Ad

Archive for: October 2012

टी २० के सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

. आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच में वेस्ट इंडीज ने टास हारने के बावजूद भी न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हरा कर सेमी फाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं। न्यजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए। जवाब में कैरिबियाई टीम ने 1 गेंद शेष रहते 18 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेल और सैम्युल्स ने 1-1 छक्का लगाया। कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है|
मैन ऑफ द मैच सुनील नारायण रहे |पल्लेकल के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-8 मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित 20-20 में 139-139 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट के 8वें टाई मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया।मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच टाई हुआ है। इससे पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ पहला सुपर-8 मुकाबला भी टाई रहा था। उस मैच में हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने बाजी मारी थी।

सेमी फाइनल में प्रवेश

वेस्ट इंडीज की टीम दो मैच जीत कर 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। कैरिबियाई टीम के अंतिम चार में पहुंचने के लिए श्रीलंका की इंग्लैंड पर जीत जरूरी है। यदि इंग्लैंड श्रीलंका को हरा देता है तो नेट रन रेट के आधार पर सेमी फाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा।
इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स और गेल ने पारी की शुरुआत की। कुल रन संख्या में अभी 14 रन जुड़े ही थे कि चार्ल्स को डग ब्रेसवेल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया।
स्कोर बराबर होने पर फैसला सुपर ओवर से निकला। में ऐसा आठवीं बार हुआ है जब मैच टाई हो गया और फैसला सुपर-ओवर से निकला। फैसला हुआ

टी २० के सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

कपिल सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल के चुनाव का प्रचार भी करूंगा :अन्ना हजारे

अन्ना बाबू राव अन्‍ना हजारे ने आज चुटकी लेते हुए कहा कि अगर अरविन्द केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो मैं [अन्ना] उसका साथ दूंगा और अरविन्द अगर चांदनी चौक से कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं तो में उनके[अरविन्द] लिए प्रचार भी करूंगा|लगता है इसी एक चुटकी से अन्ना ने अपने और अरविंद केजरीवाल के बीच आ रही खटपट की खबरों को पूर्ण विराम लगा दिया|। आंदोलन को भ्रष्ट्राचार से मुक्त कराने का एक मात्र विकल्प बताने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि उनकी राहें राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर अरविंद से भले ही अलग है लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगे।
अन्ना ने ये भी साफ कर दिया कि वो चुनाव में अरविंद का समर्थन तो करेंगे लेकिन वो अरविंद के चुने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जरुरी नहीं होगा| अन्ना ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि अरविंद की कोई शिकायत उनके सामने नहीं आई है। उसने अपना घर+परिवार का त्याग किया है। लेकिन अरविन्द के चुने हुए उम्मीदवार के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है| उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बारे में कहा कि अगर चांदनी चौक से सांसद कपिल सिब्बल के खिलाफ कोई भी चुनाव लड़ेगा तो वो उनका प्रचार करेंगे। अन्ना के मुताबिक कपिल सिब्बल ने ही जन लोकपाल बिल का विरोध किया था। और अगर अरविन्द कपिल के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो अन्ना अरविन्द का प्रचार भी करेंगे| अन्ना से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के मिलने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी दोनों से कोई खास बात नहीं हुई है। अन्‍ना ने कांग्रेस पर भी वार किया और कहा कि सरकार ने देश को लूट लिया है| हर तरफ महंगाई से जनता का बुरा हाल है और देश में हालात काफी खराब हो चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि वह नवंबर में देश में घूमकर लोगों के बीच अपनी बात को पहुंचाएंगे।
उधर दूसरी तरफ टीम अन्ना भंग होने और समाजसेवी अन्ना हजारे से अलग होने के बाद उनके सहयोगी रह चुके अरविंद केजरीवाल मंगलवार को औपचारिक रूप से राजनीति से जुड़ने जा रहे हैं जब वह अपनी राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा करेंगे|श्री केजरीवाल ने सोमवार को अन्ना हजारे से भी मुलाकात की और बाद में कहा कि भले ही उनके रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन मंजिल एक है.

