Archive for: September 2012
ओबामा ने चीनी कम्पनी को अमेरिका में निवेश से रोका
राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की एक कम्पनी को निवेश से रोक दिया है| यह नार्दर्न ओरेगावं के समीप नेवी बेस फौर विंड फ़ार्म प्रोजेक्ट से सम्बंधित्ब है|संभवत बीते २५ सालों में यह अपने किस्म की एक मात्र घटना है| चीन की कम्पनी रेली इस मामले को लेकर यूं एस ऐ की अदालत में जाने का मन बना रही है| अमेरिकन मीडिया ने इसे प्रमुखता से छापा है| इससे पूर्व १९९० में जोर्ज बुश ने अमेरिकन एयर क्राफ्ट्स की चीन को बिक्री पर रोक लगाई थी |
पकिस्तान में एक चौराहे का नाम शहीदे आज़म भगत सिंह को समर्पित
पाकिस्तान के अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीदे आज़म भगत सिंह की क्रांतिकारी भावना+ आजादी के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान और इस उपमहाद्वीप में ब्रितानी शासकों के खिलाफ उनकी भूमिका को स्वीकार करते हुये पूर्वी शहर लाहौर में एक चौराहे का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा है । यह उस अविभाज्य भारत के सपूत को सच्ची श्रधान्जली है|
बताया गया है कि शदमान चौक को अब भगत सिंह चौक के नाम से जाना जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि मार्च 1931 में लाहौर जेल में भगत सिंह को फांसी दे दी गई थी । यह वही स्थान है जहां बाद में शादमान चौराहा बनाया गया । नाम पर रखा है।
हालांकि लाहौर के कई हिंदू नामों को बदल दिया गया है फिर भी इस बेहद व्यस्त चौराहे का नाम भगत सिंह रखे जाने का स्वागत किया गया है ।
बीते शुक्रवार को लाहौर में भगत सिंह का 105वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर ‘भगत सिंह मेमोरियल सोसायटी’ ने दो अलग अलग आयोजन किये। यह सोसायटी 24 राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों का समूह हैइस मौके पर अजोका थिएटर में ‘भगत सिंह’ नामक फिल्म भी दिखाई गई।
लाहौर से 80 किमी जारांवाला तहसील का पिंगा गांव भगत सिंह का पैत्रक गांव है।भगत सिंह के दादा ने गांव में उनकी याद में एक प्राथमिक स्कूल बनवाया था। इस स्कूल की हालत अब खराब हो चुकी है।
जिला प्रशासन प्रमुख नूरूल अमीन मेंगल ने हाल ही में सिटी डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट ऑफ लाहौर (सीडीजीएल) को एक सप्ताह के भीतर चौक का नाम बदलने का निर्देश दिया था।मेंगल ने सीडीजीएल के मुख्य प्रचार अधिकारी नदीम गिलानी को याद दिलाया, आप जानते हैं कि भगत सिंह कौन थे। अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए वे इसी जगह (शादमन चौक) पर शहीद हो गए थे।
अन्ना और केजरीवाल चले थे संग संग मगर लोग मिले और कारवाँ बिछुड़ गया
एक बेहद पुराने शेर को अगर आज के हालात में पडा जाए तो बनेगा हम तो चले थे संग संग जानिबे मंजिल मगर लोग मिलते गए और कारवां बिछुड़ता रहा|जी हाँ कमोबेश यही हालत आज कल टीम अन्ना माफ़ कीजिये भूत पूर्व अन्ना टीम का है|आज से लगभग दो साल पहले अन्ना बाबू राव हजारे और अरविन्द केजरीवाल ने मिल कर एक टीम बनाई थी और उसका नाम रखा अन्ना टीम इन्होने बामुश्किल एक साल में तीन बार अनशन किया और अपनी पहचान दुनिया भर में बना ली|सराकर की सरदर्दी बने और जनता में कुछ उम्मीद भी जगी|लेकिन इतिहास गवाह है कि इस प्रकार के आन्दोलनों की उम्र लम्बी नहीं होती सो जन लोक पाल के लिए चलाया गया यह आन्दोलन भी आपसी विरोधाभासों की भेंट चढ़ गया|जहां पहले संग संग मंजिल की तरफ बड़ा जा रहा था अब गाया जा रहा है कि रस्ते अलग अलग हैं ठिकाना तो एक है|यानि अन्ना और अरविन्द दोनों जन लोक पल के लिए लड़ाई लड़ेंगें मगर उनका रास्ता अलग अलग हो रहा है|अन्ना ने पिछले अनशन [जंतर मंतर] की दुर्दशा देख कर अब अनशन नहीं करने का फैसला करलिया है अन्ना ने कहा है कि वोह अब अनशन नहीं वरन आन्दोलन करेंगें |उधर अरविन्द का कहा है कि अनशन से सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा इसीलिए अब राजनीति में विकल्प देने के लिए चुनाव लड़ना होगा इसके लिए उन्होंने पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है| शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अरविन्द ने दिल्ली में बिजली के बिलों को जलाया और सरकार को रुलाया| बेशक इस आन्दोलन के साथ कुछ हज़ार लोग ही जुड़े मगर इस आन्दोलन की गूँज बहुत दूर तक गूंजी और सरकार ने बिजली के बिलों की स्क्रूटिनी के आदेश दे दिए हैं| अन्ना ने आन्दोलन के लिए फिर से टीम जुटाने की मुहीम अलग से शुरू कर दी है|
