Ad

Tag: WhiteHouse

प्रेजिडेंट ट्रम्प ने कोरोना का ठीकरा डब्लूएचओ के सिर फोड़ते हुए आर्थिक सहायता रोकी

(वाशिंगटन) प्रेजिडेंट ट्रम्प ने कोरोना का ठीकरा डब्लूएचओ के सिर फोड़ते हुए आर्थिक सहायता रोकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगाने का ऐलान किया है
ट्रंप ने कहा कि जब तक घातक कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने को लेकर ‘‘प्रबंधन में गंभीर गलती करने और जानकारी को छुपाने में’ डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा नहीं हो जाती, तब तक यह रोक जारी रहेगी।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक अमेरिका में 25,000 से अधिक, जबकि विश्वभर में कम से कम 1,19,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल नवंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था।
ट्रंप प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था में ठहराव आ गया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका के करदाता डब्ल्यूएचओ को सालाना 40 से 50 करोड़ डॉलर देते हैं जबकि चीन सालाना तकरीबन 4 करोड़ डॉलर या उससे भी कम राशि देता है।
ट्रंप का कहना है कि कोरोना के प्रकोप में अपना कर्तव्य निभाने में डब्ल्यूएचओ पूरी तरह नाकाम हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन में जब यह वायरस फैला तो संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने उसे छुपाने की कोशिश की और इसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

Clinton Will Also Command #SurgicalStrike:Modi Mania In USA ???

OMG!
Is It Modi Mania In The USA?
@HillaryClinton Will Also Command #SurgicalStrike
On Extremist Bagdadi
Fighting For White House Republican Donald Trump Openly Endorsed Indian Prime Minister Narendra Modi
Now His Staunch Opponent Democratic Hillary Clinton Desires To Follow Modi’s Strategy
She Said In Last Debate That She Will Destroy Extremist Bagadadi Like Democrats Did To Laden
Is It Modi Mania ???
FileSymbolicPhoto

रिपब्लिकन ट्रंप ने कॉलसेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया

[वाशिंगटन]रिपब्लिकन ट्रंप ने कॉलसेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया
वाइट हाउस के लिए पोलिटिकल रेस में आगे रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उच्चारण में कॉल सेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया लेकिन भारतियों की वोट की ताकत को समझते हुए सावधानी बरती और भारत को एक महान देश भी कहा
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एक कॉल सेंटर प्रतिनिधि के अंग्रेजी में बात करने के लहजे की नकल उतारते हुए उसका मजाक उड़ाया।साथ ही ट्रम्प ने भारत को एक महान देश बताया और कहा कि वह भारतीय नेताओं से नाराज नहीं हैं।
न्यूयार्क के अरबपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन किया कि क्या वह अमेरिका या विदेशों में अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराती है।
उन्होंने डेलावेयर[ Delaware] में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘अंदाजा लगाइये, आप भारत के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं। वह काम कैसे करता है? ’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने यह बहाना बना कर फोन किया कि मैं अपने कार्ड के बारे में जानना चाहता हूं। मैंने कहा, ‘आप कहां से हैं।’’’ इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर के जवाब के बारे में बताते हुए भारतीय प्रतिनिधि के अंग्रेजी बोलने के लहजे की नकल उतारी।
कहा, ‘‘हम भारत से हैं।’’ उन्होंने फोन रखने का नाटक करते हुए कहा, ‘‘ओह अच्छा, शानदार।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत एक महान स्थान है। मैं हमारे नेताओं की मूखर्ता से नाराज हूं।’’

Obama,Holidaying In Hawaii,Will Deliver His Report Card To Congress on Jan12

[Washington DC] Obama,Holidaying In Hawaii,Will Address His Last State of Union on Jan 12
President Obama to Address his Last State of the Union on Jan 12.At Present He Is Spending His Holidays In Hawaii.
US President Barack Obama would deliver his last State of the Union Address to the Congress on January 12.
Obama, who is currently on his year-end vacation in Hawaii, announced this in an email to his supporters yesterday.
“I’ve got 12 months left to squeeze every ounce of change I can while I’m still in office. And that’s what I intend to do,” he wrote.
Sent through his ‘Obama for America’ organisation, Obama, the 44th US President, indicated that he would use the occasion to highlight the achievements of his presidency to a joint session of the US Congress.
“We’ve done a lot of remarkable things together this year, and it’s because of committed citizens like you that this country keeps moving forward. You keep proving the cynics wrong,” he said.
“When we took office, we were losing nearly 750,000 jobs a month. But over the last 69 months, our businesses have created more than 13.7 million new jobs — the longest streak of private-sector job growth on record — and the unemployment rate is down to 5 per cent,” Obama, who was first elected President in 2008 and then in 2012, wrote.
For the first time more than 90 per cent of Americans are now covered, and more than 17 million people have gained health insurance under Obamacare. Insurance companies can’t discriminate against people with pre-existing conditions, or charge women more just for being women, he said.
Affordable healthcare reform is one of the key achievements of his presidency, which comes to end in January 2017.
Stating that America is now leading by example on climate change, Obama said, “The Clean Power Plan will cut carbon pollution from power plants by 32 per cent by 2030. We’ve cut our oil imports by more than half, while doubling clean energy production from wind, solar, and geothermal — creating steady sources of good jobs that can’t be outsourced.”
“Even as our economy is growing, America has cut our carbon pollution overall more than any other advanced nation on Earth. And we just helped secure the most ambitious global climate agreement in history,” said the US President.
“These are your accomplishments, and that’s what I want to celebrate with you on January 12. As long as you’re out there organising, on whatever issue you’re organising around, America has a bright future ahead,” Obama said.

