Ad

Archive for: May 2013

माडल रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के नाम पर केवल मजाक ही हो रहा है

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के नाम पर लगाये गए उपकरण महीनों से ख़राब हैं +यात्रियों की परेशानियों को दूर करने केलिए अधिकारियों का अभाव है+रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नही है|ये तमाम खामियां आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर पकड़ी और स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार की चेतावनी दी|
मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रावाल ने आज सिटी स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया |सांसद ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज स्टेशन का दौरा किया |यहाँ के स्टेशन को तीन साल पहले माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है लेकिन [१]यहाँ लगाए गए सुरक्षा कैमरा पिछले दो माह से खराब है|[२] स्टेशन पर रुकने वाली गाडी में चड़ने के लिए यात्रियों को उनकी रिजर्व्ड बोग्गी की जानकारी देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है |जिन गाड़ियों का स्टापेज बेहद कम है उन पर चड़ने के लिए बुजुढ़ और महिलाओं को भी एक कौने से दूसरे कौने तक परेशान भाग दौड़ करते देखा जा सकता है|[३]रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नहीं है जिसके फलस्वरूप अपात्रों की चांदी कट रही है|
सासंद ने स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार करने की चेतावनी भी दी

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करो:लाल झंडे लहराए

मजदूरों के अन्तराष्ट्रीय त्यौहार एक मई पर फिर मजदूरों के लाल निशान वाले झंडे लहराए |इस अवसर पर केंद्र सरकार के कर्मियों ने सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई|देश भर में धरना प्रदर्शन हुए | केंद्र और राज्य सरकारों को ज्ञापन भी प्रेषित किये गए|मेरठ में भी केंद्रीय ट्रेड युनियन [राज्य/केंद्रीय विभाग]कर्मचारी स्न्ग्थानो की संयुक्त समन्वय समिति के तत्वधान में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करके प्रधान मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया|
आरोप लगाया गया है कि विश्व बैंक के दबाब में उदारीकरण के नाम पर मजदूर विरोधी नीतियाँ बनाई जा रहे हैं| मजदूरों की गाड़े कि कमाई को शेयर बाज़ार के हवाले किया जा रहा है|इससे बेरोजगारी के साथ महंगाई भी बढ रही है|एक मई से ही दिल्ली में अमूल का दूध २/= लीटर महँगा कर दिया गया है|
इस ज्ञापन के माध्यम से उठाई गई मांगों में मुख्यत
एक मई को सवेतन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग भी की गई है|जन लोक पाल का समर्थन किया गया|रसोई गैस के रेट्स तत्काल घटाए जाएँ|पल्स पोलियो अभियान के कर्मियों का मानदेय बढाया जाये|उत्तर प्रदेश में बंद किये गए प्रतिष्ठानों के कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाए|
इस विरोध प्रदर्शन में सी आई टी यु+आयकर +उत्तर प्रदेश राज्य का. महासंघ+सी जी एच एस+यू पी बैंक एम्प्लाईज एसोसिएशन+एल आई सी+कैंट बोर्ड+इंटक+ बी एस एन एल+५१० वर्कशाप+पोस्टल एम्पलाईज आदि के कर्मचारी नेता उपस्थित थे|

उत्तर भारत में भूकंप के झटके

उत्तर भारत में १२.२७ बजे ५.८ मेग्नित्युड के भूकंप को नोट किया गया है|इसका दायरा जे &के और हिमाचल प्रदेश के सीमांत और दिल्ली के आस पास के छेत्र बताया जा रहा है|अभी तक किसी जान मॉल की हानि के समाचार नहीं है| मेरठ से दीपक शर्मा ने सिस्मिक मॉनिटरिंग नेटवर्क के हवाले से यह समाचार दिया है|

अमेरिकन नागर कार्गो विमान अफगानिस्तान में क्रैश :सातों सवार मरे

अमेरिका के नॅशनल एयर कार्गो के नागर कार्गो विमान , अफगानिस्तान के काबुल के नजदीक बगराम एयर बेस के समीप, क्रैश हो गया| इसमें सवार सभी सातों अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं| नाटो के अनुसार टेक ऑफ करने के कुछ समय पश्चात ही विमान को नीचे गिरते देखा गया| यधपि तालिबान ने इस क्रैश की जिम्मेदारी ली है मगर इस अभी तक स्वीकार नही किया गया है|

जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के परिवार पर आयकर विभाग का बड़ा छापा :बाला जी टेली फिल्म्स के शेयर गिरे

अपने ज़माने के फ़िल्मी जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के कृष्णा निवास और वर्तमान में टेली क्वीन उनकी पुत्री एकता कपूर की कंपनी बाला जी टेली फिल्म्स के ८ स्थानों पर आय कर विभाग के लगभग १०० अधिकारियों की टीम द्वारा छापा डाला गया | टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं। इस कंपनी के चेयर मैन जीतेन्द्र हैं| जीतेन्द्र के पुत्र तुषार कपूर के घर और दफ्तर भी शामिल हैं।सुबह साढ़े सात बजे से लगभग आठ जगहों पर छापेमारी जारी है। कहा जा रहा है कि आय एवं लाभ को कथित रूप से छुपाने एवं इसकी गलत जानकारी देने के संबंध में यह कार्यवाही की गई है। एकता के परिवार में जितने भी सदस्य हैं, सबके यहां छापे पड़ रहे हैं। इसे आईटी की बड़ी रेड बताया जा रहा है। अभी तक आयकर विभाग द्वारा किसी भी जानकारी को प्रकाशित नही किया गया है लेकिन इससे एनएसई पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 43.20 रुपये तक जरुर आ गए
एकता कपूर का सितारा लंबे समय से बुलंदी पर है। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हुए ही हैं, फिल्मों में भी उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इन दिनों उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म शूटआउट एट वडाला की खासी चर्चा है।
गौरतलब है कि बालाजी ने साल 2002 में फिल्म व्यवसाय में कदम रखा था। इस प्रोडक्शन हाउस ने भूल भुलैया, सरकार राज, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शूट आउट एट लोखंडवाला और क्या कूल है हम जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया है।
गौरतलब है कि एकता कपूर इन दिनों सफलता के शीर्ष पर हैं। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हो ही रहे हैं साथ ही उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही हैं। सौर्सेस से प्राप्त जानकारी पर यदि विश्वास किया जाये तो जीतेन्द्र की नजदीकियां योग गुरु बाबा राम देव से हैं जिसका खामियाजा भुगतना पडा है|