आंतरिक लोकपाल

श्री सिसौदिया ने कहा, पार्टी में आंतरिक लोकपाल होगा, जिसकी जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को दी जाएगी. उनके नाम की घोषणा भी मंगलवार को की जाएगी. केजरीवाल अपनी पार्टी के सदस्यों के नाम की घोषणा भी करेंगे.सिसौदिया ने यह भी कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के चिन्ह भी सुझाए जाएंगे, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग ही करेगा|.
अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना से मुलाक़ात करके बताया

कपिल सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल के चुनाव का प्रचार भी करूंगा :अन्ना हजारे

कि मैंने अन्ना से कहा कि मैं उनके सभी आंदोलनों में उन्हें समर्थन दूंगा.”उन्होंने मीडिया पर अन्ना हजारे और अपने बीच अनबन की रिपोर्ट देने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, “हमारे बीच किसी तरह की लड़ाई नहीं है. हमारे सम्बंध और संवाद जारी रहेंगे, हम मिलना जारी रखेंगे.”केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे उनकी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, “अन्ना हजारे ने पहले ही कहा है कि वह इसका हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि राजनीति अच्छी चीज नहीं है.”अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी कदम के बारे में निर्णय लेने के लिए कार्यकताओं से मुलाकात के सिलसिले में रविवार को दिल्ली पहुंचे थे\प्रेस कांफ्रेंस में एक प्रश्न में जब पूछा गया कि क्या शीला दीक्षित के ख़ास पवन खेडा ने उनसे राले गन सिधि में मुलाक़ात कि है तो उन्होंने कहा कौन पवन और मुलाक़ात काये के लिए|व्र्द्धावस्था के कारन अन्ना को पत्रकारों के प्रश्न सुनाने में परेशानी हो रही थी एक प्रश्न को दोबारा उनका कोई सहयोगी समझा रहा था

ममता बेनर्जी ने दिल्ली में आकर केंद्र सरकार को उंगली दिखाई

टी एम् सी सुप्रीमो ममता बेनर्जी ने बंगाल से बाहर निकल कर अब दिल्ली में यूं पी ऐ की केंद्र सरकार को उंगली दिखाई | डीजल के दाम बढ़ाने + रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी सीमित करने और रिटेल में ऍफ़ डी आई के केंद्र सरकार के फैसलों के खिलाफ बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार को सरकार के खिलाफ दिल्ली आकर हल्ला बोल दिया। ममता की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और कांग्रेस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। सुश्री ममता ने कहा कि आम आदमी से रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार को इतना गुस्सा क्यों आता है? देश बेचने वाली इस सरकार की कोई जरूरत नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा कि वह संसद के अगले सेशन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं। इससे पहले इस मसाले पर वोह[ममता] कह चुकी हैं कि मुलायम सिंह यादव से बात करेंगी|जबकि मुलायम सिंह यादव एक चेनल पर स्वीकाए कर चुके हैं कि वोह[मुलायम] केंद्र सरकार को गिराने के पक्ष में नहीं है| ममता ने आज कहा, ‘मैं आम आदमी के साथ हूं और रहूंगी। आम आदमी के अधिकारों के लिए आखिरी सांस तक लडूंगी।’ ममता ने हुंकार भरते हुए कहा कि वह किसी से डरती नहीं हैं। सरकार चाहे तो वह उन्हें उठाकर जेल में डाल सकती है। हर चीज की लक्ष्मण रेखा होती है और कोई इसे लांघेगा तो मैं विरोध करूंगी। ममता ने कहा कि वह पटना और लखनऊ में भी रैली करेंगी।खास बात यह रही कि तृणमूल के इस मंच पर एनडीए के संयोजक व जेडीयू नेता शरद यादव भी नजर आए। मंच से शरद यादव ने ममता की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने ममता को ‘बंगाल की शेरनी’ कहते हुए कहा कि सरकार से उनकी बगावत इतिहास में दर्ज हो गई है।जंतर-मंतर पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन में शरद यादव के शामिल होने से ममता के एनडीए में शामिल होने के अटकलें लगाई जाने लगी हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी शरद यादव के जरिए कांग्रेस से रूठी ममता पर डोरे डाल रही है।
गौरतलब है कि रीटेल सेक्टर में विदेशी निवेश की अनुमति देने, डीजल की कीमतें बढ़ाने और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की संख्या छह तक सीमित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।ममता ने प्रधानमंत्री के सुधारों पर सवाल उठाते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा था- आम आदमी और सुधारों के नाम पर देश में लूट चल रही है। आजकल सुधारों के नाम पर जनविरोधी फैसले लेने का चलन हो गया है।इस बीच यह भी माना जा रहा है कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बंगाल से निकाल कर देश के अन्य राज्यों में ले जाना चाहती हैं। खासतौर पर उनकी नजर उन राज्यों पर है जहां इस साल और अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वह तीसरे मोर्चे की संभावनाओं के मद्देनजर खुद को मजबूत करना चाहती हैं|इस अभियान की शुरुआत जंतर मंतर से कर दी गई है|।
भाजपा ने इस पर टिपण्णी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतिओं के विरोध के लिए अगर ममता बेनर्जी चाहें तो अलग से अभियान चला सकती हैं और अगर उनकी इच्छा हो तो एन डी ऐ द्वार भी खुले हैं|बे जे पी के नेता बलबीर पुंज ने कहा कि ममता के लिए दोनों दरवाजे खुले हैं|वहीं दूसरे तरफ कांग्रेस ने ममता के इस प्रदर्शन का मजाक उड़ाया है|केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ममता और मोदी जैसे नेताओं का उनके प्रदेश से बाहर कोई वजूद नहीं है|

