Ad

Tag: YogiAditynath

मुख्यमंत्री राहत कोष में पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों का विवरण भी जरुरी है

[लखनऊ,यूपी]मुख्यमंत्री राहत कोष में पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों का विवरण भी जरुरी है योगी आदित्यनाथ आज कल अपने [मुख्य मंत्री] कोष से प्रदेश के लोगों को इलाज करवाने के लिए सीधे धन वितरित कर रहे हैं | समाजकल्याण के लिए इतनी बढ़ी राशि का वितरण सराहनीय है लेकिन इसमें पारदर्शिता के लिए लाभार्थियों और अस्पतालों का विवरण भी अपलोड किया जाना जरुरी है|
सीएम आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों से ग्रस्त ३३१ लोगों को इस माह के पहले सप्ताह के तीन दिनों में रु ४2236000 दिए |मुख्य मंत्री कोष से यह धन कैंसर+हृदय+किडनी+लिवर से संबंधित बीमारियों के लाज के लिए खर्च होगा|
तिथि लाभार्थी संख्या राशि वितरित
६ फरवरी ९३ लाभार्थी १४३३००००
५ फरवरी ९२ लाभार्थी १३५७६०००
४ फरवरी १४६ लाभार्थी २१०८३०००

महाराज गंज +बलरामपुर+ शामली+

शाहरुख़[बादशाह]खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे

[नयी दिल्ली]शाहरुख़ [बादशाह] खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे |
भाजपा ने यदपि अपने एमपी के नेता के बयानों से किनारा कर लिया उसके बावजूद अब विजय कैलाश वर्गीस ने यूं टर्न लेते हुए अपने ट्वीट वापिस ले लिए हैं |पूर्व में विजय वर्गीस ने शाहरुख़ खान के विरुद्ध ५ ट्वीट किये थे |फ़िल्मी हीरो ने NDTV की बरखा दत्त के सवालों के झांसे में आकर इनटॉलेरेंस को लेकर अवार्ड वापिस करने वालों के प्रति हमदर्दी दर्शाई थी जिसे लेकर विजय वर्गीस ने आलोचना कर डाली और खान को पाकिस्तान का हमदर्द बता डाला | इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो खान अमिताभ बच्चन के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता नहीं होते।
उन्होंने आज सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। मैं कल किए गए अपने ट्वीट वापस लेता हूं।’’ इस बीच पार्टी ने शाहरूख के खिलाफ विजयवर्गीय द्वारा पूर्व में की गई टिप्पणियों से खुद को दूर रखते हुए कहा कि ये ‘‘भाजपा के विचार नहीं हैं।’’ ’ विजयवर्गीय ने कल यह ट्वीट करके विवाद खड़ा कर दिया था कि शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन उनका “मन”पाकिस्तान में रहता है।
अब सांसद योगी आदित्यनाथ शाहरुख़ खान की तुलना हाफिज सईद से कर डाली है