Ad

रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने ग्रुप-डी के 370 रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित करके अनूठी पहल की

[नई दिल्ली]रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित किया
गेंगमैन+ट्रॉलीमैन+ गेटमैन+ बिजली खलासी+सिग्‍नल का प्रबंध करने वाले पहले के ग्रुप-डी रेलकर्मियों की सेवाओं को बढ़ावा और प्रोत्‍साहन देने के लिए देशभर के प्रत्‍येक रेल खंडों में हाल ही में एक विशेष सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया।
रेलगाडि़यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कर्मी कठिन परिस्थितियों में दिन-रात परिश्रम से पूरे तंत्र को सहयोग प्रदान करते हैं |
रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन (आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ) की अध्‍यक्ष श्रीमती कांता कुमार की अध्‍यक्षता में मुख्‍य समारोह नई दिल्‍ली में पी.के.रोड़ क्‍लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने विभिन्‍न श्रेणियों के रेलकर्मियों को स्‍मारिका प्रदान की। दिल्‍ली क्षेत्र में 25 वर्ष से सेवारत और बेदाग सेवा रिकॉर्ड के 370 कर्मियों को इस सम्‍मान के लिए चुना गया।
निचले वर्ग के रेलकर्मियों को सम्‍मान देने की यह अनोखी पहल आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ द्वारा की गई।
आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ पूरे देश में विभिन्‍न आवश्‍यकता आधारित सामाजिक कल्‍याण की गतिविधियों के जरिए रेलकर्मियों और उनके परिवार के कल्‍याण के कार्यो में जुटी हुई महिला कल्‍याणकारी संगठन की श्रृंखला का शीर्ष संगठन है।
इस संगठन की प्राथमिकता रेलकर्मियों और उनके परिवार का कल्‍याण करना है,