मोदी पूछे :सोनिया गांधी की 1880 करोड़ रुपये की ८ विदेश यात्रायें किस मद में हुई

दिल्ली में बंगाल की ममता तो गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूं पी ऐ और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर तगड़ा हमला बोला है। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मेरी सरकार पर फिजूलखर्ची के आरोप लगाती है खुद मितव्यतता का दावा करती है लेकिन इसकी चेयर पर्सन सोनिया गांधी ने 1880 करोड़ रुपये अपनी विदेश यात्राओं में लुटा दिए। ये खर्च गुजरात के भावनगर+ राजकोट +जूना गढ़ जैसे चार महानगर के संयुक्त बजट के बराबर है| इतने पैसों में पूरे गुजरात की बिजली पैदा की जा सकती है|इतना अधिक पैसा उन पर खर्च किया गया. सरकार बताए कि आखिर किस हैसियत से उनकी[सोनिया] यात्राओं पर सरकारी पैसा लुटाया जाता है।
श्री मोदी ने मोदी ने भावनगर में पूछा है कि सोनिया के निजी विदेश दौरे का सरकार ने खर्चा क्यों उठाया? मैं फेस्टिवल पर जो खर्च करता हूं कांग्रेस उसे फिजूलखर्ची बताती है लेकिन खुद केंद्र सरकार सोनिया गांधी के लिए चार्टर्ड विमान उपलब्ध कराती है। आखिर किस हैसियत से सरकार उन्हें ये सुविधा देती है। क्या हमें ऐसे लोगों को माफ कर देना चाहिए जो फिजूलखर्ची करते हैं। प्रधानमंत्री जी मैं आपसे पूछ रहा हूं कि किसकी इजाजत से आपने इतना पैसा खर्च किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सोनिया गांधी के आठ बार विदेशी दौरों में किये गए खर्च का हिसाब हिन्दुस्तान की जनता मांगती है| श्री मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों भारत के राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री जितनी सुविधाएं कांग्रेस अध्यक्षा को मुहैया करवायी जाती हैं.उन्होंने कहा, ‘मैडम सोनिया कि मां जब बीमार थी तब वो कई बार अमेरिका गयी थीं, तब उनके लिये चार कमरे फाईवस्टार होटल में बुक किए गये|
इससे पहले श्री मोदी ऍफ़ डी आई के मामले में राज्‍यों को अंधेरे में रखने का आरोप भी लगा चुके हैं|.
इससे पहले आकाश टैबलेट के मुद्दे पर कपिल सिब्बल और मोदी के बीच भी तीखी बयानबाजी देखने को मिल चुकी है. मोदी ने सिब्बल पर ट्विट करते हुए कहा था कि वह सस्ते हथकंडे अपनाने की जगह देश के युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमादारी से कोशिश करें| उन्होंने पूछा कि ये कौन सी सादगी है? क्या ये गरीब जनता के पैसे का बेजा इस्तेमाल नहीं है| गौरतलब है कि सोनिया गांधी गुजरात दौरे पर जाने वाली है और उससे पहले मोदी ने उन पर निशाना साधा है.

