६ मिलियन अमेरिकन्स को ४०० मिलियन डॉलर्स का रिफंड मिल सका है|आज स्टूडेंट्स और वरिष्ठ नागरिकों के पास एक अधिकार है जिसके आधार पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने वालों को चेक किया जा सकता है|

बराक ओबामा ने त्रायवों मार्टिन की हत्या से उभरे समाज के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भावनात्मक रूप से देश में त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] की हत्या को लेकर नस्लवाद पर चल रही बहस में भाग लिया और पीड़ित वर्ग के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया |व्हाईट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अचानक प्रेजिडेंट ओबामा आये और नियमित प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मार्टिन के स्थान पर ३५ साल पहले मैं [ओबामा]स्वयम भी शिकार हो सकता था |इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वोह मार्टिन की तरह ही होता|
प्रेजिडेंट ने कहा कि शायद ही कोई अफ्रीकन अमेरिकन ऐसा भाग्य शाली होगा जिसका बाज़ार में शोपिंग करते समय पीछा नहीं किया गया हो|उन्होंने कहा कि मुकद्दमे में कानून ने अपना काम किया है| लेकिन अमेरिकन अफ्रीकन कम्युनिटी इसे अपने पुराने अनुभवों के नज़रिए से देख रही है|
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में युवा त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] कि हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर नस्लवाद या हेट क्राईम को लेकर मीडिया में बहस कराई जा रही है|

रिचर्ड कोर्द्रय बने नए कंज्यूमर वाच डॉग :ओबामा ने दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ Consumer Financial Protection Bureau. ] के निदेशक पद के लिए रिचर्ड कोर्द्रय[ Richard Cordray ] के नाम पर सहमती प्रदान करने के लिए दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया|
इस ब्यूरो[ CFPB ] के माध्यम से .छात्र और उनके अभिभावकों के लिए स्टूडेंट लोन+क्रेडिट कार्ड की शर्तों को समझना आसान किया जाएगा| बुजुर्गों के साथ ठगी करने वाले कर्ज दाताओं को हतोत्साहित किया जा सकेगा| इससे वास्तविक व्यापारी और उपभोक्ताओं को सामान रूप से लाभ होगा \
courtesy White House