Ad

पीएम कृपया ‘मनकीबात’ में आईडी और व्हीकल रजिस्ट्रेशन पर भी कुछ कहें

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने २०वे रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में गर्मी +सूखा +स्कूलों के रिजल्ट+आसाम चाय +पारसी एप्प +ईरान यात्रा के अलावा राज्योंके चुनावों को भी टच कर सकते हैं |
श्री मोदी आज २२ मई को एक बार फिर ऐ आई आर पर अपने “मन की बात” कहेंगे| इसके लिए श्री मोदी ने इंटरनेट पर विभिन्न पेजों के माध्यम से विचार भी मांगे हैं पीएमओ के मेल लिस्ट को भी लिखा गया है |इसके साथ ही प्रधान मंत्री से निम्न समस्याओं पर भी कुछ शब्द कहने की अपेक्षा रहेगी
[१] आई डी वर्तमान में मेट्रो सिटीज में एक जरूरत बन गई है लेकिन दूसरे प्रदेश से आने वालों के लिए यह समस्या विकराल रूप धारण कर रही है|पुरानी आई डी मान्य नहीं होती और नए शहर में आई डी बनवाना टेढ़ी खेर साबित होती है
[२]कार रजिस्ट्रेशन में भी समस्या है
एक नागरिक अपने लिए डोमेस्टिक कार खरीदता है तो उसका आर टी ओ में तत्काल रजिस्ट्रेशन हो जाता है लेकिन वोही व्यक्ति अगर रोजगार के लिए टैक्सी का नंबर लेना चाहता है तो उसे आर सी देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन का रास्ता दिखाया जाता है