Ad

गोरखपुर के निकट रेल दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रहित राशि की घोषणा

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने गोरखपुर के निकट हुई रेल दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया और पीड़ितों के लिए अनुग्रहित राशि की घोषणा की |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बरौनी एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों को बगल की पटरी से गुजर रही कृषक एक्सप्रेस के इंजन ने टक्कर मार दी
जिससे कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गयी तथा 45 अन्य जख्मी हो गये।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कृषक एक्‍सप्रेस और बरौनी एक्‍सप्रेस के बीच हुई टक्‍कर में मरने वालों और गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मरने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।