Ad

Tag: YogGuruBabaRamdev

योगगुरु बाबा रामदेव ने”रावत”सरकार के तख्ता पलट अभियान से किया किनारा

[New Delhi] बाबा रामदेव ने हरीश रावत सरकार के तख्ता पलटअभियान से किनारा करते हुए कहा के उत्तराखंड में राजनितिक अशांति में उनकी कोई भूमिका नहीं है
योग गुरु रामदेव तने कहा के उत्तराखंड में पोलिटिकल संकट उतपन्न करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है उत्तराखंड में केंद्र द्वारा लगाए गए राष्ट्रपति शासन को है कोर्ट ने समाप्त कर दिया है |बाबा रामदेव के अनुसार इस सरे प्रकरण में उनकी कोई भूमिका नहीं हैऐसे में यदि कोई भ्रम फैलाता है तो उसका उत्तर उनके पास नहीं है|गौरतलब हे के बीते माह कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नजदीकी बाबा राम देव पर आरोप लगाया था के उनके द्वारा उत्तराखंड में राजनितिक अशांति फैलाई जा रही है|बाबा द्वारा इन आरोपों का तभी खंडन कर दिया गयाथा|उत्तराखंड में कांग्रेस के ९ विधायकों के विद्रोही हो जाने और हरीश रावत की स्टिंग सी डी आने से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था जिसे अब नैनीताल हाई कोर्ट ने हटा दिया है और ९ विधायकों की सदस्यता भी समाप्त कर दी हैअब २९ अप्रैल को फ्लोर पर बहुमत का परिक्षण होगा

PM Of India led UN’s 1st Yoga Day Celebrations,Practicing Asanas,At Rajpath

The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in the mass yoga demonstration at Rajpath on the occasion of International Yoga Day, in New Delhi on June 21, 2015.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in the mass yoga demonstration at Rajpath on the occasion of International Yoga Day, in New Delhi on June 21, 2015.

[New Delhi]PM Of India led UN’s 1st International Yoga Day Celebrations Practicing Asanas At Rajpath
(New Delhi) Prime Minister Narendra Modi today led the first International Yoga Day celebrations in the country, defining yoga as a means to train the human mind to begin a new era of peace and harmony.
P M, who practised ‘asanas’ along with nearly 35,000 participants during a mega event at Rajpath here, also thanked the United Nations and the countries which backed the resolution by India to mark June 21 as International Yoga Day.
P M, who was expected to only address the gathering, surprised everyone by participating in the yoga exercises along with thousands of people, including children.international yoga day
Yoga guru Ramdev shared the dais with Modi along with heads of some other religious and yoga institutions. Modi later joined the participants on the ground as he practised the ‘asanas’ during the 30-minute programme.
Kicking off the event, the Prime Minister said the programme is aimed at benefiting the people by making them both physically and mentally healthy.
It seeks to make a tension-free world and spread the message of ‘Sadbhavana’ (harmony), the Prime Minister said, adding that yoga is “more than only physical fitness”.
“For most of the people, yoga is just a physical exercise. This is the biggest mistake…. Had this been the case, children working in circuses could have been called ‘yogis’. Hence yoga is not only about making the body flexible,” he said, while addressing the participants.
The Prime Minister expressed hope that the atmosphere built in favour of yoga in the country will continue in future as well.
He also said that it is not important for him where this ancient technique originated and where all it has reached.
“We are not only celebrating a day but we are training the human mind to begin a new era of peace – Sadbhavana….
Modi said.”This is a programme for the benefit of mankind, a tension-free world and a programme to spread the message of Sadbhavana,”
The Prime Minister expressed joy over the large gathering at Rajpath noting, “Did anyone imagine this Rajpath will become a Yogpath?.
Later, the Prime Minister interacted with the children who had converged for the event.After Completing His Short Speech Modi joined the participants on the ground as he practised the ‘asanas’ during the 30-minute programme.It May Be A Practical Reply To Russian President Vladimir Putin Question In Which He Asked”Does Narendra Modi Do Yoga? So Answer Is “Yes”
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in the mass yoga demonstration at Rajpath on the occasion of International Yoga Day, in New Delhi on June 21, 2015.