अरविंद केजरीवाल से अलग होने के बाद पहली बार आज रविवार को अन्ना हजारे दिल्ली पहुंचे। उन्होंने अपने पुरानी मान्यता को दोहराते हुए कहा कि राजनीति में बहुत गंदगी है और राजनीतिक हाथों में देश सुरक्षित नहीं है। श्री हजारे ने यह भी कहा कि देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। यानी वो नई टीम बना सकते हैं। अन्ना दो दिन दिल्ली में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर, रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस और सेना के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह यहां अपने समर्थकों से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे |कहा जा रहा ही कि अन्ना की पींगें आज कल बाबा राम देव से बढ रही हैं मगर अन्ना इस मामले में चप्पी साधे हुए हैं|
पुणे से दिल्ली रवाना होने से पहले अन्ना ने कहा था कि वो[अन्ना] लोकपाल के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए नई टीम बनाने का संकेत दिया है। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के लिए अपनी रणनीति बदलने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि देश में परिवर्तन लाने के लिए राजनीति का रास्ता सही नहीं है, इसके लिए देश भर में आंदोलन करना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालेइस वयोव्रद्ध समाज सेवी ने कहा कि वह संसद में साफ सुथरी छवि वाले लोगों को भेजने के लिए कार्य जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए उनके आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जतायी है। उन्होंने देश के युवाओं में पूरा भरोसा जताते हुए उनसे कहा कि वे देश के भविष्य को लेकर निराशावादी नहीं हों। उन्होंने संकेत दिया कि पांच डी जी पी रैंक के अधिकारिओं ने भी उनके आन्दोलन को ज्वाईन करने की इच्छा जताई है|
हजारे ने यहां पिंपरी-चिंचवाड में एक गणोश मंडल कार्यक्रम में कहा कि वे अब भी संसद में साफ छवि वाले लोगों को भेजने का काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने इस आंदोलन में शामिल होने की इच्छा जताई है।’ अन्ना रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। यहां वे आंदोलनकारियों से मिलेंगे।
अपने नए ब्लॉग पर उन्होंने लिखा, ‘लोकपाल के पहले ही दुर्भाग्यवश हमारी टीम दो हिस्सों में बंट गई। एक हिस्सा आंदोलन का सहारा लेना चाहता है तो दूसरा राजनीति में जाना चाहता है। शुरुआत में सरकार ने हमें अलग करने की बहुत कोशिश की। लेकिन इस बार उनके बिना कुछ किए ही हम अलग हो गए। ऐसा इसलिए
हजारे ने अपने साथियों के साथ टकराव पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इसके लिए टीम में मौजूद एक ‘वर्ग’ को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उन्होंने वोटरों को भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नाम पर वोट मांगने वालों से भी सचेत रहने को कहा।लेकिन दिल्ली आते ही उन्होंने कहा कि अरविन्द से उनका कोई भेद भाव नहीं है दोनों की मंजिल तो एक ही है|
अरविंद केजरीवाल और अन्ना की राहें बेशक अलग अलग हो गई हैं दोनों एक दूसरे पर टीम तोड़ने का आरोप लगाने लग गए हैं मगर कहते फिर रहे हैं कि हम एक दूसरे की बहुत इज्ज़त करते हैं|
पाकिस्तान ने काश्मीर के लिए मीर वाईज को फिर आश्वासन दिया
पकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बार फिर काश्मीर में अलगाव वादी गति विधिओं में संलिप्त आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीर वाईज मोहम्मद उम्र फारूख से मुलाकात करके काश्मीर के लिए पालिटिकल+मोरल+डिप्लोमेटिक सपोर्ट का आश्वासन दिया | पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों ने इसे प्रमुखता से छापा है| दी डान ने इस खबर को फोटो के साथ छापा है| पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने काश्मीर को अलग करने के लिए मीर वाईज को न्युयोर्क में फिर आश्वासन दिया है|
गौरतलब है कि श्री जरदारी संयुक्त राष्ट्र के सम्मलेन में भाग लेने न्युयोर्क में थे| और उनके साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार+ अम्बेसडर शेरी रहमान+मसूद खान भी थे |काश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन में भी उठाया गया था |इसके लिए मीर वाईज ने आसिफ अली को धन्यवाद भी दिया
चुपड़ी खाने वाले हैं उन्ही के पेट में दर्द उठता है|
झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
एक कांग्रेसी
ओये झल्लेया मुल्क की राजनीती को ये किस गद्दीगेड मतलब घरैड में डाला जा रहा है|ओये नितीश कुमार ने बिहार में ममता बेनर्जी ने बंगाल में नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में और इस भाजपा ने तो पूरे देश में ही अराजकता का माहौल बना दिया है| सी डब्लू जी+ आदर्श+२ जी+कोयला +मुम्बई में सिंचाई घोटालों के बाद अब डीजल और रसोई गैस पर भी बवाल मचाने लग गए हैं|ओये ऐसे देश कैसे चलेगा?
झल्ला
मेरे चतुर सुजान जी बुजुर्गों ने फरमाया है कि जिन्नाने खाईयां चोपड़ी ठिड पीड उन्हा दे मतलब जो लोग चुपड़ी खाने वाले हैं उन्ही के पेट में दर्द उठता है|
अपने एल पी जी कनेक्शन अपने घर में अपने ही बच्चे के नाम करवाने के लिए डेड़ से दो हज़ार अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं|
एल पी जी वितरण को लेकर लाभार्थिओं के लिए परेशानियां बड़ती ही जा रही हैं|अब कनेक्शन को ट्रांसफर कराने की सुविधा तो दे दी गई है मगर उसके लिए गारंटी या सिक्योरिटी की राशि करंट रेट्स से वसूली जा रही है इससे उपभोक्ताओं को
परिवार बड़े हो गए एक घर में दो दो रसोईयान हो गई |राशन कार्ड चूंकी परिवार के मुखिया के नाम ही बनाता था सो गैस कनेक्शन भी केवल परिवार के मुखिया के नाम ही है और आज से नहीं दशकों पुराने हैं||अब कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति के नाम केवल एक ही कनेक्शन होगा अर्थार्त दूसरा कनेक्शन अवैध हो गया|जो अभी तक वैध था वोह अचानक अवैध हो गया|अपने वैध हुए गैस कनेक्शन को पुनः वैध करवाने के लिए डेड़ से दो हज़ार का भुगतान किया जाना मजबूरी बन गया है|इससे गैस कंपनियों को बैठे बैठाए आतिरिक्त फंड मुहैय्या हो जाएगा| इसके अलावा नए कनेक्शन के लिए आवेदन तो लिए जा रहे हैं मगर कनक्शन के नाम पर केवल टाल मटौल ही दिखाई दे रहा है| गौर तलब है कि वर्तमान में इन गैस कंपनियों के पास लगभग ३०० बिलियन डॉलर्स का रिजर्व बताया जा रहा है|जिसे कहीं भी इन्वेस्ट नहीं किया जा सका है| विशेषग्य और कम्पनिओं के कर्ता धर्ताओं द्वारा इस रिजर्व को इन्वेस्ट करने के लिए रिक्वेस्ट की जा रहा है मगर सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई सुधारात्मक निर्णय नहीं लिया है|अगर विशेषज्ञों की सलाह मान कर इस हियुज रिजर्व को इन्वेस्ट कर लिया जाता तो उसकी आय मात्र से ही सब्सिडी का बोझ काफी हद तक कम हो सकता था| लेकिन ऐसा नहीं किया गया|अब आर्थिक सुधारों के नाम पर रसोई गैस पर सब्सिडी को खत्म करने की सरकारी कावायद शुरू हो गई है| इससे मध्यम [निम्न]वर्ग के साथ निम्न [मध्यम]वर्ग में भी हाहाकार मची है|टी एम् सी जैसी सहयोगी घटक ने तो केंद्र सरकार से समर्थन वापिस भी ले लिया है|उत्तर प्रदेश पूरी तरह विरोध में आ गया है| कांग्रेसी प्रदेशों को सब्सिडी वाले सिलेंडरों की तादाद ६ से ९ करने के निर्देश दे दिए गए हैं|इस सारी उठक बैठक के बाद भी गैस की समस्या विकराल होती जा रही है| कंप्यूटर पर डाटा फीड करने के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीडन जारी है|सरकार और विपक्ष अपने स्कोर बनानेके लिए गोटियाँ ही फिट करने में लगे हैं|
