Ad

Archive for: July 2013

ओबामा केयर फार्मूले के कारण अमेरिका में रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित नही हो रहा

ओबामाकेयर के फार्मूले के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका[ USA ] के रेस्टोरेंट्स[ restaurants ] उद्योग में प्रभावित नही हो रहा है वरन व्यवसाय और अधिक वृद्धि पर है| यह दावा आज व्हाईट हाउस द्वारा किया गया है| व्हाईट हाउस के ब्लॉगर डेविड vअन्दिविएर [David Vandivier ] ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रेस्टोरेंट्स में नौकरियों की कमी को लेकर मीडिया द्वारा छुटपुट समाचार छापे जा रहे हैं इसके लिए ओबामा केयर को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है| वास्तव में रेस्टोरेंट्स में कार्य अवधि[Business Hours ] कम नही हुई वरन अपेक्षा से कहीं अधिक बढ रही है|इस लिए यह कहना उचित नहीं है कि ओबामा के अफोर्डेबल केयर एक्ट [ Affordable Care Act ] के कारण रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित हो रहा है|
इस कथन के समर्थन में चार वर्षों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये गए हैं |बताया गया है कि जून २००९ से ८७% एम्प्लॉयमेंट बढ़ा है| मार्च २०१० में अफोर्डेबल केयर एक्ट लाया गया था तब से ९०% एम्प्लॉयमेंट[फुल टाईम ] बढ़ा है|
गौरतलब है कि इमीग्रेशन सुधारों और अफोर्डेबल केयर एक्ट के कारण अनस्किल्ड लेबर की कमी होने के आरोप लग रहे हैं जिसके फलस्वरूप रेस्टोरेंट उद्योग प्रभावित हुआ है इन्ही आरोपों का जबाब दते हुए उपरोक्त टिपण्णी की गई है|

केंद्र सरकार के अंतिम वर्ष में कृषि की सुध ली जाने लगी है:कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में निवेश का आह्वाहन

केंद्र में यूं पी ऐ सरकार के कार्यकाल के अंतिम वर्ष में , बिगड़ती जा रही ,कृषि की सुध ली जाने लगी है| राष्ट्रीय सम्मलेन में सरकार ने उद्योग जगत से कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास में निवेश करने का आह्वान किया है|
सरकार ने एग्रोकेमिकल उद्योग से कृषि-रसायन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास तथा नवाचार के लिए निवेश करने का आह्वान किया है। दो दिन तक चलने वाले तीसरे राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को आज यहां संबोधित करते हुए रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग में सचिव श्री इंद्रजीत पाल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धी बने रहने के लिए उद्योग को उत्‍पादों में नावचार लाने की ज़रूरत है जिसके लिए आधुनिक अनुसंधान और विकास प्रयोगशालाओं तथा वित्‍तीय संसाधनों की ज़रूरत होगी।
श्री इंद्रजीत पाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का वरन करते हुए कहा कि भारतीय रसायन क्षेत्र अनुसंधान और विकास पर विकसित देशों के रसायन उद्योग के करीब 5-10 % के मुकाबले अपने कुल सकल कारोबार का 1-2 %खर्च करता है। उन्‍होंने कहा कि कृषि रसायनों की गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने देशभर में 71 कीटनाशक परीक्षण प्रयोगशालाएं स्‍थापित की है जिसमें 68 राज्‍य प्रयोगशालाएं, 2 क्षेत्रीय प्रयोगशालाएं और 1 केंद्रीय प्रयोगशाला शामिल है। विनिर्माण इकाइयों को जीएमपी (अच्‍छी विनिर्माण पद्धतियां) अपनानी चाहिए और किसानों को उत्‍तम उत्‍पाद उपलब्‍ध कराने के लिए सभी आवश्‍यक उपाय करने चाहिए।
उन्‍होंने भावी यौजनाओं का खुला करते हुए कहा कि इंस्‍टीट्यूट ऑफ एग्रोकेमिकल फॉर्मयूलेशन टेक्‍नॉलोजी (आईपीएफटी) एग्रोकेमिकल उद्योग के लिए आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल फॉर्मयूलेशन्‍ज़ विकसित कर रहा है। पिछले 5-6 वर्ष के दौरान आईपीएफटी ने अनेक फॉर्मयूलेशन्‍ज़ विकसित किए हैं तथा इसे उद्योगों को उपलब्‍ध कराया है।
गौरतलब है कि लगभग 1.2 बिलियन जनसंख्‍या के साथ भारत को सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सनिश्चित करने हेतु सुदृढ़ और आधुनिक कृषि क्षेत्र की ज़रूरत है। कृषि उत्‍पादकता को बढ़ाने तथा कटाई से पहले और बाद में फसलों को होने वाले नुकसान के लिए कीटनाशक या कृषि-रसायन बहुत ज़रूरी है। भारतीय कृषि क्षेत्र और अर्थव्‍यवस्‍था के टिकाऊ विकास के लिए इनका उचित इस्‍तेमाल महत्‍वपूर्ण है।
यह सम्‍मेलन भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग महासंघ (फिक्‍की) तथा भारत सरकार के रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग, उर्वरक विभाग तथा कृषि और सहयोग विभाग ने संयुक्‍त रूप से आयोजित किया है।
फोटो कैप्शन
The Secretary, Department of Chemicals Petrochemicals, Shri Indrajit Pal addressing at the inauguration of the 3rd National Conference on Agrochemicals “Agrochemicals Conclave – 2013”, in New Delhi on July 30, 2013.

पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों को शिक्षित किया जाना जरुरी : श्रीमती कृष्‍णा तीरथ

श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधि‍नियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया
-महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने आज यहां बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रथम क्षेत्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन किया और पोक्‍सो अधिनियम को स्‍कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में शिक्षित किये जाने पर बल दिया
इस अवसर पर श्रीमती तीरथ ने बताया कि पोक्‍सो अधिनियम यौन अपराधों के बारे में ज्ञान कराने के साथ यौन उत्‍पीड़न का सामना कर चुके बच्‍चों को मैत्रीपूर्ण माहौल और संवेदनशील व्‍यवहार प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की जिम्‍मेदारी देश के सभी नागरिकों की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बढ़ते बाल यौन उत्‍पीड़न की मौजूदा स्थिति, खासतौर से यौन अपराधों से बच्‍चों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए मंत्रालय द्वारा उठाए गए विभिन्‍न पहलों का जिक्र करते हुए राज्‍य सरकारों से पोक्‍सो अधिनियम 2012 के क्रियान्‍वयन के लिए आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है। श्रीमती कृष्‍णा तीरथ ने कहा कि इस अधिनियम को स्‍कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए और बच्‍चों को इसके प्रावधानों के बारे में भी शिक्षित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि यौन उत्‍पीड़न का सामना करने वाले बच्‍चों को बंद कमरे में कार्रवाई, अनुवादक और उचित चिकित्‍सा की सुविधा उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास सचिव श्रीमती नीता चौधरी ने पोक्‍सो अधिनियम बनाने की मंशा और इसके मुख्‍य प्रावधानों के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि यह केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों का कर्तव्‍य है कि वे इस प्रकार के सम्‍मेलनों का आयोजन करें ताकि इस विषय पर जागरूकता बढ़े।
राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की अध्‍यक्ष सुश्री कुशाल सिंह ने कहा कि पोक्‍सो अधिनियम में एनसीपीसीआर की निगरानी भूमिका का प्रावधान है। उन्‍होंने कुछ बुनियादी समस्‍यों के बारे में भी बताया।
इस सम्‍मेलन में केन्‍द्र और राज्‍यों के महिला एवं बाल विभाग, बाल अधिकार आयोग, शिक्षा विभाग, पुलिस अकादमी, न्‍यायिक अकादमी, विधि सेवा प्राधिकरण, गृह विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, यूनिसेफ एवं संयुक्‍त राष्‍ट्र महिला, प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्‍थान सहित कई महत्‍वपूर्ण विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। दिल्‍ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ जैसे कई राज्‍यों ने भी इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया।