योगगुरु रामदेव के व्यवसायिक फूडपार्क में हुए खूनी संघर्ष में एक मरा और छह घायल हुए

[हरिद्वार]योगगुरु बाबा रामदेव के व्यवसायिक फूड पार्क में खूनी संघर्ष हो गया जिसमे एक की मौत हो गई जबकि छह से अधिक घायल हुए हैं |यह खुनी संघर्ष पतंजलि फूडपार्क पदार्थों को ढोने वाली ट्रक यूनियन और हरिद्वार की स्थानीय ट्रक यूनियन में हुआ|बाबा के भ्राता रामभरत को पोलिस ने हिरासत में लिया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैमृतक का नाम दलजीत बताया गया है
प्राप्त जानकरी के अनुसार पतंजलि फूडपार्क के पदार्थों को ढोने के लिए हरिद्वार से बाहर के ट्रक मंगाए जाते हैं जिससे स्थनीय ट्रक ऑपरेटरों में रोष व्याप्त है लगातार उपेक्षा के फलस्वरूप इनका रोष आज फूट पढ़ा| आज सिक्योरिटी गार्ड्स से इनकी भिड़ंत भी हो गई |
फाइल फोटो

Brand Ambassador Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University At Kurukshetra

[Chandigarh,Haryana] Yoga guru Baba Ramdev to set up Patanjali’s Ayush University at Kurukshetra In Haryana
Brand Ambassador Baba Ram Dev today announced his plans to set up a university in Haryana, which will be established and controlled under his Haridwar-based Patanjali Yogpeeth.
BJP government in Haryana today decided to set up an AYUSH university at Kurukshetra, Ramdev also informed that he too plans to set up another university in the State, without elaborating about it.
“The Government will set up this university (at Kurukshetra), but we (under Patanjali) too will set up one. A resolution to this effect will be passed in Haryana Assembly soon,” Ramdev told media this evening.
When asked if he will seek any help from Manohar Lal Khattar government for setting up the university, Ramdev said, we will seek Only legal advice from State government,without any financial incentive.
Sh Khattar, who was also present in the press conference along with Brand Ambassador said, “Swami ji has multiple roles, one in which he runs his organisation like in Haridwar or in Haryana, the government will not have any role in this. He is Haryana’s brand ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda, a role which he has accepted and we are seeking his guidance and moving forward on this.”
The Yoga Guru also indicated that after Uttrakhand, Haryana would be a major base for Patanjali.
He also said that it would be his endeavour to see that Haryana becomes a major hub of education, where value-based and moral education was imparted with modern education.
The yoga guru, was accompanied by his close aide Balkrishna+ Health Minister Anil Vij,
Ramdev, further Assured that the world’s biggest herbal forest would be set up at Morni in Panckhula district.

Yoga Guru Baba Ramdev Adopts 500 Children Orphaned in Earthquake-hit Nepal

Yoga Guru Baba Ramdev today Adopted 500 Children Orphaned in the earthquake-hit Nepal and said he will render all possible help to them up to fifth standard.
As per Sources ..Patanjali Yogpeeth Trust will provide lodging +boarding for free of cost till 5th standard,
Ramdev today returned to the New Delhi and from there, he reached Haridwar, he said.
Meanwhile, Ramdev’s associate Bal Krishan will stay in Kathmandu and oversee the relief works carried out by Trust,

OK Yog Guru If You Don’t Want Award Then Accept Minister Status As Baisakhi Gift

[Chandigarh]OK Yog Guru Baba Ram DevJi If You Don’t Want Award Then Please Accept Minister Status As Baisakhi Gift
The Haryana govt on Baisakhi Day decided to Give Cabinet minister”status” to Ramdev,
Baba Ram Dev has already been appointed as the brand ambassador to promote yoga+Ayurveda IN Haryana State
Health Minister Anil Kumar Vij has also tweeted that “Baba Ram Dev Brand Ambassador for promotion of Yoga and Ayurveda in Haryana will be given status equivalent to Cabinet Minister”Baba Ram Dev Has Already Refused National Awards

