Ad

वैष्‍णो देवी दरबार यात्रा सुगम बनाने के लिए उधमपुर-कटरा खंड पर रेल ट्रायल सेवा शुरू

वैष्‍णो देवी तक तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए उधमपुर–कटरा खंड पर शीघ्र ही रेल सेवा प्रारंभ होगी|
वैष्‍णो देवी दरबार की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेल ट्रायल सेवा शुरू कर दी गई है

Jammu Raghunath Temple

Jammu Raghunath Temple

देशभर के लाखों तीर्थयात्रियों को वैष्‍णो देवी दरबार सीधे पहुंचाने के लिए उधमपुर-कटरा खंड पर निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा सकता है और इस खंड पर ट्रायल सेवा भी शुरू कर दी गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए जल्‍द ही इस खंड पर सेवा प्रारंभ होने की संभावना है।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कश्‍मीर की राष्‍ट्रीय परियोजना के अंतर्गत एक प्रमुख उपलब्धि के तौर पर पिछले वर्ष जून में बनिहाल से काजीगुंड के बीच सुरंग के माध्‍य से 11.2 किलोमीटर लंबी घाटी को जोड़ने वाली रेल लाईन संचालित की गई। इस सुरंग के माध्‍यम से अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए 35 किलोमीटर लंबे मार्ग को घटाकर 17.5 किलोमीटर कर दिया गया। स्‍थानीय लोगों के लिए यह सुविधा हर मौसम में उपलब्‍ध है और घाटी के निवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है।