रिपब्लिकन बॉबी [पियूष]जिंदल ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की

[वाशिंगटन डीसी]बॉबी (पियूष)जिंदल ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की
समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने पर बीते दिनों डेमोक्रेट्स शासित व्हाइट हाउस में रेनबो रंगों से खुशिया मनाई गई थी उसके पश्चात अब रिपब्लिकन्स ने सर्वोच्च न्यायालय के ही विरोध में झंडा उठा लिया है |
लुसियाना के भारतीय अमेरिकी गर्वनर बॉबी [पियूष]जिंदल ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने और स्वास्थ्य सेवा कानून बरकरार रखने से जुड़े दो ऐतिहासिक फैसलों के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की आलोचनाकी है और सर्वोच्च न्यायिक संस्था से ‘निजात’ पाने का आह्वान किया है|
2016 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के 13वें दावेदार जिंदल ने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह बेकाबू हो गया है, खुद ही कानून बना रहा है और न्यायिक संस्था की बजाए एक जनमत सर्वेक्षण बन गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो हमें इस कोर्ट से निजात पा लेनी चाहिए।’’ जिंदल ने कहा कि समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने विवाह नाम की संस्था को मूलभूत रूप से नयी परिभाषा दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक पुरूष और महिला के बीच विवाह ईश्वर ने स्थापित किया है और दुनिया की कोई भी अदालत इसे बदल नहीं सकती।’’ जिंदल ने दलील दी कि समलैंगिक शादी का बचाव करने से धार्मिक लोगों के खिलाफ भेदभाव का रास्ता खुलेगा जो इसका विरोध करते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने कल समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देते हुए कहा था कि समलैंगिक लोग देश के सभी 50 प्रांतों में विवाह कर सकते हैं।

President Obama Discusses Climate Threat With Mayors And Summons”Army of Advocates”

[Washington DC]President Barack Obama Discusses Climate Threat With Mayors And Summons Army of Advocates
As mayors from across the USA gather with President Barack Obama in Washington, D.C. for the 50th National League of Cities (NLC) Congressional City Conference, local climate action is taking center stage. Since the effects of climate change, which impose a serious threat to nation’s communities, are felt most urgently at the community level, local governments are leaders in strengthening the response to climate change.
NLC is the nation’s largest and most representative membership and advocacy organization for city officials, comprised of more than 19,000 cities, towns, and villages representing more than 218 million Americans. Its members consistently place climate action as a top priority.
President Obama Said
, “I recognize the importance of leading by example and have called on the NLC membership to become an “army of advocates” to work with the federal government to assist and support state, local, and tribal action on climate change.
In Salt Lake City, Utah, we are the proverbial canary in the coalmine, thanks to our unique geography. Since mountains ring our city, air pollution often becomes trapped during the winter months, resulting in poor air quality and health alerts until the next storm literally clears the air. Additionally, as the climate warms and the snow pack from those nearby mountains is impacted, our water supply for the entire region is threatened.For this reason, we’ve piloted many air quality and water quality/conservation programs that involve our nonprofit, business, and faith communities, with everyone working together towards a common goal”.
President Talks About Preparations for the Future
President Obama Said
While we have been fortunate not to face a catastrophic climate event to date in Salt Lake City, we are aggressively preparing for future climate challenges. We realize that the investments we make today in addressing these challenges will not only make Salt Lake City more resilient, but also will improve our citizens’ health and the ensure the future livability of our community.

