Ad

हवा में सुरक्षानियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ सरकार में इच्छाशक्ति का अभाव

[नई दिल्ली] हवा में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली एयरलाइन्स के खिलाफ केंद्र ने संसद में अपनी इच्छा शक्ति का अभाव दिखलाया|सिविलविएशन मंत्रालय के दोनों मंत्रियों में भी तालमेल की कमी दिखाई दी
२ अगस्त को ढाका के समीप ,प्रॉफिट मेकिंग+नोफ्रिल एयरलाइन्स के नाम से पुकारी जाने वाली इंडिगो एयरलाइन्स के दो प्लेन खतरनाक तरीके से एक दूसरे के नजदीक आगये
लेकिन एक पायलट की तात्कालिक सूझबूझ से बढा हादसा टल गया |
इस घटना पर लोकसभा सदस्यों ने हाउस में चिंता जताई |प्रश्नों के उत्तर में सिविल एविएशन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बताया के जुलाई माह की दस तारिख तक ऎसी[AirMiss]१७ घटनाएं हो चुकी है|इसके अलावा
२०१५ में ==================२५
२०१४ में ===================३२
२०१३=में ====================२३
घटनाओं में विमानों के लिए निर्धारित दूरियों के मापदण्डो का उल्लंघन किया |ऐसी खतरनाक घटनाओं की रोकथाम के लिए उपायों के विषय में पूछे जाने पर सिन्हा ने नकारात्मक जवाब दिया|इसके विपरीत सिविल एविएशन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने ट्वीटर पर बताया के इंडिगो के विमानों द्वारा ,दूरियों के लिए निर्धारित ,मापदण्डों का उल्लंघन किये जाने की जांच की औपचारिकता डीजीसीऐ द्वारा जाएगी