Ad

कैप्टेन सरकार ने अपने पंजाब में बस किराए में ८ पैसे घटाए

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन सरकार ने अपने पंजाब में बस किराए में ८ पैसे घटाए
पंजाब की परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी के अनुसार पिछले साल बस के किराये में तीन दफा वृद्धि की गयी थी। फरवरी में दो पैसे की वृद्धि, जून में छह पैसे और नवंबर में सात पैसे की वृद्धि की गयी थी।
सामान्य बसों का किराया घटाकर 117 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर से घटाकर 109 पैसे किया गया है।
वातानुकुलित बसों का किराया 130.80 पैसे प्रति यात्री प्रतिकिलोमीटर किया गया है जिसे 9.60 पैसे कम किया गया है।
इंटग्रल कोच का किराया का किराया 196.20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा जो किराया पहले 210.60 पैसे था।
सुपर इंटग्रल कोच का किराया 16 पैसे घटाकर 218 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किया गया है।