मोदी पूछे :सोनिया गांधी की 1880 करोड़ रुपये की ८ विदेश यात्रायें किस मद में हुई

हमेशा की तरह तैयार बैठे दिग्विजय सिंह ने श्री मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह आरएसएस के ट्रैंड काडर हैं। आरएसएस में सिखाया जाता है कि झूठ बोलो, तेज बोलो और बार-बार बोलो। यह उनके चाल, चरित्र और चेहरे में है।
कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए राज्‍य सभा सांसद प्रभा ठाकुर ने नरेंद्र मोदी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सोनिया गांधी कभी कोई गैर-कानूनी काम नहीं करतीं.प्रभा ठाकुर ने एक न्यूज चैनल पर खास बातचीत में कहा, ‘मोदी अपने आरोपों पर श्‍वेत पत्र जारी करें. खर्च उठाना गैर-कानूनी नहीं है|सोनिया जी कोई गैर-कानूनी काम नहीं करतीं.

बँगला देश में बौद्ध मंदिरों को जलाया

बांग्लादेश में फेसबुक के एक पोस्ट से उत्तेजित हजारों प्रदर्शनकारियों ने बौद्ध मंदिरों को जला डाला और आस-पड़ोस के इलाकों में लूटपाट की। दंगाइयों के अनुसार बौद्ध धर्म को मानने वाले किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट कर इस्लाम का अपमान किया है।चटगांव के करीब दक्षिण पूर्व के शहर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ा। यहां मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने 11 बौद्ध मंदिरों को जला डाला और दो अन्य को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि शनिवार आधी रात के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम सड़कों पर उतर आए और मंदिरों और पड़ोस के बौद्ध इलाकों पर हमला कर दिया। इसके कारण स्थानीय अल्पसंख्यक अपने घरो में छिप गए| कम से कम 30 बौद्ध घरों में लूटपाट की गई।
स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और रैलियों और प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। मौके पर पहुंचे सूचना मंत्री हसनुल हकइनु ने इसे अज्ञात सांप्रदायिक ताकतों की पूर्व नियोजित कार्रवाई बताया है। दूसरी ओर, बौद्धों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शहर में मानव श्रृंखला तैयार की।बौद्ध धर्म शान्ति के लिए स्थापित किया गया था मगर पहले अफगानिस्तान में बोध की विशाल और एतिहासिक मूर्तियों को तौडा गया अब बँगला देश में बौद्ध मंदिरों को जलाया गया |इससे बौद्ध सम्प्रदाय में असंतोष व्याप्त

बँगला देश में बौद्ध मंदिरों का जलाया शहर में मानव श्रृंखला तैयार की।

कोहली के विराट ७८ रनों से पाकिस्तान पर भारत कोलम्बो में भी अजेय रहा

मैन आफ दी मैच बने युवा कोहली के विराट ७८ नाबाद रनों के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को ८ विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) मे पाकिस्तान पर अजेय स्थिति को बनाए रखा है।भारत ने पाकिस्तान से मिले 129 रनों के मामूली लक्ष्य के सामने तीन ओवर शेष रहते 17 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे गौतम गंभीर कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही पाकिस्तान के गेंदबाज रजा हसन के हाथों बोल्ड हो गए।टीम के । सहवाग 29 रन बनाने के बाद भारत की दूसरी विकेट के रूप में शाहिद आफरीदी की गेंद पर उमर गुल को कैंच थमा बैठे। वीरेंदर सहवाग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी की ही तरह बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। युवराज ने विराट का अच्छा साथ निभाते हुए दो चौकों की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली।भारतीय बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम इंडिया ने 2007 विश्व कप के बाद पहली बार सुपर-8 दौर में जीत हासिल की है। 2007 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम 2009 और 2010 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।यही नहीं, इस जीत के साथ भारत ने विश्व कप (ट्वेंटी-20 और 50 ओवर) में पाकिस्तान पर अजेय स्थिति बनाए रखा है।भारत के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे अपने अंतिम सुपर-8 मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट महज 1.2 ओवर में इमरान नजीर (8) के रूप में खोया। नजीर पठान की गेंद पर पगबाधा हुए और दो चौंकों की मदद से आठ रन ही जोड़ सके और बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए।इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मोहम्मद हफीज महज 15 रन पर विराट के हाथों बोल्ड हो गए।पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ तो उतरे मगर महज 14 रनों की पारी में बालाजी की गेंद पर सुरेश रैना को कैंच थमा बैठे।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया। युवराज ने 16 रन देकर नासिर जमशेद (4) और कामरान अकमल (5) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।विश्वकप ट्वेंटी-20 के अपने ग्रुप दो के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का एक भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।बल्लेबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक समय में पाकिस्तानी टीम महज 59 रनों पर अपने महत्वपूर्ण पांच विकेट गंवा चुकी थी। भारतीय टीम में पहले कहा जाता था कि सचिन जैसा ही जज्बा अब विराट कोहली के लिए दिखता नज़र आ रहा है.
मौजूदा दौर के . टी20 विश्व कप में कोहली ने 4 मैच में 2 अर्धशतकों के साथ 183 रन बना कर साबित किया है कि वे भारत के सबसे सफल बल्लेबाज है| गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों के औसत योग पर आउट हो गया. और भारत ने 17 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.|.भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर आठ चरण में पाकिस्तान पर आठ विकेट की जीत दर्ज का श्रेय गेंदबाजों और युवा बल्लेबाज विराट कोहली को दिया। इस जीत की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को जीवंत रखा है।

