Ad

Tag: World Hepatitis Day

50,K Suffering from Hepatitis in Punjab:World Hepatitis Day

[ASR,PB] 50,K Suffering from Hepatitis in Punjab:World Hepatitis Day
Punjab, Health Minister Brahm Mohindra said on the World Hepatitis Day that viral hepatitis (Hepatitis B and C) remained a major challenge affecting approximately 325 million people globally.
Minister said “It is the root cause of liver cancer, leading to 1.34 million deaths every year,”
He stated around 50,000 patients had been suffering from this disease in Punjab.
Free treatment of this disease is available in 25 government hospitals only

विश्व स्वास्थ्य संगठन,सुप्त महामारी के विरुद्ध, २८ जुलाई को मनायेगा विश्व हेपेटाइटिस दिवस

विश्व स्वास्थ्य संगठन [ WHO ]ने २८ जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस [ WorldHepatitis Day, ]मनाने की घोषणा की है | वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने सरकारों से हेपेटाइटिस के ५ वायरस के खात्मे के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया है| संगठन द्वारा हेपेटाइटिस के घातक ५ वायरस के विषय में जागरूकता फैलाई जा रही है ||डब्लू एच ओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हेपेटाइटिस वायरस से लीवर में इन्फेक्शन होता है|यहाँ तक की लीवर कैंसर और सिरोसिस , [ cirrhosis, ] जैसी घातक बीमारियाँ हो रही हैं | इस बीमारी से प्रति वर्ष विश्व में १.४ मिलियन मौतें होती हैं[ 1.4 million deaths every year.] साइलेंट महामारी का रूप लेती जा रही इस बीमारी में आमदनी घटती है और इलाज के लिए खर्चा बढ़ता जाता है|
डॉ खेइजि फुकुदा , विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहायक निदेशक डॉ खेइजि फुकुदा [Dr Keiji Fukuda ] ने वैश्विक स्तर पर प्रतिरक्षण[ immunization ]+ स्क्रीनिंग[ screening, ] +जांच के बाद एंटीवायरल थेरेपी पर बल दिया जाना चाहिए |
संगठन द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में ३७% में वायरल हेपेटाइटिस के विरुद्ध राष्ट्रीय रणनीतिक यौजना है लेकिन ८२% देशों में सर्विलांस प्रोग्राम हैं लेकिन इनमे से ५०% में ,हेपेटाइटिस बी और सी[ BC] श्रेणी के वायरस के इलाज के लिए बहुत कुछ किया जाना है|अभी बहुत कुछ किया जाना है|
विशेषज्ञों के अनुसार दूषित रक्त चड़ने + सेक्सुअल कान्टेक्ट+ के अलावा संक्रमित माँ से बच्चे को और इन्फेक्टेड इंजेक्शन नीडल आदि से हेपेटाइटिस बी +सी+डी होता है| बी और सी जीवन पर्यंत व्यक्ति को रोगी बना कर रख देते हैं|