भारत में फि‍ल्‍म शूटिं‍ग के लि‍ए ‘एकल खि‍ड़की[SingleWindowSystem ] अनुमति‍प्रणाली’ पर कार्यशाला

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत में फि‍ल्‍मों की शूटिं‍ग के लि‍ए पहली राष्‍ट्रीय कार्यशाला का कल आयोजन कर रहा है। यह आयोजन ‘एकल खि‍ड़की अनुमति‍प्रणाली’ के संबंध में कि‍या जा रहा है, जि‍समें सभी हि‍तधारक हि‍स्‍सा लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण सचि‍व श्री बि‍मल जुल्‍का करेंगे। श्री जुल्का ने पहली जुलाई से कार्यभार संभाला है| बीते दिन ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मनीष तिवारी और रिपब्लिक आफ सेनेगल में इस विषय में आपसी सहयोग के लिए सहमती बनी है | राष्‍ट्रीय कार्यशाला में एकल खि‍ड़की अनुमति‍प्रणाली से संबंधि‍त सभी वि‍षयों पर चर्चा होने की संभावना है। इस संबंध में अनुमति‍ देने में पहले जो अड़चनें आती थीं, उन पर भी वि‍चार कि‍या जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि‍इस कार्यशाला का आयोजन भारत में फि‍ल्‍म नि‍र्माण के संवर्द्धन संबंधी अन्‍तर-मंत्रालयी समि‍ति‍के गठन के बाद कि‍या जा रहा है। इस समि‍ति‍ का गठन अप्रैल 2013 में कि‍या गया था, जि‍सका अध्‍यक्ष सूचना एवं प्रणारण सचि‍व को बनाया गया था। समि‍ति‍में गृह मंत्रालय+ पर्यटन, वि‍देश+ संस्‍कृति‍,+रेल+ नागरि‍क उड्डयन+ रक्षा इत्‍यादि‍ मंत्रालयों के वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी सदस्‍य हैं।

भाजपा ने गोवंश विकास प्रकोष्ठ के लिए २३ पदाधिकारियों की टीम उतारी और गोवंश रक्षार्थ राष्ट्रीय अभियान का एलान किया

जैसे जैसे लोक सभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] अपने तरकश से पुराने अजमाए हुए कारगर शस्त्रों को निकालने लग गई है |इसी कड़ी में आज गोवंश[Cow ]विकास प्रकोष्ठ के लिए २३ पदाधिकारियों की टीम उतारी गई है | इस प्रकोष्ठ के संयोजक मयांकेशवर सिंह के अनुसार बढ़ती गोहत्या+गौचर भूमि का अतिक्रमण+गोधन आधारित अर्थव्यवस्था का पतन के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान छेड़ा जाएगा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह और प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मयन्केशवर सिंह के न्रेत्त्व में एक बैठक का आयोजन किया गया|इस बैठक में गोवंश प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा की गई| जयभगवान अग्रवाल[दिल्ली]+राजेंद्र सिंह राजपुरोहित[राजस्थान] +बनवारी लाल यादव[यूं पी]+कीमती भगत[पंजाब]वी के सूद [हरियाणा]दिलीप भाई[गुजरात]+हनुमंत राय[हैदराबाद]+परमानंद पांडे[बिहार]विक्रम बुन्देला[एम् पी]श्री मति सुमिता राय [मुम्बई] आदि कोप्रकोष्ठ में शामिल किया गया है|

भाजपाई मुंडे की खींची १८ करोड़ की लाइन को छोटा करने के लिए कांग्रेसी वीरेंदर ने १०० करोड़ का रहस्य उगला भई जांच तो इसकी भी बनती ही है


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओय झल्लेया देखा इन कांग्रेसियों की असलियत सामने आ ही गई ना| ओये इनके अपने सांसद और कद्दावर नेता विरेंदर सिंह ने राज्य सभा की सदस्यता के लिए १०० करोड़ का खर्चा आने का एलानिया रहस्योद्घाटन किया है और इस खर्चे को अपने रसूख से ८० करोड़ करवाने का दावा भी किया है| इसका मतलब तो यह हुआ कि ये महाशय जी राज्य सभा की सदस्यता के लिए दलाली कर रहे हैं |ओये इस पर अब कोई कांग्रेसी कुछ नही बोल रहा | सबकी घिग्गी क्यों बंध गई | हसाड़े बीड से सांसद और लोकसभा में उप नेता गोपी नाथ मुंडे जी ने पिछले महीने तैश में आकर ये क्या कह दिया कि २००९ के चुनावों में उन्होंने १८ करोड़ रुपये खर्च किये थे तो इन कांग्रेसियों ने उनका जीना हराम कर दिया| सत्यव्रत चतुर्वेदी जैसे , खुडे लेन लगे हुए , नेता भी कहने लग गए कि यह तो आयोग की सीमा से कहीं ज्यादा है | ये तो चुनाव कानून का उल्लंघन है और इनकम टैक्स वालों से नोटिस भी भिजवा दिया|

झल्ला

सेठ जी बेशक किलस के सही मगर बात तो आप ठीक ही कर रहे हो| भाजपाई मुंडे की खींची १८ करोड़ की लाइन को छोटा करने के लिए अब कांग्रेसी वीरेंदर ने १०० करोड़ के खर्चे का रहस्य खुद ही उगल दिया है सो भई जांच तो इसकी भी बनती ही है

प्रधान मंत्री ने आर्थिक सुधारों की रेल को रफ़्तार देने के लिए उद्योग जगत के साथ बैठक की

[नयी दिल्ली,] प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों की रेल को रफ़्तार देने के लिए उद्योग जगत के साथ बैठक की| प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आज देश के उद्योग जगत के साथ बैठक की और आने वाले महीनों में और सुधारों का वादा किया। बैठक में उद्योग जगत ने अनेको सुझाव सेते हुए ठोस निर्णय तथा त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया।
डॉ मन मोहन सिंह ने व्यापार और उद्योग परिषद की बैठक में उद्योगपतियों को सरकार की सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त किया और निवेश धारणों को मजबूती प्रदान के लिये उद्योग जगत की शिकायतों तथा सुझावों को ध्यान से सुना।
, देश को 8 % या उससे अधिक वृद्धि दर के रास्ते पर वापस लेन पर भी सहमति बनी
करीब तीन घंटे चली बैठक में उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बड़ी परियोजनाओं के रास्ते की बाधाओं को दूर करने और निवेश प्रोत्साहित वृद्धि के लिये माहौल तैयार करने को कहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी+ आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर+ सुनील भारतीय मित्तल+ एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख+ राहुल बजाज+ नारायणमूर्ति+अजीम प्रेमजी+ स्वाती पीरामल+ भारतीय मित्तल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद की उच्च स्तरीय बैठक में वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा तथा पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन समेत अन्य ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh meeting the captains of Industry, in New Delhi on July 29, 2013.