बेल्जियम में एक सिख के परिवार की ह्त्या

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक सिख परिवार के तीन बेटों सहित एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई। इन चारों के शव उनके घर पर पाए गए। प्राप्त समाचार के अनुसार ये लोग पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं |. स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्चों के पिता जसबीर सिंह (37) पिछले 15 वर्षों से बेल्जियम में रहते हैं और एक रेस्तरां में काम करते हैं. उनकी पत्नी ने पांच वर्ष पहले ही उनके साथ रहना शुरू किया |बेल्जियम के स्थानीय समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार बच्चों के पिता ने शुक्रवार की रात एटरबीक स्थित अपने आवास लौटने पर बच्चों और पत्नी को मृत पाया बच्चों के पिता 15 साल पहले बेल्जियम आए और उनकी पत्नी पांच साल पहले वहां गई थीं। खबर में इन लोगों के नाम नहीं बताए गए हैं।

बेल्जियम में एक सिख के परिवार की ह्त्या

फोटो में दर्शाए गए बिल्डिंग में हत्याएं हुई हैं

ममता बेनर्जी भी आज जंतर मंतर पर कब्ज़ा ज़माने आ रही हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये ममता को कौन सा कीड़ा काट गया |अब कलकत्ता के रायटर बिल्डिंग को छोड़ कर अन्ना हजारे और अरविन्द केजरीवाल बनने के लिए
हसाड़ी सोणी दिल्ली के जंतर मंतर पर पर आज कब्ज़ा ज़माने आ रही हैं |ओये अब प्रदेशों के चीफ मिनिस्टर इतनी नंगी पर उतर आये हैं ये भी दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने आने लगेंगे?

झल्ला

चतुर सुजाण जी आप की कांग्रेस पार्टी ममता के धुर्र विरोधी वामपन्थियो से + बीच मझधार में छोड़ जाने वाले मुलायम सिंह से पींगें बड़ा रही है + रेल हथिया ली + आज से रेल किराया भी बड़ा दिया+विकास की छोड़ों कर्जे का भुगतान करने के लिए भी समय नहीं दे रहे हो उलटा पी एम् ओ के राज्यमंत्री आप ही के श्री श्री नारायण सामी जी फरमाने लगे अजी फरमाने क्या नमक मसलने में लगे हैं | इन श्री श्री जी का कहना है कि ममता के शासन काल में बंगाल में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं |अब आप ही बताओ अगर जख्म दोगे + उस पर नमक मसलोगे और फिर दिल्ली आ कर वीपने बोले तो रोने भी नहीं दोगे तब कौन गलबहियां डालेगा+ कौन ममता दिखाएगा| कौन करुना दिखाएगा???

७ महीने के बकाया वेतन के लिए किंग फिशर एयर लाईन्स के अभियंता हड़ताल पर गए

सात महीने के बकाया वेतन के तुरंत भुगतान के लिए किंगफिशर एयरलाइंस के दिल्ली और मुम्बई के अभियंताओं का एक समूह रविवार शाम हड़ताल पर चला गया. है| इस हड़ताल से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रबंधक रैंक के अभियंताओं की सेवाएं ली जा रही हैं.
डीजीसीए के नियमों के मुताबिक अभियंता से प्रमाणित नहीं होने पर विमान उड़ान नहीं भर सकता है|
डीजीसीए के नियमों के मुताबिक अभियंता द्वारा प्रमाणित नहीं होने पर विमान उड़ान नहीं भर सकता है।