Ad

इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन

[पेशावर] इमरान की नैय्या में भी “भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो” ने लगाया सुराख़ :भेजा सम्मन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री मियाँ नवाज़ शरीफ के बाद अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने को तैयार इमरान खान भी अदालत में भ्र्ष्टाचार के आरोपों का सामना करेंगे |इन्हें सरकारी हेलीकॉप्टरों के गलत इस्तेमाल के संबंध में देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने समन भेजा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख को सात अगस्त को पेश होने के लिए समन भेजा। खैबर पख्तूनख्वा में साल 2013 से खान की पार्टी की प्रांतीय सरकार है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, एनएबी प्रांतीय सरकार के हेलीकॉप्टर का 72 घंटे तक इस्तेमाल करके प्रांतीय सरकार के राजकोष में 21.7 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने की जांच कर रहा है।
इमरान को इससे पहले 18 जुलाई को समन भेजा गया था लेकिन वह चुनाव के कारण ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं हुए।
खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ लेने की संभावना है