Ad

Tag: YogiAdityaNath

“योगी” ने सवा सौ रोगियों के इलाज के लिए पौने दो करोड़ रु की आर्थिक सहायता दी

[लखनऊ,यूपी]सीएम “योगी” ने सवा सौ रोगियों के इलाज के लिए पौने दो करोड़ रु की आर्थिक सहायता दी|यूपी के मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी ने अपने १२६ व्यक्तियों को एक करोड़ ७५ लाख ६ हजार रु की आर्थिक सहायता प्रदान की है
यह आर्थिक सहायता मुख्य मंत्री के विवेकाधीन कोष से दी गई है|प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के अनेको जनपदों से कैंसर,हृदय ,किडनी,लिवर,आदि गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को यह राशि दी गई है|

सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी

[गोरखपुर,यूपी] सीएम “योगी” ने ‘राहुलगाँधी’ को नकारात्मक राजनीती छोड़ने की सलाह दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गाँधी को सलाह दी कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर विकास पर ध्यान केन्द्रित करें।
राहुल गांधी लखनऊ से रायबरेली और अमेठी के लिये रवाना हुए तो उस समय मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को यह सलाह दी।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के मकसद से कांग्रेस अध्यक्ष यहां दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। और राज बब्बर के संग स्ट्रीट फ़ूड ,चाय +समोसे का आनंद ले रहे हैं
योगी ने राहुल को सलाह दी कि वह अमेठी के विकास के बारे में थोड़ा ध्यान दें क्योंकि वहां चार पीढ़ी से प्रतिनिधित्व करने के बावजूद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया।

बेमौसमी “गंगा” में अवार्ड्स बहाऊ जी ये “गंगा” तो पहले से ही मैली है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये इन भाजपाइयों को जब कोई नहीं मिला तो अब हसाडे बादशाह शाहरुख़ खान के पीछे ही पढ़ गए ||देख तो विजय कैलाश वर्गीस और योगी आदित्यनाथ जैसे हजारों छेदों वाले नेता भी शाहरुख़ खान को आइना दिखाने लग गए| और तो और बिहार के गिरिराज भी इस अखाड़े में ताल ठोकने लग गए हैं||ओये ये तो असहिषुणता की पराकष्ठा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! लगता है मौसम की तरह आप जी का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है तभी आपजी के समर्थक NGOs साहित्यकार+एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के मारे कलाकार भी आपजी की बहाई बेमौसमी गंगा में हाथ धोने आ रहे हैं जबकि ये “गंगा” तो और मैली होने लग गई |इसीलिए बेमौसमी गंगा में अवार्ड्स बहाऊ जी ये गंगा तो पहले से ही मैली है

सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग

[लखनऊ]सपा ने उठाई सांसद योगी आदित्यनाथ की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग
समाजवादी पार्टी [सपा]ने भाजपा नेताओं की लोक सभा सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की |
सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि , भाजपा के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा नेताओं द्वारा संविधान +कानून का उलंघन्न किया जा रहा है भाजपा नेताओ की ऎसी स्वछँदता कानून के राज की स्थापित मान्यताओं के सर्वथा विपरीत है। निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मामलों को गम्भीरता से लेने की मांग की गई है
सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के बाद केवल नोटिस देने से न तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकेगें और नहीं विधि की मर्यादा की रक्षा हो सकेगी। यह तो भारतीय संविधान को चुनौती है। चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता नष्ट करने का प्रयास है। भाजपा के जनविरोधी दुस्साहसिक कार्यो में लिप्त और राजनीतिक मर्यादाओं का पालन नहीं करनेवालो को भविष्य में चुनाव लड़ने से वंचित करने की भी संवैधानिक व्यवस्था किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। समाज में अलगाव पैदा करनेवालो को आजादी का दुरूपयोग नहीं करने दिया जा सकता है।

“आप” ने भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के साम्प्रदाइक दंगों पर दिये गए ब्यान की निंदा की

आम आदमी पार्टी[आप] ने गोरख पर से भाजपा सांसद और उपचुनावों में नेता योगी आदित्यनाथ के साम्प्रदाइक दंगों पर दिये गए ब्यान की निंदा की है |
आप पार्टी ने आरोप दोहराते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से भाजपा के नेता, जनप्रतिनिधि और उसके अनुषांगिक संगठनों के नेता लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और नफरत का माहौल बनाने की कोशिश करते रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर+सहारनपुर+सिकंदराबाद+बरेली+मुरादाबाद+गाजियाबाद+मेरठ + रामपुर के इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के बने माहौल में भाजपा के नेताओं की भूमिका संदिग्ध रही है।
भाजपा के प्रतिनिधि + नेता सांप्रदायिक घृणा फैलाने+दंगे भड़काने के अभियुक्त भी बनाए गए हैं।भाजपा ने बेशक कुछ स्तर तक अपने अभियान में सफलता पाई हो, पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुए दंगों में मारे गए लोगों की जान की कीमत पर मिलने वाली किसी भी राजनीतिक सफलता की सराहना नहीं की जा सकती।
“आप” ने दंगों में सपा और भाजपा की मिलीभगत का आरोप लगते हुए कहा कि नफरत फैलाने की भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की कार्रवाइयों और बयानों के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कोई भी कड़ा कदम उठाने में अब तक बुरी तरह नाकाम रही है। इससे साफ होता है कि उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक नापाक राजनीतिक गठजोड़ है जो सांप्रदायिक तनाव का चुनावी लाभ उठाना चाहता है।
भाजपा द्वारा योगी आदित्यनाथ जैसे विवादित व्यक्तित्व को उप चुनाव की कमान दिया जाना और फिर योगी आदित्यनाथ का एक वर्ग के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बयान देना, एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा लगता है।
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे भाजपा के जनप्रतिनिधियों से उनके विकास कार्यों के बारे में सवाल पूछें और दबाव बनाएं। सभी समुदायों के लोग नफरत की राजनीति को नकारें तथा भाजपा और समाजवादी पार्टी की साजिश को विफल करें।