Ad

पायलटों हड़ताल से किंगफिशर की 19 उड़ानें रद्द

लगातार घाटों से जूझ रही निजी एयर लाईन्स किंगफिशर के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं|
पायलटों का एक समूह फिर से हड़ताल पर चला गया है जिससे किंगफिशर की 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं|
मुंबई से 8 उड़ानें और मुंबई के लिए अन्य शहरों से आठ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एक महीने में यह दूसरी बार है जब पायलट मार्च महीने से वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए।
उल्लेखनीय है कि किंगफिशर एयरलाइंस ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को मार्च से वेतन का भुगतान नहीं किया है। मंत्रालय में मंत्री के बदले जाने के बाद से कंपनी की मुसीबतें भी बढ रहीं हैं|
कंपनी के खातों पर पहले ही कंपनी मामलों का मंत्रालय नजर रख रहा है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में घाटे में जा रही कंपनी के बही खातों की जांच का आदेश दिए है।
किंगफिशर के शेयर धारक भी कंपनी कानून के निश्चित प्रावधानों के कथित तौर पर उल्लंघन करने की शिकायतें की जा रही हैं किंगफिशर के प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।