बराक ओबामा भारतीय योग गुरुओं से मिल लेते तो धार्मिक सहिषुणता की जड़ों की मजबूती को महसूस कर पाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हैदराबादी हाउस की दोस्ती की पोल खुल ही गई |ओये अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक एच ओबामा ने अपने वतन लौटते ही भारत की धार्मिक असहिषुणता पर ही ऊँगली उठा दी और हसाडे पूज्य बापू की आत्मा को भी जगाने लग गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ये बराक ओबामा भारत के अपने दौरे के दौरान उद्योगपतियों के साथसाथ हसाडे योग गुरु बाबा राम देव और श्री श्री रवि शंकर जी महाराज से भी मिल लेते तो शायद हसाडे मुल्क की धार्मिक सहिषुणता की जड़ों की मजबूती को महसूस कर पाते और अपने वतन में नेशनल प्रेयर की परम्परा को भी सही तरीके से निभा पाते

Child Care Not Only a Women’s But Family Issue& Economic Priority:President Obama

[Washington DC]Child Care Is Not Only a ‘women’s But a Family Issue & National Economic Priority: President Obama
Today, after delivering his State of the Union address this week, President Obama stopped by the University of Kansas in Lawrence, KS to lay out his plan to help alleviate this burden for every middle-class family who is working and trying to raise young children.President Obama also played with some children at Child Center
While Talking With Akira Cooper at the Community Children’s Center, one of the nation’s oldest Head Start providers, in Lawrence, Kan. President Said
“If we knew how to do this back in 1943 and ’44, and here we are in 2015, what’s the holdup? It is time that we stop treating child care as a side issue or a ‘women’s issue.’ This is a family issue. This is a national economic priority for all of us. We can do better than we’re doing right now.”
Middle-class economics is the key to restoring the link between hard work and being able to get ahead. It’s about giving everyone the same set of rules so everyone has a fair shot of getting ahead. But, right now, one of the greatest obstacles for families with young children is the rising cost of child care. It is to be viewed as a national security.
Source White House

Presidents Obama And His Mexican Counterpart Nieto Desired a Great New year for Relationship

Presidents Obama And His Mexican Counterpart Nieto Desired a Great New year for Relationship
Presidents Barack Obama And His Mexican Counterpart Peña Nieto Voiced Their Desire for 2015 to be a great year for the U.S.-Mexico relationship
Barack Obama welcomed Mexican President Peña Nieto and his delegation to the White House.
This meeting marked Peña Nieto’s first White House visit as the President of Mexico.
The two Presidents discussed a range of topics, including immigration, economic growth, security, and Cuba. Both voiced their desire for 2015 to be a great year for the U.S.-Mexico relationship –
– “a relationship which is mainly based on friendship, cordiality, mutual respect, shared interests for prosperity and development for our nations,” President Peña Nieto said.
On Cuba:
President Obama described his initiative to end the 50 years policy with relation to Cuba but without compromising human rights and democracy and political freedom. Visiting Mexican President Assured Tireless Support.

शक्तिशाली लोकतंत्र अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा सबसे बढे गणतंत्र समारोह में मुख्य अथिति होंगें

सबसे शक्ति शाली लोकतंत्र अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सबसे बढे गणतंत्र समारोह २६ जनवरी में मुख्य अथिति की भूमिका निभा सकते हैं प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें न्योता भेज दिया है |
भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि होने का न्योता दिया है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूंएसऐ के प्रेजिडेंट बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस २६ जनवरी पर मुख्य अतिथि होने का आमंत्रण दिया है। पी एम ने ट्वीट किया है “इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने बीच एक मित्र के होने की आशा है….. इस अवसर पर राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।प्रेजिडेंट ओबामा पहले अमेरिकन राष्ट्रपति होंगे जो इस भव्य आयोजन में मुख्य अथिति होंगे |
नरेंद्र मोदी के इस नए प्रयोग से भारत और अमेरिका में आई नजदीकियां पूरे विश्व को दिखाई जाएंगी |इससे अमेरिका को बेशक बढ़ा बाजार मिलेगा लेकिन भारत को भी अपनी स्थिति को दृढ़ता से रखना होगा|हो सकता है दोनों देशों में व्यापार में कुछ स्वभाविक असंतुलन रहेगा लेकिन लाखों भारतीय तकनीकी एक्सपर्ट्स ओबामा की आउट सोर्सिंग नीति के दंश से पीड़ित हैं |आज ओबामा ने लगभग ५० लाख गैरकानूनी प्रवासियों को नागरिकता देने की घोषणा की है और २१ नवम्बर की शाम को लॉस वेगास में जाकर हस्ताक्षर भी करने वाले हैंलेकिन कानूनी तौर पर वहां के विकास में भरपूर योगदान दे रहे +सेवा कर रहे भारतीयों को ग्रीन कार्ड और उनके आश्रितों के लिए वर्किंग वीजा की सरलता के विषय में कोई निर्णय नहीं आया है|ओबामा ने अपने भाषण में इस मसले को देखने का जिक्र तो किया हैमगर उसे हल करने के विषय में कोई वचन बद्धता जाहिर नहीं की है |गौरतलब है के अमेरिका में कार्यरत भारतीयों को ग्रीन कार्ड के लिए ६-७- सालों तक लटकाया जा आरहा है जिसके अभाव में उनके आश्रित वहां काम करने के लिए वर्किंग वीजा नहीं प्राप्त कर पाते श्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान इस समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया था अब उसे पूरा करने का समय आ गया है|