Ad

Tag: White House

गन वायलेंस कल्चर के विरुद्ध जो युद्ध छेड़ा था वोह कमजोर नही हुआ है fight against Gun Violence culture is not over

सैंडी हुक एलेमेंट्री[ Sandy Hook Elementary ] के गोली कांड के छह माह पश्चात बीते दिन अमेरिका के उपराष्ट्रपति बिदेन[ Biden ] ने दोहराया है कि बराक ओबामा और स्वयम बिडेन ने गन वायलेंस कल्चर के विरुद्ध जो युद्ध छेड़ा था वोह कमजोर नही हुआ है| फाईट इज नोट यट ओवर
बिडेन ने कहा कि जनवरी में गन वायलेंस के पीड़ितों केपरिजनों आदि से मुलाक़ात करते समय गन कल्चर वायलेंस को कम करने के लिए युद्ध छेड़ने का आश्वासन दिया था| यधपि कुछ सीनेटरों ने कामन सेन्स लेजिस्लेशन के प्रति अरुचि दिखाई थी लेकिन इस पर भी देश में बच्चों और नागरिकों की रक्षा के लिए आगे बढने का निर्णय लिया गया| आज मात्र छह माह के अंतराल में खतरनाक हाथों से घटक हथियारों को दूर रखने की दिशा में अधिकतर[२३ में से २१ एग्जिक्यूटिव एक्शन] कार्य पूर्ण कर लिया गया है|इसके लिए कानून का पालन कराने वाली संस्थाओं को और शक्तिशाली बनाया जाना है|
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने कांग्रेस से भी अपेक्षा की कि कांग्रेस को भी कामन सेन्स गन सेफ्टी लेजिस्लेशन[ common-sense gun safety legislation, ] को पास करने में उदारता दिखाई जानी चाहिए|यही अमेरिकन्स की डिमांड भी है| उन्होंने कहा कि मारे गए निर्दोषों की आवाज बेहद लाउड और साफ़ है|जिसे सुन कर इस दिशा में कार्य किये जाने जरुरी हैं| इसीलिए युद्ध समाप्त नही हुआ है फाईट इस नोट येट ओवर

अप्रवासन नीति पर सहमती हासिल करने के लिए बराक ओबामा दबाब काम आ रहा है: सीनेट बहस के लिए सहमत

अमेरिका में अप्रवासन नीति पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है सीनेट ने इस पर बहस के लिए सहमती प्रदान कर दी है यदि ओबामा की रणनीति से दबाब लगातार बनता रहा तो ११ मिलियन अवैद्ध आप्रवासियों के फायदे वाले इस प्रस्ताव से रिपब्लिकन्स को ४ जुलाई तक बचने का कोई रास्ता नही बचेगा|ओबामा का कहना है कि यदि अब इस बिल को मंजूरी नही दी गई तो समझा जाएगा कि विरोधी देश के टूटे[BROKEN ] अप्रवासन कानून के साथ ही जीना चाहते हैं|
राष्ट्रपति ने आज एक कदम आगे जा कर कहा कि अमेरिका स्वयम में अप्रवासियों का राष्ट्र है| अन्य विभागों या संस्थानों के समान व्हाईट हाउस में भी विश्व भर से आया ऐसा ही स्टाफ है | प्रत्येक स्टाफर की प्रग्रती की कहानी है जो प्रेरणा दायक है| अब इनके द्वारा अपने अप्रवासन काल में की गई प्रग्रती कहानी प्रकाशित कराई जा रही है | इटली+भारत+पाकिस्तान+पोलैंड +अर्जेंटीना+मेक्सिको आदि के मूल निवासी अमेरिका में मात्र १०-२० डालर्स लेकर अमेरिका में आये और यहाँ उन्होंने राष्ट्र की प्रग्रती में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी पीढ़ियों के लिए सुनहरा भविष्य बनाया|आज ये सभी सच्चे अमेरिकी हैं| यही कारण है कि टूटी अप्रवासन नीति को फिर से आर्किटेक्ट किया जाना जरुरी है|
अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह बताया जा रहा हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसी परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए ४ जुलाई तक व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|
बेशक रिपब्लिकन्स ने फिलहाल इस पर बहस के लिए हामी भर दी है लेकिन इसे कानून का दर्जा देने की राह इतनी आसान नही है| अनेको रिप्लिकंस इसे लॉन्ग टर्म के लिए क्रिटिकल मान रहे हैं और इसमें अनेकों संशोधन की मांग कर रहे हैं|

