Ad

राष्ट्रीयवाहक एयरइंडिया अपने पायलट्स को बांधे रखने के लिए बांड की रकम बढ़ाएगी

[नयी दिल्ली] राष्ट्रीयवाहक एयर इंडियाअपने पायलट्स को बांधे रखने के लिए बांड की रकम बढ़ाएगी
एयर इंडिया अब नए पायलटों के लिए बांड की रकम बढ़ाने की प्रक्रिया में है
पायलटों के लिए नौकरी छोड़ कर प्रतिद्वंद्वी एयरलाइनों की तरफ भागने को महंगा करने की यह एक प्रक्रिया है
एयर इंडिया वर्तमान में एक विशेष किस्म का विमान उड़ानें के लिए पायलटों की भर्ती के बाद उनके प्रशिक्षण पर 25-60 लाख रपये खर्च करती है
इन सु-प्रशिक्षित पायलटों को दूसरी कंपनियां लालच देती हैं और इन कंपनियों को प्रशिक्षण पर बिना कोई खर्च के तैयार पायलट मिल जाते हैं और वे सीधी इनका उपयोग करने लगती हैं।’’गौरतलब हे के मात्र सात माह में 98 प्रशिक्षित पायलट एयरइंडिया छोड़कर दूसरी विमानन कंपनियों में जा चुके हैं|प्राप्त जानकरी के अनुसार एयरलाइन्स ने हाल ही में नए पायलटों से ढाई लाख रपये से 14 लाख रपये तक के बांड पर दस्तखत कराए हैं और अब यह राशि बढ़ाने पर विचार हो रहा है |