Ad

Tag: WorldDisabilityDay

विश्व विकलांग दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति अनेकों कार्यक्रम हुए

world disability day In shobhit University

world disability day In shobhit University

[मेरठ]विश्व विकलांग दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए |कही इनके लिए सतत प्रौधौगिक विकास का वायदा किया गया तो कहीं रैली निकाल कर इनके लिए शिक्षा का अधिकार माँगा गया |
[१]इसी उपलक्ष्य में शोभित विश्वविध्यालय मे विश्व विकलांग दिवस मनाया गया|
शोभित यूनिवर्सिटी ने आज वाणी स्कूल एंड रिसर्च सेंटर के मूक बधिर व मानसिक विकलांग विद्यार्थियों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया/
कुल सचिव डॉ. जयानंद ने इन विद्यार्थियों को खेलो के माध्यम से आत्म विश्वास + कौशल बर्धन + व्यक्तित्व विकसित करने के लिए प्रेरित किया/
क्रिकेट+बेडमिन्टन+बोलीबॉल +खो -खो +म्यूजिकल चेयर आदि खेलो का आयोजन भी किया गया | क्रिकेट में मूक बधिर छात्र महेश , विराज , हिमांशु मिश्रा, असद , अंकित , समरुद्दीन ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया |बेड मिन्टन में भी मोना , स्वेता रूचि निशा ने अपने खेल कौशल को दर्शाया |
वाणी स्कूल रिसर्च सेंटर की प्रधानाचार्य श्रीमती आंसू गुप्ता ने शोभित विश्व विद्यालय के सहयोग से इस दिन को मनानेपर प्रसन्नता व्यक्त की |समारोह की संयोजिका शोभित विश्व विद्यालय की डॉ. ज्योति शर्मा +वाणी स्कूल के मैनेजर श्री धर्मबीर अरोड़ाव स्टाफ में अनुज शर्मा , अजय प्रताप , पूनम शर्मा , शारदा शर्मा , ममता शर्मा , नेहा यजुर्वेदी ,शिखा चौधरी , डॉ. रेखा दीक्षित आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया
[२] विश्व विकलांग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
कैंट स्थित मूक बधिर विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रैली को मुख्य अतिथि जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी एसएन पांडे ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंघल, अरविन्द सिंघल प्रबंधक, विपिन बंसल, कृष्ण गोपाल सिंघल, डा0महेश बंसल, सुभाष चंद गुप्ता, कृष्ण कुमार मित्तल, विपिन सर्राफ, संजय बंसल, सुधीर मित्तल,
श्रीमती डा0 अमिता कौशिक, सर्वेश, रजनी, अनुभा, रेनू राठी, मीनू, रीना, बबीता, लक्ष्मी, अनुज, राकेश, विपुल, रोहित, आशू आदि भी उपस्थित रहे।