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ

[चंडीगढ़]योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा में राज्य अतिथि की वीआईपी सुविधाएँ |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बताया कि बाबा राम देव को हरियाणा में आयुर्वेद और योग के विस्तार के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है |इसी के फलस्वरूप बाबा को राज्य अथिति का दर्जा दिया गया है|मालूम हो कि बीते दिनों बाबा स्वयं भारत सरकार के एक एवार्ड के लिए इंकार कर चुके हैं
गौरतलब है कि यह राज्य राज्य वैदिक सभ्यता और सिंधु घाटी सभ्यता का मुख्य निवास स्थान है।
और शब्द हरियाणा का अर्थ ही “भगवान का निवास” है जिसे संस्कृत शब्द हरि (हिन्दू देवता विष्णु) और अयण (निवास) से मिलाकर बनाया गया है
हिन्दू मतों के अनुसार महाभारत का युद्ध भी इसी प्रदेश के कुरुक्षेत्र में हुआ जहां भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता का वादन किया|
इसीलिए यहां आयुर्वेद और योगा का विशेष महत्व और लगाव होना स्वाभाविक है|चूंकि बाबा आज कल आयुर्वेद और योगा के विश्व भर में ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरे हैं इसीलिए इस प्रदेश में उन्हें सम्मान दिया जा आरहा है
लेकिन आजकल देश भर में वीआईपी कल्चर के खिलाफ हवा चल रही है जिसके मध्यनजर एक योगी को राज्य अथिति की सुविधाएँ कुछ अटपटी लग सकती हैं
वैसे राज्य अथिति की सुविधाएँ देने की यह कोई नई परम्परा नहीं है इससे पूर्व देश भर में यह सुविधा दी जाती रही हैं
हरियाणा के राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया+मप्र में कैलाश सत्यार्थी +बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश +बिहार में नरेंद्र मोदी आदि अनेकों प्रतिभाओं को यह दर्जा दिया जाता रहा है | ऐसे में प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर बने बाबा राम देव को राज्य अथिति [स्टेट गेस्ट]बनाने से भारतीय जीवन शैली से जुड़े योग और आयुर्वेद को बढ़ावा ही मिलेगा लेकिन बाबा राम देव पर व्यवसाई होने का भी ठप्पा लगाया जा रहा है इसीलिए एक व्यवसाई के रूप में वीआईपी ट्रीटमेंट से अनेकों तन भृकुटि तन सकती है |

बराक ओबामा भारतीय योग गुरुओं से मिल लेते तो धार्मिक सहिषुणता की जड़ों की मजबूती को महसूस कर पाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हैदराबादी हाउस की दोस्ती की पोल खुल ही गई |ओये अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक एच ओबामा ने अपने वतन लौटते ही भारत की धार्मिक असहिषुणता पर ही ऊँगली उठा दी और हसाडे पूज्य बापू की आत्मा को भी जगाने लग गए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ये बराक ओबामा भारत के अपने दौरे के दौरान उद्योगपतियों के साथसाथ हसाडे योग गुरु बाबा राम देव और श्री श्री रवि शंकर जी महाराज से भी मिल लेते तो शायद हसाडे मुल्क की धार्मिक सहिषुणता की जड़ों की मजबूती को महसूस कर पाते और अपने वतन में नेशनल प्रेयर की परम्परा को भी सही तरीके से निभा पाते

पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड

[नई दिल्ली ] पोलिटिकल गुरु एलके अडवाणी और योगगुरु रामदेव+श्री रवि शंकर को पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा | २६ जनवरी को अमिताभ बच्चन सहित डेड सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किये जाने के समाचार हैं |
बाबा रामदेव और श्री श्री रवि शंकर ने योग विधा को विश्व में फ़ैलाने का भागीरथी प्रयास किया है जबकि लाल कृष्ण अडवाणी वयोवृद्ध राजनीतिक+पत्रकार+ब्लॉगर हैं अमिताभ बच्चान जाने मने देश के फिल्म अभिनेता है|बताते चलें की २६ जनवरी का यह समारोह इस दिशा में भी विशेष होगा क्योंकि इसमें आमंत्रित अथिति के रूप में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भाग लेंगें

.