बराक ओबामा ने जैसन फुरमन को आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ४२ वर्षीय जैसन फुरमन [ Jason Furman ] व्हाईट हाउस में आर्थिक सलाहकारों की कौंसिल[ CEA ] का चेयर मैन मनोनीत किया और कांग्रेस से इसे कन्फर्म करने का आग्रह किया है| श्री फुरमन को श्री एलन क्रुएगेर[ Alan Krueger ] के स्थान पर लाया गया है| .श्री फुरमन ने २००९ में ओबामा प्रशासन को ज्वाइन किया था और मिडिल क्लास[ middle class.] के उत्थान में कार्य करने के लिए जाने जाते हैं| इन्होने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी काम किया है
प्रेजिडेंट ओबामा ने क्रुएगेर की सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ||श्री क्रुएगेर, अब पूर्व घोषणा के अनुसार , प्रिंसिपल यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे |
June 10, 2013.
The State Dining Room of the White House,
Official White House Photo by Chuck Kennedy

प्रत्येक अमेरिकन को विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने होंगे ;बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज समान वेतन एक्ट [ Equal Pay Act], की एनिवर्सरी पर समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता जताई| व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार १९६३ में तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी ने जब समान वेतन के लिए बिल पर हस्ताक्षर किये थे उस समय महिलाओं को पुरुषों से ४१% कम मेहनतनामा मिलता था| इस बिल के ५० साल पूरे होने पर वर्तमान में यह अंतर २३% रह गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना है|आज अगर पुरुष की एक डॉलर मिलता है तो महिला को केवल ७७ सेंट्स ही मिलते हैं| अफ्रीकन अमेरिकन या लैटिन लोगों के लिए यह अंतर और ज्यादा है|
ओबामा ने राष्ट्रपति का चार्ज लेते ही सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर लिल्ली लेडबेटर फेयर पे एक्ट [ Lilly Ledbetter Fair Pay Act ] पर हस्ताक्षर किये थे|इसके अलावा व्हाईट हाउस कौंसिल आफ गर्ल्स एंड वीमेन बनाया था | वेतन में भेद भाव करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एक़ुएल पे टास्क फ़ोर्स [ National Equal Pay Task Force ]बनाया|इस वर्ष के प्रारम्भ में ओबामा ने कर्मियों में लिंग भेद [ gender gap ]समाप्त किये जाने के लिए प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम भी साईन किया| ओबामा ने आज स्वीकार किया की इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है| [१]पे चेक फेयरनेस एक्ट Paycheck Fairness Act, +[२]विज्ञान +गणित+ तकनीकी छेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढाने के लिए ट्रेनिग कार्यक्रम बनाने के अलावा प्रत्येक अमेरिकन को प्रग्रती के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सभी अवसर प्रदान करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है|
.,

बराक ओबामा ने अप्रवासन समस्या के निदान के लिए सामान्य ज्ञान वाले व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साप्ताहिक संबोधन में अप्रवासन समस्या का निदान करने के लिए व्यवहारिक बिल को आवश्यक बताया| ओबामा ने कहा कि यू एस ऐ की सीनेट शीघ्र इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेगी|अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसे परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|

बराक ओबामा ने सुसेन राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करके विदेश नीति पर पकड़ मजबूत की

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सुसेन राइस[ Susan Rice ] को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। इससे व्हाईट हाउस की पकड़ अमेरिका की विदेश नीति पर मजबूत हो सकेगी|सुसेन फिलहाल संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं। टॉम डॉनिलन जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देंगे।सुसेन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में टॉम डॉनिलन[ Tom Donilon ] का स्थान लेंगी, व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ओबामा ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र में राइस का स्थान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से जुड़ी रहीं सामंथा पॉवर लेंगी। राइस को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए जाने के इस निर्णय से रिपब्लिकन[विपक्षी] सांसद नाराज हैं। ओबामा ने राइस को ‘निडर’ + न्याय +मानवीय सम्मान के साथ काम करने वाली देशभक्त बताया है । सुसेन पर बेनगाजी में अमेरिकी नागरिकों पर हमले के बारे में देश को भ्रमित करने का आरोप है|इसी आरोप के चलते उन्हें विदेश मंत्री नही बनाया जा सका|
48 साल की राइस इस नियुक्ति के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे करीबी घेरे में आ जाएंगी, यह जगह अब तक टॉम डेनिलॉन के पास थी. डेनिलॉन चार साल तक यह जिम्मेदारी उठाने के बाद इस साल जुलाई में पद से हट रहे हैं.
राइस ने 2008 में राष्ट्रपति के चुनाव अभियान के साथ उनके साथ काम करना शुरू किया था हालांकि वह उसके पहले से ही उनकी और उनके कई सलाहकारों की करीबी दोस्त हैं. ईरान और उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों की बड़ी पैरोकार रही हैं. राइस ने लीबिया के विद्रोहियों को गद्दाफी के खिलाफ अमेरिका और उसके सहयोगियों की सैन्य मदद के लिए भी काफी दबाव बनाया. वह बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति काल में भी सुरक्षा मामलों से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं|

बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया के लिए यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने न्याय पालिका की मजबूती बनाये रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया की यूं एस .अपील न्यायालय में तीन सदस्यों को नामित किया राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया केलिए यूं एस .अपील न्यायालय [Court of Appeals] में तीन सदस्यों को नामित किया है|व्हाईट हाउस के रोज गार्डन[ Rose Garden ] में दिए संबोधन में ओबामा ने बीते दिन रोबर्ट लीओन विल्किंस [ Robert Leon Wilkins, ]+कार्नेलिया नीना पिल्लार्ड [ Cornelia “Nina” Pillard,]और पेट्रीशिया अन्न मिलेट [ Patricia Ann Millett. ]के नामो की घोषणा की |डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सिर्किट की अदालत को अमेरिका में दूसरा महत्वपूर्ण स्थान का गौरव हासिल है|
ओबामा के अनुसार सही न्याय प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए अदालतों में रिक्तियां [ short-staffed ] नही होने देना चाहिए|डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया सर्किट में तीन रिक्तियां हैं इन्हें भरने के लिए वर्तमान नामांकन किया गया है|
गौरतलब है के कैतलिन हल्लिगन [Caitlin Halligan,] ने इस्तीफा दिया है | २०१० में प्रेजिडेंट ओबामा ने ही इन्हें नामित किया था लेकिन सीनेट ने ढाई साल तक कन्फर्म नहीं किया इसी कारण इन्होने इस्तीफा दे दिया|अब ग्यारह सीटों वाली इस कोर्ट में तीन रिक्तिया हो गई|प्रेजिडेंट ओबामा ने स्वस्थ्य डेमोक्रेसी के लिए[१] कार्यकारिणी[ executive, ][२]वैधानिक [ egislative ][३] न्यायपालिका [ judiciary ]की शक्तियों के महत्त्व को अलग अलग बनाये रखे जाने पर जोर दिया|
COURTESY
White House

पेटेंट के अनुचित व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने प्रशासकीय[५] और वैधानिक[७] निर्णय लिए patent trolls

पेटेंट के अनुचित व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने प्रशासकीय[५] और वैधानिक[७] निर्णय लिए पेटेंट के नाम पर असंवैधानिक व्यापार [patent trolls]करने वालो पर नकेल कसने के लिए बराक ओबामा ने आज पांच प्रशासकीय [executive] निर्णय और सात वैधानिक [ legislative ] संतुति प्रदान की हैं|
गौरतलब है कि नवीनता+नवोत्पाद[innovation ]प्रतिभा+ निर्माण-कौशल +आविष्कार [invention.]को बढावा देने के लिए पेटेंट कि व्यवस्था की गई है लेकिन पिछले साथ सालों में पेटेंट के नाम पर फुसला कर धन ऐंठने वालों की संख्या बढती जा रही है |२००६ में यदि इनकी संख्या १९% थी तो २०१२ में यह बढ कर ६२%दर्ज़ की जा चुकी है|अनुचित मुकद्दमे बढते जा रहे हैं| अमेरिकन अर्थ व्यवस्था से बिलियंस डालर्स[ billions of dollars ] खर्च करने पड़ते हैं |व्हाईट हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार २००५ से ४००% की बढोत्तरी के साथ २०११ में २९ बिलियन $ का बोझ पडा है|इसके अलावा अमेरिकन प्रतिभाएं हतोत्साहित होती हैं|
[1]2006=19%
[2]2007=23%
[3]2008=25%
[4]2009=27%
[5]2010=29%
[6]2011=45%
[7]2012=62%
आशा कि जा रही है कि इन सुधारों से पेटेंट के नाम पर अनुचित व्यवसाय करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी और प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा

मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दो के प्रति समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए बराक ओबामा ने आह्वाहन किया Obama opend dialogue on mental health issues