इसी कड़ी में पहले कहा गया कि नए कनेक्शन अभी नहीं दिए जायेंगेंलेकिन दबाब पड़ने पर अब कहा जा रहा है कि जिन्हें आवंटन पत्र मिल चुका है उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा है|यानि नए का विवरण कंप्यूटर में हाथों हाथ दर्ज़ किया जा रहा है|
तेल एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आरपीएन सिंह के अनुसार डुप्लीकेट कनेक्शन खत्म करने और सॉफ्टवेयर अपडेशन का काम जारी है। इससे नया आवंटन पत्र जारी करने में सिर्फ तीन हफ्ते की देरी हो रही है।मंत्री ने साफ किया कि जिन लोगों को आवंटन पत्र मिल गया है उन्हें कनेक्शन दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि कंपनी और गैस एजेंसी का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। जिससे कि साल में रियायती दर पर सिर्फ छह सिलेंडर देने के फैसले को अमल में लाया जा सके। साथ ही ‘एक पता पर एक कनेक्शन’ के लिए भी देशभर में सर्वे किया जा रहा है। ताकि रसोई गैस की कालाबाजारी रोकी जा सके। इन सब कामों में कम से कम तीन हफ्ते का वक्त लगेगा इंडियन ऑयल, भारत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के देश में करीब 14 करोड़ उपभोक्ता हैं। इन कंपनियों की ओर से हर साल 100 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर जारी किए जाते हैं। तेल विपणन कंपनियां करीब 14 करोड़ उपभोक्तापओं को सेवाएं दे रही हैं और देशभर में हर वर्ष 100 करोड़ +सिलेंडर वितरित किये जाते हैं। । इसके साथ-साथ तीनों तेल कंपनियों के पास आवेदनकर्ता की जानकारी भेजी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एक से ज्या दा कनेक्शनन नहीं जारी किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से एक उपभोक्ता को साल में सिर्फ 6 सब्सिडी वाले सिलिंडर दिए जाने के फैसले के बाद से तेल और गैस कंपनियों ने कनेक्शनों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है।इसके बावजूद भी गैस की काला बाज़ारी को रोकने की कवायद मात्र रेगिस्तान में मृग तृष्णा ही लग रही है|
टास जीत कर भी ९ विकटों से हार गए वेस्टइंडियंस
मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शनिवार को पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के मुकाबले में मेहमान
वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 15.2 ओवरों में महज एक विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जयवर्धने ने अपनी नाबाद पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया।सुपर-8 में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह श्रीलंका की वेस्टइंडीज पर चार मैचों में चौथी जीत है। उसने इसके साथ ही विकेट के लिहाज ने अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी भी की। इससे पहले उसने जून 2011 को इंग्लैंड को भी नौ विकेट से हराया था।तिलकरत्ने दिलशान (13) का विकेट 22 रन के कुल योग पर गिरने के बाद जयवर्धने ने टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदरी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। संगकारा ने 34 गेंदों पर पांच चौके लगाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली दिलशान को रवि रॉमपाल ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच आउट कराया सुपर-8 के ग्रुप-2 में वेस्ट इंडीज पर मिली जीत से मेजबान श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति मजबूत हुई है लेकिन अभी पक्की नहीं हुई है। लगातार दो मैचों में जीत हासिल करके श्रीलंका चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज दो मैचों में एक-एक मैच जीत चुके हैं जबकि न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हार चुका है। अब श्रीलंका को इंग्लैंड से जबकि वेस्ट इंडीज को न्यूजीलैंड से आखिरी मैच खेलना है।
, अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने वाली कैरेबियाई टीम को अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा और अंतिम सुपर-8 मैच हर हाल में जीतना ही होगा| वैसे सेमी फायनल के लिए अंतिम फैसला तो रन रेट्स के आधार पर ही होगा
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एवं जॉनसन चार्ल्स सस्ते में निपट गए।
न्यूजीलैंड को ६ विकटों से हरा कर इंग्लैण्ड ने टी २० के सुपर आठ में वापिसी की
न्यूजीलैंड को छह विकटों से हरा कर इंग्लैण्ड ने टी २० क्रिकेट प्रतियोगिता में वापिसी की| श्रीलंका में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टी-20 के सुपर आठ मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
ल्युक राइट के शानदार 76 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अहम मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इग्लैंड ने न्यूजीलैंड द्वारा रखे 149 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। राइट ने 43 गेंदों की पारी में पांच चौके एवं पांच छक्के लगाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन स्टुअर्ट फिन की शानदार गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बना सकी।
इंग्लैड की तरफ से पारी की शुरुआत क्रेग एवं एलेक्स ने की |तेज गेंदबाज स्टीवन फिन [3/16] की अगुवाई में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ल्युक राइट [76] की दमदार बल्लेबाजी के दम पर गत चैंपियन इंग्लैंड ने लगातार दो मैचों में मिली हार का सिलसिला आज तोड़ दिया और टी-20 विश्व कप में सुपर-आठ के पहले ग्रुप के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से राइट ने 43 गेंदों में पांच चौके के अलावा पांच छक्के भी लगाए।इंग्लैंड को लीग मैचों में भारत के हाथों करारी शिकस्त के बाद सुपर-आठ के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से भी हार का सामना करना पड़ा था। सुपर-आठ चरण के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने और इग्लैंड को वेस्टइंडीज ने हराया था।
ओह माई गाड को जालंधर में कांग्रेस ने बैन कराया
अक्षय कुमार की नै फिल्म ओह माई गाड को पंजाब के जालंधर में बैन कर दिया गया है|जालंधर महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को रिलीज हुई इस पिक्चर में धार्मिक भावनाएं आहात किये जाने की शिकायत की और विरोध प्रदर्शन भी किया|इसमें अक्षय को एक भगवान के रोल में दिखाया गया है|जबकि दूसरे कलाकार परेश रावल के कुछ डायलाग्स को हिन्दू ड्रम पार आघात बताया गया है|कुछ डायलाग्स इस प्रकार हैं|परेश रावल स्वयम भगवान बनने के लिए दुकानदार से कहता है कि
[१]एक दर्ज़न बड़े पेट वाले गणपति दे
[२] आठ बाडी बिल्डर हनुमान दे[३]पांच टायगर वाली दे शेराँ वाली
[४]ढाई सौ वाला कृष्ण दे अब बोनस में तीन साईँ बाबा मिलेगा क्या |
इसके अलावा दारू को गंगा जल कहा जाना+पवित्र ज्योती दिखाए जाने के अलावा कलाकारों द्वारा स्वयम को भगवान कहना भी एतराज़ का कारण बना है|
लगता है कि अक्षय का विवादों से पुराना नाता है|पहले रवीना टंडन+ शिल्पा शेटी+ रेखा आदि फिल्मो की नाईकाओं के साथ रोमांस के किस्से हवा में तैरते रहते थे तो उसके बाद फिल्मो पर भी विवाद होने लग गए
[१]किंग इज सिंह[२] चांदनी चौक टू चाइना [३] और अब ओह माई गाड पर विवाद उठ खड़ा हुआ है |पहली और तीसरी फिल्म पर धर्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया गया है तो दूसरे नंबर की फिल्म पर अपने ऊपर एक चीनी बदमाश से पेशाब करवाने पर शोर शराबा हो चुका है|
ओह माई गाड
ओह माई गॉड कांजी विरुद्ध कांजी नामक गुजराती नाटक पर आधारित है| यह फिल्म धर्म के नाम पर होने वाले व्यवसायीकरण जैसे मुद्दों पर बहस करती है | यह एक व्यावसायिक फिल्म है, जिसकी एक नजर उन संवेदनशील दर्शकों पर है, जो ईश्वर में आस्था रखते हैं और इसीलिए वे कभी उन लोगों में शामिल नहीं होंगे, जो ईश्वर पर सवाल उठाते हैं। खुद सवाल उठाना तो दूर की बात है। सोनाक्षी-प्रभुदेवा पर फिल्माया गो गो गोविंदा गाना कई म्यूजिक चार्ट पर है।
कथानक
