Ad

यूं एस ऐ के न्याग्रा फाल्स की दीवार में लीकेज है क्या?

यूं एस ऐ में नयाग्रा फाल्स के स्वरुप को अलंकृत भाषा में दिव्य /भव्य/ नैसर्गिक /अदभुत/प्राकृतिक आश्चर्य आदि आदि के नाम से पुकारा जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े वाटर फाल के नीचे आकर आसमान भी अपने नीचे दिखाई देने लगता है। हवाओं की गुफा या फिर मोटर बोट[फेरी] के द्वारा फाल के करीब पहुँच कर फाल्स का आनंद दायक पानी का टच एक नई दुनिया का एहसास कराता है यदपि थाई लैंड से आयातित प्लास्टिक के झीने रैन कोट [बरसाती] दिए जाते हैं मगर जब रेनबो [इंद्र धनुष] के सातों रंगों के ऊपर स्वयम को मानव पाता है तो वहां पानी से बचने के इच्छा कम ही दिखाई देती है ।

Is It Leakage?

Is It Leakage?

भीगने के लिए तन मन नाचने लगते ,जवान और बूड़े बच्चे बन कर इन पलों को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं | इस क्षण कैमरे के भीगने की परवाह किसे रहती है | न्याग्रा फाल्स दो देशों की सीमाओं को जोड़ता है यूं एस ऐ से कनाडा की भव्यता भी साफ़ दिखाई देती है। यह विश्व पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थल है यहाँ ज्यादातर एशियन और एशियन में भारतीय अधिक आ रहे है लेकिन दुर्भाग्य से इसकी एक दिवार में एक छोटी सी लीकेज दिखाई देती है जिसकी रोक थाम समय रहते हो ही जानी चाहिए