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक [एच[ ओबामा ने आज मानसिक रोगों के कल्याण के लिए इनके प्रति और अधिक संवेदनशील होने का आह्वाहन किया
व्हाईट हाउस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार [१] अवसाद [depression,][२]खण्डितमनस्कता संबंधी ( schizophrenia ] पश्च्य अभिघातक तनाव सम्बन्धी रोगलक्षण [ post-traumatic stress सिंड्रोम] आदि मानसिक रोगों से लगभग 45 मिलियन अमेरिकन पीड़ित हैं|
आज व्हाईट हाउस में एक दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाग्रति [National Conversation ] फ़ैलाने के लिए संवाद स्थापित करने के लिए आह्वाहन किया गया राष्ट्रपति ओबामा ने मेंटल हेल्थ इस्सूसपर खुली चर्चा पर बल दिया| ओबामा ने कहा कि हमें इस कलंक [ Stigma ] को मिटाने के लिए अपने प्रिय जानो कि बीमारी को शर्म मान कर छुपाने के बजाय इसके प्रति खुली चर्चा की जानी चाहिए
बताया गया है कि मानसिक स्वास्थ्य ही मुद्दों के प्रति ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता के चलते ही आज की कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

फ़ेडरल एजुकेशन लोन रेट्स को डबल नही किये जाने के लिए बराक ओबामा की २०१२ की तरह आन्दोलन छेड़नेकी भावुक अपील

अमेरिका में संघीय छात्रों के एजुकेशन लोन रेट्स को सस्ता रखे जाने की मुहीम फिर से बीते वर्ष की तरफ लौट रही है अगर अमेरिकन कांग्रेस ने कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया तो मात्र ३० दिनों के पश्चात[एक जुलाई से] सात मिलियन हायर एजुकेशन स्टूडेंट्स को १०००$ अतिरिक्त का भुगतान करना होगा|इसकी रोक थाम के लिए प्रेजिडेंट बराक [एच]ओबामा ने छात्रों से अपील की है कि अपने राजनितिक प्रतिनिधियों और कालेज प्रशासन पर दबाब बना कर यह पूछा जाये कि अब ऐसा कौन सा बदलाव आ गया है जिसके कारण फ़ेडरल लोन रेट्स को डबल किये जाने से रोका नही जा रहा| रोज गार्डन में छात्र और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते वर्ष की भांति फिर से कालेज प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए आगे आयें| ओबामा ने स्मरण करते हुए कहा कि बीते वर्ष छात्र और युवाओं के आन्दोलन से हाउस[186] & सिनेट[२४] रिपब्लिकन्स भी डेमोक्रेट्स[सत्तारुड] के साथ सहयोग करने के लिए राजी हो गए थे और स्टूडेंट लोन रेट्स को बढाने नहीं दिया गया द्विदलीय प्रणाली में डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स का एक साथ एक प्लेटफार्म पर आना लाज़मी है और यदि इसके लिए किसी भी सदस्य की सोच में आपके विरुद्ध कोई बदलाव दिखाई देता है तो उसे अपने पक्ष में बदलने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी दबाब बनाया जाना चाहिए |
व्हाईट हाउस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रसीडेंट ओबामा ने इस संवाद को कालेज प्रशासन तक लेजाने पर भी जोर दिया है|ओबामा के अनुसार सस्ता एजुकेशन लोन केवल स्टूडेंट के फेवोर में नहीं है वरन यह राष्ट्र हित में भी है| हायर एजुकेशन कुछ लोगों के लिए केवल लग्जरी नही है वरन आर्थिक विकास के लिए आवश्यकता है इसीलिए उच्च शिक्षा को प्रत्येक परिवार की हैसियत में होना चाहिए|
गौरतलब है कि २००९ में देय कर्ज़दार छात्रों में से १३% को मात्र तीन सालों में ही दिवालिया[ defaulted ] का अभिशाप झेलना पड़ा|एजुकेशन लोन रेट्स महँगा होने के कारण प्रोफेशनल्स डॉक्टर्स+ टेक्नोक्रेट्स आदि की बेहद कमी है|जिनकी पूर्ती के लिए दूसरे मुल्कों पर निर्भरता है| कांग्रेस के रुख से संभवत निराश होकर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने छात्रों और युवाओं के यह भावुक अपील की है| बीते वर्ष भी इसी तरह के आन्दोलन के पश्चात हायर एजुकेशन लोन रेट्स पर नियंत्रण रखा जा सका था|