कांजीभाई मेहता के किरदार में परेश रावल चोर बाजार में एंटीक स्टोर के मालिक हैं जो भगवान में विश्वास नहीं करता है और जो विश्वास करता है उन्हें लूटने में पीछे भी नहीं रहता। फिल्म के ओपनिंग में कांजीभाई बहुत ही चालाकी से एक राजस्थानी सेठ को बेवकूफ बनाता है। उसे उसके गहनों के बदले भगवान की मूर्ति बेचकर, जो खुद उसने बहुत ही कम दाम में खरीदी थी।
पर जब भूकंप के दौरान उसके अकेले की दुकान तहस-नहस हो जाती है तो वो उसका इंश्योरेंस क्लेम करने बीमा कंपनी जाता है। कंपनी उसे ये कहकर भगा देती है कि भगवान की मर्जी से हुए हादसों का बीमा कवर नहीं है। परेशान और दिवालिया हो चुका कांजीभाई भगवान और बीमा कंपनी दोनों पर ही केस फाइल कर देते हैं, ये कहते हुए कि इनमें से किसी एक को तो उसके नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।
कोर्ट में भगवान के अस्तित्व पर सवाल खड़े करने पर उसका सामना करने खड़े हो जाते हैं कई साधु, मौलवी और पुजारी जिनमें से एक स्वामी के किरदार में हैं मिथुन चक्रवर्ती जो हर बार खुद को भगवान का सेल्समैन और धर्म को धंधा कहने पर अपनी नाक फुला लेते हैं। इसी दौरान उसके घर एक नया और अनोखा मेहमान आता है कृष्ण वासुदेव यादव जिसके किरदार में है अक्षय कुमार।यह किरदार कांजीभाई को इस अनोखी कानूनी लड़ाई में मदद करता है। उमेश शुक्ला लिखी और निर्देशित ‘ओह माई गॉड’ अंधविश्वास और जरूरत से ज्यादा धार्मिक रीति-रिवाजों और खुद ही बनाए हुए भगवान के दूतों का विरोध करती है। ये ज्यादा कुछ न कहते हुए मानो ज्यादा भड़काऊ होने से डरती है।
यहां काफी कुछ मजेदार भी है जैसे इसके डायलॉग। खास तौर पर जिद्दी और नास्तिक के किरदार में परेश रावल जो अपने इस मिशन के लिए पूरी तरह समर्पित हैं
m
सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थिओं के बैंक खाते में देकर देश जोड़ने की एक पहल
केंद्र सरकार ने सब्सिडी का पैसा सीधा फायदा पाने वालों के बैंक खाते में देने का फैसला किया है.\ भ्रष्टाचार रोकने और सब्सिडी में गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार ने यह अहम फैसला लिया है.| इस योजना के तहत देश के २५% परिवार आ सकेंगें|आधार स्कीम के तहत इसे अमल में लाने का विचार किया गया है| सरकार हर साल सब्सिडी और नई योजनाओं पर ३.२५ लाख करोड़ रुपये खर्च करती है इसीलिए इस योजना का उद्देश्य डीजल और एलपीजी जैसी चीजों पर मिलने वाली सब्सिडी+ मनरेगा+ पेंशन+स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकना है| आठ प्रदेशों में [छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान और सिक्किम] में पायलट योजना के तहत ये पहले से चल रही है|. । इस कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कुछ ढांचागत व्यवस्था की है। इसके तहत उन्होंने अपने अधीन एक समिति के गठन के साथ-साथ कुछ अन्य समूह गठित किए हैं। इस योजना को आधार पहचान संख्या के आधार पर क्रियान्वित करने का विचार है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति होगी जिसमें संबंधित मंत्रालयों के सचिव होंगे। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि इसका समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन हो और कोई बाधा न हो। साथ ही नकद हस्तांतरण मिशन जैसी कुछ उप-समितियां होंगी जो प्रौद्योगिकी, वित्तीय तथा बैंकिंग पहलुओं को देखेगी। दूसरी उप-समिति इलेक्ट्रानिक बेनिफिट ट्रांसफर होगी जो डेटा, हस्तांतरण नियम, नियंत्रण तथा आडिट जैसे मामलों को देखेगी
पीएमओ के अनुसार , ‘भ्रष्टाचार रोकने और जरूरतमंदों तक सब्सिडी का फायदा पहुंचाने के लिए पैसा सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में डालने की योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है।विशेषज्ञों का मानना है कि २५% परिवारों को इस यौजना के दायरे में लाया जाएगा जिसके लिए बैंक एकाउंट और आई डी भी जरुरी होगी इसीलिए अगर यह कार्य समय बद्ध तरीके से हो जता है तो देश को जोडने की यह एक पहल हो सकती है|
Recent Comments