Ad

Tag: WorldPressFreedomDay

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे बधाई ट्वीट की और डी डी की प्रोफेशनल फ्रीडम में सरकारी हस्तक्षेप की निंदा की

Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी ‘ के प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज पत्रकारों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की शुभकामनायें दी और राष्ट्रीय टी वी चैनल दूर दर्शन ,पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना भी कीमोदी ने आज सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके प्रेस की स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाये रखने पर बल दिया और इसके साथ ही मोदी ने राष्ट्रीय चैनल दूर दर्शन की प्रोफेशनल फ्रीडम पर लग रहे प्रश्न चिन्ह पर चिंता भी व्यक्त की|भाजपा नेता ने आपातकालीन प्रेस की आजादी के दमन की भयावता को याद कराया और प्रेस के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों को राष्ट्र के नाम पर काला धब्बा बताया|
गौर तलब है कि २४ अगस्त को प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय प्रेस की आजादी की आशा कि गई थी मगर मात्र ९ महीने में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दूर दर्शन के प्रति नीतियों की आलोचना शुरू हो गई है

लुधियानवी मनीष तिवारी की बेशक प्रसार भारती से एक हाथ की दूरी हो मगर “दूसरा”स्पेशल हाथ बेहद लंबा हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चिंतक

ओये झल्लेया ये क्या मजाक हो रहा है ?आज विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रेस दिवस मनाया जा रहा है और हसाडे अपने सोणे मुल्क में सोणे दूर दर्शन की स्वायत्तता पर सवाल उठाये जा रहे हैं |हसाड़ी सरकार पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि हमने भाजपाई नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू में प्रियंका बेटी+अहमद पटेल मित्र +मियां मुशर्रफ जैसे जुमले अपने मन मुताबिक़ कांट छांट करवा कर टी वी पर दिखाया है |
लो बोलो ! अरे भाई अगर हमें मोदी की कांट छांट ही करनी होती तो हम पूरे के पूरे इंटरव्यू में उसकी ऐसी की तैसी ना कर देते |हसाडे युवा मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी भयंकर बीमारी के बावजूद इस बीमारू |प्रोपेगेंडा का जोरदार खंडन कर दिया है मनीष जी तिवारी जी ने भी मीडिया के सामने कह दिया है कि हम लोग ऐसे वैसे नहीं हैं|दूरदर्शन प्रसार भारती के अंडर आता है और प्रसार भारती से हम लोग एक हाथ की दूरी रखते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी हाथ -हाथ की लंबाई में भी तो फर्क होता है अब लुधियानवी मनीष तिवारी काएक हाथ दिखने में बेशक छोटा हों मगर दूसरा स्पेशल हाथ बेहद लम्बा हैं| क्यों ठीक है ना ठीेक ?