भारत और सेनेगल में सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमति बनी

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

भारत और सेनेगल में सूचना एवं प्रसारण और सांस्कृतिक सहयोग के लिए सहमति बनी | सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र मे संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने और संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने सास्कृतिक आदान प्रदान के लिए सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री अब्‍दुल अजीज एमबे से भेट की| फिल्मो की शूटिंग के लिए दोनों देशों के बीच एकल खिड़की स्थापनाके लिए भी सहमति बन गई है| दोनों देशों में प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है।
भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित समझौते के अनुछेद चार और ग्‍यारह के आधार पर क्षेत्रों की पहचान की गई है। संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के बारे में श्री मनीष तिवारी और श्री अब्‍दुल अजीज एमबे के बीच आज हुई बैठक के दौरान समझौता हुआ। सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिए दोनों मंत्री एक समयबद्ध रोडमैप बनाने के लिए भी तैयार हो गये है। बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने सेनगल के संस्‍कृति मंत्री को गोवा के भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत के दौरे पर आये संस्‍कृति मंत्री ने तुरंत स्‍वीकार कर लिया। दोनों मंत्री फिल्‍म क्षेत्र में सह-निर्माण, राष्‍ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय की स्‍थापना में भारत के अनुभव में साझेदारी और देश में फिल्‍म शूटिंग के वास्‍ते एकल खिड़की स्‍वीकृति स्‍थापित करने का भारत द्वारा प्रयास जैसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए तैयार हो गये। श्री तिवारी सेनेगल के मंत्री को फिल्‍म क्षेत्र में सहयोग और समारोह में भाग लेने की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि उनके मंत्रालय की फिल्‍म शाखा बाल फिल्‍म समारोह और वृत चित्र समारोह का आयोजन करती है। श्री तिवारी ने प्रसारण क्षेत्र में अपने मंत्रालय द्वारा की गई पहल को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने खासतौर से केबल टीवी/डीटीएच/एचआईटीएस से संबंधित बनाये गये कानून/नियम/विनियमन के बारे में जिक्र करते हुए देश में डिजिटलीकरण प्रक्रिया का विशेष उल्‍लेख किया। इस प्रक्रिया के जरिये उद्योग के लिए एक व्‍यावहारिक कारोबारी मॉडल बनाने का प्रयास है। सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री ने निकट भविष्‍य में पब्लिक ब्राडकास्‍टर और सेनेगलई गवर्मेंट ब्राडकास्‍टर के बीच सहयोग का जिक्र किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मास कम्‍युनि‍केशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग की पेशकश की। भारत और सेनेगल ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए
[2] सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्‍ली में 2013-2015 अवधि हेतु ‘सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम’ पर हस्‍ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच और सेनेगल सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री एच.ई. श्री अदबोल अज़ीज एमबे ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए। यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए वैध है। तत्‍पश्‍चात यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि एक नए आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर नहीं हो जाते।
सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम के अंतर्गत:
[१] रंगमंच के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान।
[२]रचनात्‍मक गतिविधियों, ऑडियो विज्‍युअल, संगीत, नृत्‍य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्रों में प्रशिक्षण को प्रोत्‍साहित करना।
[३]सांस्‍कृतिक विरासत पर प्रकाशन का आदान-प्रदान।
[४]पूर्व ऐतिहासिक पुरातत्‍व के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्‍कृतिक संपत्तियों और स्‍मारकों के पुनरूद्धार के क्षेत्र में प्रयोगशाला संबंधी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना।
[५] संबंधित रेडियो और टीवी संगठनों के ज़रिए दोनों पक्षों के जीवन और संस्‍कृति के विभिन्‍न पहलुओं को बताते कार्यक्रमों का आदान-प्रदान।
[६]खेल के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान और विभिन्‍न क्षेत्रों में खेल टीमों/कोचों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को ढूंढना।
[७]संस्‍कृति के विभन्‍न आयामों को दर्शाते सांस्‍कृतिक सप्‍ताह आयोजित करना।
फोटो कैप्शन
[1]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, in New Delhi on July 29, 2013.
[2]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, in New Delhi on July 29, 2013.

अखिलेश यादव जी दुर्गा नागपाल कोई वायरस नही है लिहाजा उसे आसानी से डिलीट नही कर पाओगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

आई ऐ एस अधिकारियों की एसोसिएशन का एक दुखी उत्तर प्रदेशी सदस्य

ओये झल्लेया उत्तर प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री को क्या होगया है?अच्छे खासे चलते चलते इनकी सरकार ये कैसे हिंच्कोले खाने लगती है अब देखो रेत माफिया पर लगाम कसने वाली हसाडी कर्मठ अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल [आई ऐ एस]को प्रताड़ित करने के लिए बिना कोई जाँच कराये ही सस्पेंड कर दिया और फैसला वापस लेना तो दूर बहस तक करने को तैयार नहीं हो रहे| दुर्गा नागपाल ने अपने नाम की शक्ति के अनुरूप दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ फिर+ दर्जनों गाड़ियों जब्त+15 लोगों की गिरफ्तारी का रिकार्ड बनाया अब ऐसे अधिकारी को लापरवाही बरतने के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया है| और रेत माफिया की जैसे बांछें खिल गईं। अपने खिलाफ जांच पूरी होने तक दुर्गा की शक्ति ले ली गई है
,

