Ad

पायलेट ने असाम में राहुल गाँधी को नहीं उड़ाया

रक्षा मंत्री के आदेशों का पालन नहीं करते हुए एयर फ़ोर्स के पायलेट ने असाम के सलाकाटी हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतारने से मना कर दिया| खराब मौसम के कारण पायलेट ने हेलीकाप्टर वहां उतारने से मना किया|
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी असम के दंगा प्रभावित इलाके में ले गए थे | मंगल वार को वहां से वापिसी पर मौसम ख़राब हो गया| खराब मौसम के चलते उन्हें वापस लाने से पायलेट ने साफ इनकार कर दिया।
प्लेन में असम के सीएम तरुण गोगोई भी सवार थे।खास बात यह है कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के दखल के बाद भी पायलट अपनी बात पर अड़ा रहा। आखिरकार राहुल गांधी को सड़क के रास्ते गुवाहाटी आना पड़ा। उधर, खबर है कि एयरफोर्स ने अपने पायलट के फैसले का समर्थन किया है। राहुल गांधी सोमवार को एयरफोर्स के प्लेन से असम के दंगा प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे। एयरफोर्स ने कोकराझार में सलाकाटी हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से इनकार कर दिया था। एयरफोर्स का तर्क था कि यह खतरनाक हो सकता है। इसके बाद वी आई पी की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए रातोंरात बोंगाइगन स्टेडियम के पास एक नया हेलिपैड तैयार किया गया। आईएएफ पायलट ने फिर से बोंगाइगन पर हेलिकॉप्टर उतारने से मना कर दिया और उसे कोकराझार ले गया। कोकराझार में मौसम साफ था, लेकिन गुवाहाटी पर खराब मौसम की जानकारी थी। रक्षा मंत्री के दखल के बाद भी पायलट राहुल को वापस लाने के लिए तैयार नहीं हुआ|गौरतलब है की खराब मौसम के चलते पहले भी वी आई पी की जिद पर उड़ने भरी जाती रही है मगर दुर्घटनाएं भी होती रही है| हाल ही में एक चीफ मिनिस्टर [ऐ पी]की भी ऐसे ही हादसे में मौत हो चुकी है|इसीलिए सुरक्षा कारणों से पायलेट का यह इंकार [बेशक यह इनकार सत्ता रूड़ दल के महासचिव को ही क्यूँ नहीं था] सराहा ही जाना चाहिए| इसके अलावा यह कहना भी उचित ही होगा की स्वयम राहुल गाँधी के पिता श्री राजीव गांधी और चाचा श्री संजय गांधी भी पायलेट थे इसीलिए मौसम की अनदेखी करना कम से कम राहुल गांधी को तो शोभा नहीं देता |

Comments

  1. Izetta says:

    I like the efforts you have put in this, thanks for all the great blog posts.

  2. Thanks like your पायलेट ने असाम में राहुल गाँधी को नहीं उड़ाया | Jamos News and Features

  3. Apple now has Rhapsody as an app, which is a great start, but it is currently hampered by the inability to store locally on your iPod, and has a dismal 64kbps bit rate. If this changes, then it will somewhat negate this advantage for the Zune, but the 10 songs per month will still be a big plus in Zune Pass’ favor.

  4. I just want to mention I am all new to weblog and really enjoyed your blog site. Likely I’m want to bookmark your website . You really come with amazing stories. Kudos for revealing your website page.