Ad

Tag: WhiteFly

पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम

[नई दिल्ली]पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने को केंद्र ने बनाई टीम|
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पंजाब में सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेने की लिए टीम बनाई|फजिल्का, मंसा और बठिंडा जिलों में कपास की फसलें सफेद मक्खी का प्रकोप झेल रही हैं।
यह टीम 2 दिन के अंदर पंजाब के प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अपनी एक टीम पंजाब भेज रही है जो वहां जाकर सफेद मक्खी से प्रभावित कपास की फसलों का जायजा लेगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए प्लांट प्रोटेक्शन एडवाइजर, डीपीपीक्यू एंड एस के डा.एस. एन. सुशील की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक टीम का गठन किया है जो दो दिन के भीतर पंजाब का दौरा करेगी। प्रभावित फसलों वाले इलाकों का दौरा करने के बाद ये टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौपेगी।