यूं पी बिहार और पंजाब ने केंद्र के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है की इन राज्यों में कोटे से ज्यादा बिजली नहीं ली गई |गोरतलब हे की सुशील कुमार शिंदे और और उनके सी एम् डी नायक ने मौजूदा ग्रिडों के ट्रिप होने के लिए राज्यों द्वारा अधिक बिजली खीचने को कारण बताया था अब उस आरोप का जवाब देते हुए यूं पी बिहार और पंजाब ने इनकार कर दिया है|
२४ घंटे में दो बार नार्दन ग्रिड और अज नार्दन =इस्टर्न और नार्दन इस्टर्न ग्रिड भी फ़ैल हो गई जिसके फलस्वरूप २० राज्यों और २ यूं टी में बिजली गुल हुई है इसका ठीकरा राज्यों पर फोड़ा गया था मगर राज्यों ने तत्काल इसका खंडन कर दिया है
Archive for: July 2012
यूं पी पंजाब बिहार बोले हमने नहीं ली ज्यादा बिजली
रुपया गिरा सेंसेक्स सम्भला सोना चांदी चमके
भारतीय रुपया आज भी बडत लेने में असफल रहा अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले सात पैसे गिर कर बंद हुआ आर बी आई की सपोर्ट नहीं मिलने से रुपया ऊपर नहीं उठ सका और ५५.६५ पर बंद हुआ
\लेकिन तेल+गैस+आई टी में आई मजबूती से सेंसेक्स ९२ पाईन्ट्स चड़ा|आर बी आई का दखल भी रहा \
सर्राफा में सोना और चांदी दोनों चमके सोना २२० की बडत से ३०५२०/=[१०ग्रम]और चांदी ने १५०० की छलांग लगा कर ६३५००/=खरीदारी और ६४५०० की बिक्री पर पहुंचे|
चिदम्बरम को वित्+शिंदे को गृह और मोयली को बिजली मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में में आज फेर बदल किया गया है बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे को गृह मंत्री और गृह मंत्री पी चिदम्बरम को वित् मंत्री बनाया गया है कारपोरेट अफेयर मिनिस्टर वीरप्पा मोइय्ली को बिजली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है मौजूदा बुरे दौर में इन तीनो की कठिन परीक्षा होगी|
श्री चिदम्बरम को उनका पसंदीदा वित् मंत्रालय दिसंबर २००८ के बाद पुनः दिया गया है |अभी तक यह मंत्रालय प्रधान मंत्री के पास था
वर्तमान में अर्थ व्यवस्था एक नाजुक दौर से गुजर रही है ऍफ़ डी आई पर घमासान मचा हुआ है| भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबिले रोजाना लुडक रहा है| स्लो डाउन के इस दौर में महंगाई दिनों दिन बड़ती जा रही है|.ऐसे में श्री चिदम्बरम को अपने पुराने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा |
बिजली के मौजूदा संकट में फ़ैल साबित हो रहे मंत्री को गृह मंत्री के पद पर प्रोमोट किया गया है | गृह मंत्रालय बेशक काबलियत के बजाय हाई कमान का भरोसा ज्यादा मांगता है मगर असाम जैसे प्रदेशों में आये दिन होने वाले दंगों को कंट्रोल किया जाना भी जरुरी होगा|और बिजली मंत्रालय में फ़ैल होने पर गृह मंत्रालय में ज्यादा दबाब रहेगा |
बिजली के मौजूदा संकट को देखते हुए एक फुल फ्लेज्ड मंत्री का होना जरुरी है मगर इसका अतिरिक्त प्रभार दिया जाना इसकी गंभीरता को कम कर रहा है|यह अपने आप में चिंता का विषय होगा |Permalink: http://jamosnews.com/
.
सितम्बर से हज कराने का ठेका एयर इंडिया को दिया
लगातार घाटा और आलोचना झेल रहे एयर इंडिया को ६०० करोड़ रुपयों का हज कांट्रेक्ट मिल ही गया|पहले यह कांट्रेक्ट मारण की स्पाईस जेट को दिया गया अब एयर इंडिया अपने दम पर साठ हजार भारतीयों को हज कराएगी।
पूर्व मेंहज एक्ट के अनुसार हज कराने का दाईत्व एयर इंडिया को है साउदी अरब के सहयोग या पार्टनरशिप से ५०%कार्य एयर इंडिया के हिस्से में आता है लेकिन अज्ञात कारणों से मात्र दो महीनो में ही हज यात्रा कराने का ६०० करोड़ का ठेका डी एम् के के मारण की अनुभवहीन कंपनी स्पाईस जेट को दे दिया गया था इसके बाद मंत्री बदले और कांट्रेक्ट में कई अनियमितताएं पाई गई और नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने इसे कैंसिल कर दिया था |
अब ६०० करोड़ का बिजनेस एयर इंडिया को दिया गया है जोकि सितम्बर माह से शुरू होगा इससे कंपनी की हालत कुह सुधारने की उम्मीद बन रही है लेकिन तब तक बर्खास्त पायलटों की वापसी पर कोई कारगर निर्णय ले लिया जाना चाहिए
शहीद उधम सिंह की कुर्बानी को सलाम
जलियांवाला बाग़ के दोषी जनरल ओ डायर को लन्दन में मार कर ‘ सर्वोच्च बलिदान देने वाले उधम सिंह को आज राष्ट्र ने श्रधा से याद किया|
गुरुद्वारा सिंह सभा में आज दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई |
जनरल ओ डायर ने अमृत सर में १३-०४-१९१९ की बैसाखी पर निर्दोष निहत्ते देश भक्तों पर बर्बरतापूर्ण गोलियां चलवाई थी |डायर को लन्दन में जाकर १३-०३-१९४० को गोलियों से भून कर स्वयम को गिरफ्तार करवा दिया और ३१-०७-१९४० को सर्वोच्च बलिदान दिया मैं अपने जीवन की परवाह नहीं करता। इनके अंतिम अमर शब्द थे
अगर मरना ही है तो मैं जवान मौत मरना चाहूंगा और अब यही कर रहा हूं। मैं अपने देश के लिए मर रहा हूं।
।
असाम में भड़के जातीय दंगों के लिए भाजपा ने सरकार को घेरा
असाम में भड़के जातीय दंगों के लिए आज भाजपा ने केंद्र सरकार को घेरा| दंगाग्रस्त छेत्रों का दौरा करके लौटे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी ने वहां भड़की हिंसा के लिए प्रवासी बँगला देशियों को जिम्मेदार ठहराया है औरसंकट से निबटने में देरी का आरोप सरकार पर लगाया है\
असाम के वर्तमान हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री अडवानी ने कहा कि इस घटना से पहले लक्ष्ण मौजूद होने के उपरान्त भी असली जड़ को नहीं छुआ गया है|बँगला देश से हो रही अवैध घुसपेठ को उन्होंने असली जड़ बताया
असाम में लगभग ४००००० विस्थापितों की तुलना काश्मीरी विस्थापितों से करते हुए बी जे पी और एन डी ऐ के वरिष्ठ नेता श्री आडवानी ने असाम और केंद्र सरकार से समस्या कि जड़ तलाशने के लिए आत्म मंथन किये जाने कि मांग की
बताते चलें कि १९ जुलाई से शुरू हुए इन दंगों में अब तक ५५ लोग मारे जा चुके हैं और लगभग ४००००० लोग बेघर हो चुके हैं |राहत शिविरों में बीमारी फ़ैलाने का खतरा पैदा होता जा रहा है|और प्रधान मंत्री ने अपने दौरे में प्रदेश में बंगला देशी नागरिकों के अस्तित्व को नकार चुके हैं|