झल्ला

अरे सर जी दुर्गा की शक्ति कोई छीन सका है आज तक? सपाईयों ने पहली गलती करते हुए दुर्गा को कमजोर समझा और अपने रेत माफियाओं को फायदा पहुँचाने के लिए एक महिला अधिकारी को लगाया |जब इस दुर्गा ने अपनी शक्ति दिखाई और रेत माफिया से टकराने का साहस दिखाया तो बोखलाई प्रदेश सरकार ने इस साहसी महिला अफसर को सस्पेंड करके दूसरी गलती कर दी|अब अपनी गलतियों पर अड़े रह कर पीछे हटाने को तैयार नहीं हैं जाहिर है लेप टॉप में सपा सरकार की सेवाओं का सुनहरा पेज बनाया था उसे नष्ट करने के लिए दुर्गा को वायरस समझ कर उसे डिलीट करने की एक और गलती कर बैठे हैं | इसीलिए झल्ले का निशुल्क सन्देश है के अखिलेश यादव जी दुर्गा नागपाल कोई वायरस नही है लिहाजा उसे आसानी से डिलीट नही कर पाओगे

स्वाईन फ़्लू [Influenza ] से पहले मात्र पौने सात महीनों में १४ राज्यों में ६१० मौतें हुई

स्वाईन फ़्लू [Influenza ]

स्वाईन फ़्लू [Influenza ]

[नई दिल्ली]स्वाईन फ़्लू [Influenza ] से इस वर्ष के पहले मात्र पौने सात महीनों में १४ राज्यों में ६१० मौतों की पुष्ठी की गई है जबकि १६ राज्यों में इस घातक रोग के कुल ४८६८ केस दर्ज किये गए| भाजपा शासित राज्य गुजरात में १९६ मौतें हुई जबकि कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान में १६३ मृत्यु की पुष्ठी की गई है|लेबोरेटरी टेस्ट के आधार पर जारी आंकड़ों के अनुसार गुजरात राज्य में १०६१ केस दर्ज़ किये गए जिनमे से १९६ मरीजों को बचाया नही जा सका| राजस्थान में ८५२ में से ६८९ को ही बचाया जा सका है|इन दोनों राज्यों में सत्ता रूड कांग्रेस ]राजस्थान]और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा[गुजरात]की सरकार है| प्रवक्ता के अनुसार यह आंकडे २०१३ के लिए २६ जुलाई तक के हैं|अन्य राज्यों के आंकड़े निम्न हैं:
[३]राजधानी दिल्ली में १५०७ केसों में १६ मृत्यु हुई|
[४]हरियाणा में प्रतिशत के हिसाब से चिंताजनक स्थिति है यहाँ ४४८ रोगियों में से ४१ मौत का ग्रास बने |
[५]महाराष्ट्र में ४१३ में से ९० को बचाया नही जा सका|
[६] जबकि मध्यप्रदेश में अलार्मिंग सिचुएशन है यहाँ १०५ रोगियों में से ३१ को बचाया नहीं जा सका|
[७]पंजाब के आंकडें भी कोई संतोष जनक नही हैं इस समर्द्ध प्रदेश में १८३ रोगियों में से केवल १४१ को ही बचाया जा सका|
[८] उत्तर प्रदेश में ७४ में से ८ मोतें हुई हैं| [९]जे & के में २[१०] आन्ध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में में ५-५[१२][१३] कर्नाटका में ७ [१४]केरल में मात्र एक[१५]तमिल नाडू में ३[१६] मोतें हुई हैं|
उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी क्रमश २ और ३ केस डिटेक्ट किये गए |