असाम से बँगला देशियों को निकालो = ऐ बी वी पी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद [ऐ बी.वी.पी]के सदस्यों ने अज दी एम् के माध्यम से पी एम् को एक ज्ञापन प्रेषित किया है |इसमें असाम में हो रहे दंगों पर चिंता व्यक्त की गई है और विदेशी घुसपेठियों को बाहर निकालने की मांग की गई है |ज्ञापन में बताया गया है कि बांग्ला देश से आये रिफ्युजिओं के कारण वहां के स्थानीय नागरिकों का जीना हराम हो रहा है इसीलिए उन्हें तत्काल बाहर निकाल देना चाहिए |
ऐ आई एम् और सैंट जोन्स में राखी प्रतियोगिता
सैंट जोहन्स और ऐ आई एम् पब्लिक स्कूलों[अलग अलग] में आज राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतिभागियों ने स्बुन्दर और मनमोहक राखियाँ बना कर अपनी कला का सराहनीय प्रदर्शन किया \
ऐ आई एम् में अम्बरीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का उदघाटन किया |निदेशिका गरिमा अग्रवाल ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया|
तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में
आर्थ्व,आशीष,गुल,दीपांशु,मेहुल,प्रज्ञा,सचिन,नित्यम,पुरु,वंशिका,निशांत,तान्या,आशीष और चाहत को अपने अपने वर्गों में विजेता घोषित किया गया |
सैंट जोन्स में प्राकर्तिक वस्तुओं से इको फ्रेंडली राखियाँ बनाई गई |प्रिंसिपल चन्द्र लेखा जैन ने इको फ्रेंडली राखिओं का महत्त्व बताया |
अब तीन पावर ग्रिड ट्रिप हो गए
आज अपराह्न दो ग्रिड के ट्रिप होने के बाद अब इसमें एक और ग्रिड फेल्यौर का इजाफा हो गया है |नार्दन, इस्टर्न के बाद अब नार्दन इस्टर्न ग्रिड भी ट्रिप हो गई है इससे देश के २० राज्य और २ यूं टी में बिजली गुल हुई है | लगभग ६० करोड़ देश वासियों को बिजली रुला रही है |मंत्री सुशील कुमार शिंदे और बिजली चेयर मेन नायक ने राज्यों द्वारा कोटे से अधिक बिजली लिए जाने को कारण बताया है मगर दोषिओं को पिन पाईंट करने से बचते रहे \अभी अभी श्री शिंदे ने एक से डेड़ घंटे में बिजली रेस्टोर हो जाने का भरोसा दिलाया है और श्री नायक ने ७ बजे के टार्गेट की घोषणा की है| अभी अभी ५०% बिजली मुहेय्या करवा दिए जाने का दावा भी किया है|
किसी सेबोटेज से इनकार किया गया है और दोषी राज्यों पर जुर्माना और कटौती लगाने की घोषणा की गई है लेकिन दोषी राज्यों को पिन पाईंट करने से सभी बचते रहे |इस बड़े फेल्यौर के मूल कारणों को बताने से भी अज्ञानता ही प्रकट की जा रहीहै
नार्दन के साथ इस्टर्न ग्रिड भी ट्रिप बिजली का संकट गहराया
पावर ग्रिड फिर ट्रिप कर गई है अबकी बार नार्थ के साथ ईस्ट की ग्रिड भी बैठ गई है |इससे १३ राज्यों की बत्ती गुल हो गई है|सोमवार को नार्दन ग्रिड में आई खराबी को दूर कर लिए जाने के दावों के साथ ही महज़ २४ घंटों में ही कल से भी बड़ा झटका लग गया है|
इससे ट्रेन+अस्पताल+मेट्रो उद्योग के साथ ही रोड ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है|
आज नार्दन ग्रिड के अलावा वेस्ट बंगाल और बिहार आदि में भी बिजली प्रभावित हो रहे है|बीते दिन ग्रिड में ई खराबी को दूर करने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज अभी तक बयाँ देने से बच रहे हैं
Recent Comments